इंडिया रिपोर्टर लाइव
मुंबई 24 फरवरी 2022। बॉलीवुड एक्टर ऋतिक रोशन अपनी लव लाइफ की वजह से लगातार चर्चा में बने हुए हैं। इन दिनों सिंगर और एक्ट्रेस सबा आजाद के साथ उनका नाम खूब जुड़ रहा है। बीते दिनों ही सबा आजाद को रोशन परिवार के साथ लंच का लुत्फ उठाते हुए देखा गया था। इस दौरान की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुई थी। इसी के बाद सोशल मीडिया पर लोगों के बीत ऋतिक और सबा की शादी की चर्चा भी होने लगी। फैन्स इनके बीच बढ़ रही नजदीकियों को देखकर अनुमान लगाने लगे कि दोनों जल्द ही शादी कर सकते हैं। लगता है कि फैन्स का यह अनुमान अब हकीकत का रूप लेने वाला है। जी हां एक मीडिया रिपोर्ट में यह बात सामने आई है कि ऋतिक रोशन अपनी नई दोस्त सबा आजाद को लेकर काफी सीरियस हैं।
शादी कर सकते हैं ऋतिक रोशन
ऋतिक रोशन से जुड़े एक सूत्र ने बॉलीवुडलाइफ को जानकारी दी है कि ऋतिक रोशन फिर से घर बसाने की सोच रहे हैं। सूत्र के मुताबिक, ‘सबा को लेकर ऋतिक काफी सीरियल हैं और वह इस रिश्ते को आगे बढ़ाना चाहते हैं। वह शादी करने की प्लानिंग कर रहे हैं। खैर अभी तक कुछ भी फैसला नहीं लिया गया है। दोनों काफी खुश हैं और एक-दूसरे को ज्यादा से ज्यादा जानने के लिए दोनों इन दिनों क्वालिटी टाइम बिता रहे हैं। ऋतिक ने हाल ही में अपने खास दोस्त फरहान अख्तर और शिबानी दांडेकर की शादी अटेंड की है और वह काफी खुश भी थे। वह चाहते हैं कि उनकी जिंदगी में भी कोई ऐसा खास रिश्ता है। और अब लग रहा है कि सबा ही उनके लिए वो खास शख्स हैं।
ऐसे शुरू हुई थी लव स्टोरी
ऋतिक रोशन और सबा आजाद के डिनर डेट की तस्वीरों के सामने आने के बाद ऐसी खबरें भी सामने आई थी कि दोनों एक डेटिंग एप के जरिए मिले थे। हाल ही में यह बात सामने आई है कि डेटिंग एप नहीं बल्कि ट्विटर के माध्यम से ऋतिक और सबा के बीच बातचीत शुरू हुई थी। दरअसल ऋतिक रोशन की एक पोस्ट पर सबा आजाद ने रिएक्ट किया था। इसके बाद डीएम (मैसेज बॉक्स) में दोनों की बातचीत शुरू हुई थी।
इन फिल्मों में दिखेंगे ऋतिक रोशन
वर्क फ्रंट की बात करें तो ऋतिक रोशन जल्द ही बिग बजट फिल्मों में नजर आने वाले हैं। इस लिस्ट में विक्रम वेधा, फाइटर और कृष 4 के नाम शामिल हैं। बात की जाए फाइटर की तो इस फिल्म के जरिए पहली बार ऋतिक और दीपिका पादुकोण पर्दे पर रोमांस करते हुए नजर आएंगे। इस फिल्म का डायरेक्शन सिद्धार्थ आनंद कर रहे हैं। वहीं विक्रम वेधा में ऋतिक रोशन के अलावा सैफ अली खान भी अहम रोल में नजर आने वाले हैं।