महिला विश्व कप में सिर्फ नौ खिलाड़ियों के साथ खेल सकेंगी टीमें, आईसीसी ने बदला नियम

Indiareporter Live
शेयर करे

इंडिया रिपोर्टर लाइव

नई दिल्ली 24 फरवरी 2022। महिला विश्व कप 2022 के लिए आईसीसी ने नियमों में बदलाव किया है। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट काउंसिल ने कहा है कि खिलाड़ियों के कोरोना संक्रमित होने पर एक टीम सिर्फ नौ खिलाड़ियों के साथ भी मैदान में उतर सकती है। आईसीसी ने नियमों में यह बदलाव इसलिए किए हैं ताकि टूर्नामेंट के दौरान खिलाड़ियों को कोरोना होने पर भी मैच न रुके और आसानी से टूर्नामेंट चलता रहे। इसके साथ ही आईसीस ने तय किया है कि किसी मैच के टाई होने पर सुपर ओवर के जरिए उसका नतीजा निकाला जाएगा। अगर सुपर ओवर भी टाई होता तो दूसरा सुपर ओवर होगा और तब तक सुपर ओवर होते रहेंगे, जब तक मैच का नतीजा नहीं आ जाता। इससे पहले अंडर-19 विश्व कप के दौरान भारत की आधी टीम कोरोना संक्रमित हो गई थी। इस स्थिति में बड़ी मुश्किल से भारत ने मैदान में अपनी टीम उतारी थी। हालांकि, इस दौरान टीम इंडिया को युगांडा और आयरलैंड जैसी टीमों के खिलाफ खेलना था। इस वजह से टीम इंडिया ने आसानी से दोनों मैच जीत लिए थे, लेकिन महिला विश्व कप में ऐसा नहीं होगा। इस स्थिति से बचने के लिए आईसीसी ने सभी टीमों के लिए नया नियम जारी किया है। महिला विश्व कप चार मार्च से तीन अप्रैल के बीच न्यूजीलैंड में खेला जाएगा। 

आईसीसी इवेंट के हेड क्रिस टेटली ने इस पर बात करते हुए कहा “कोरोना के नजरिए से हमें ज्यादा छूट देने की जरूरत है। खासकर जब तक हम इन मुश्किल हालातों में मैच खेल रहे हैं।”

ज्यादा खिलाड़ियों के साथ विश्व कप में पहुंचेंगी टीमें
क्रिस टेटली ने बताया कि इस विश्व कप में आधिकारिक तौर पर टीम में खिलाड़ियों की संख्या 15 ही है, लेकिन रिजर्व के तौर पर टीमें कई अतिरिक्त खिलाड़ियों को अपने साथ जोड़ सकती हैं। ऐसे में अगर किसी टीम में कोरोना के मामले सामने आते हैं तो रिजर्व खिलाड़ियों को टीम में शामिल किया जा सकेगा। लीग मैचों में सभी टीमें आपस में एक-एक मैच खेलेंगी और इसके बाद शुरुआती चार टीमों का फैसला किया जाएगा। 

जरूरत पड़ने पर मैचों में बदलाव होगा
अगर कोरोना के मामले बढ़ते हैं और किन्हीं दो टीमों के बीच मैच का आयोजन मुश्किल हो जाता है तो उन मैचों का आयोजन बाद में किया जाएगा। हालांकि, हर टीम से उम्मीद की जाती है कि वे पूरी तरह से लचीलापन दिखाएं। इस टूर्नामेंट में बाउंड्री की संख्या के आधार पर विजेता का फैसला नहीं होगा, जैसा कि 2019 विश्व कप में हुआ था। किसी भी मैच में जब तक नतीजा नहीं आ जाता तब तक सुपर ओवर होते रहेंगे। 

Leave a Reply

Next Post

कमर पर जमा थुलथुली चर्बी से निजात दिला सकते हैं ये 5 योगासन

शेयर करे इंडिया रिपोर्टर लाइव 24 फरवरी 2022। पेट और कमर के आसपास जमा चर्बी न सिर्फ पर्सनालिटी को खराब करके व्यक्ति का आत्मविश्वास कमजोर करती है बल्कि सेहत के लिए भी कई तरह के खतरे उत्पन्न कर सकती है। कमर पर जमा इस थुलथुली चर्बी को पिछलाने के लिए […]

You May Like

रोहित शर्मा को लेकर आई बड़ी खबर, एमसीए ने लिया बड़ा फैसला....|....यात्रा में घोड़ा-खच्चर बीमार हुए तो होंगे क्वारंटीन, कोटमा और फाटा में स्थापित किए गए सेंटर....|....'सभी याद रखें सोनिया-राहुल जमानत पर बाहर', नेशनल हेराल्ड केस में भाजपा का हमला, ममता को भी सुनाई खरी-खरी....|....नए वक्फ कानून पर सुनवाई आज; मंत्री रिजिजू बोले- भरोसा है, अदालत विधायी मामले में दखल नहीं देगी....|....'पाकिस्तान ने तालिबान पर दोहरा चरित्र अपनाया, आतंकवाद पर अपने ही जाल में फंसा', जयशंकर की खरी-खरी....|....रूस-अमेरिका में हो सकती है आर्थिक साझेदारी, व्हाइट हाउस का बड़ा एलान- युद्ध रोका तो बड़ी सौगात देंगे....|....बहराइच में भीषण हादसा: बस ने ऑटो में मारी टक्कर, एक ही परिवार के छह लोगों की मौत... आठ की हालत नाजुक....|....नासा के अधिकारी-कर्मचारियों को भी नहीं बख्श रहे ट्रंप, अब भारतीय मूल की डीईआई प्रमुख को किया बर्खास्त....|....धोनी बने सबसे उम्रदराज प्लेयर ऑफ द मैच, बतौर फील्डर बल्लेबाजों को आउट करने के मामले में भी रचा इतिहास....|....अंबेडकर जयंती के जुलूस के दौरान डीजे की आवाज को लेकर विवाद, गोलीबारी में एक की मौत