शिमला में सड़कों पर जमा भीषण कोहरा, ग्रामीण क्षेत्रों में भारी फिसलन से यातायात बंद

Indiareporter Live
शेयर करे

इंडिया रिपोर्टर लाइव

शिमला 21 जनवरी 2023। हिमाचल प्रदेश में बर्फबारी के बाद मौसम साफ हो गया है लेकिन अब दुश्वारियां शुरू हो गई हैं। शुक्रवार रात को मौसम साफ रहने के चलते शनिवार सुबह सड़कों पर भीषण कोहरा जमने से फिसलन की स्थिति बढ़ गई है। फागू-कुफरी सड़क पर भारी फिसलन है। नारकंडा और खड़ापत्थर सड़क पर भी फिसलन के कारण बस सेवा बंद है। चौपाल खिड़की सड़क अभी बहाल नहीं हो पाई है। रामपुर रिकांगपिओ के लिए वैकल्पिक मार्ग से बसों का आवागमन चल रहा है। शाम तक शिमला रामपुर वाया नारकंडा शिमला रोहड़ू वाया खड़ापत्थर बहाल होने की उम्मीद जताई जा रही।

बर्फबारी से जिले में एचआरटीसी के 187 रूट फेल, 48 बसें फंसीं
ताजा बर्फबारी के बाद शिमला जिले में बसों की आवाजाही बुरी तरह प्रभावित हुई है। शुक्रवार को राजधानी शिमला से ऊपरी क्षेत्रों के लिए बस सेवा पूरी तरह बंद रही। ऊपरी क्षेत्रों से शिमला के लिए कोई बस नहीं आ पाई। बसें न चलने से लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। शुक्रवार को एचआरटीसी के 187 रूट प्रभावित हुए जबकि 48 बसें विभिन्न रूटों पर फंस गई हैं। बर्फबारी के बाद कुफरी फागू नारकंडा-खड़ापत्थर और खिड़की में सड़कें बंद हैं। हालांकि लोक निर्माण विभाग के नेशनल हाईवे विंग ने शुक्रवार को ही सड़क बहाली का काम शुरू कर दिया था लेकिन बस सेवा बहाल नहीं हो पाई। निजी बसों का संचालन भी पूरी तरह बंद रहा। शिमला ठियोग सड़क छोटे वाहनों के लिए बहाल कर दी है। ढली मशोबरा सड़क पर भी शुक्रवार को फिसलन के कारण दिनभर यातायात प्रभावित रहा, इस रूट पर बसें देरी से रवाना हुई।

एचआरटीसी के मंडलीय प्रबंधक शिमला विनोद ठाकुर ने बताया कि शुक्रवार को बर्फबारी के बाद ऊपरी शिमला के रूटों पर बसें रवाना नहीं की जा सकीं। हालांकि रामपुर और रिकांगपिओ के लिए कुछ बसें वाया बसंतपुर भेजी गई हैं। शनिवार को सड़क की स्थिति पर बसों का संचालन निर्भर करेगा। प्रभावित रूटों में छह रूट नाहन डिपो के भी शामिल हैं। वहीं जिले में बर्फबारी के चलते बंद हुई सड़कों को बहाल करवाने के लिए उपायुक्त शिमला आदित्य नेगी शुक्रवार को खुद फील्ड में उतरे। टीम के साथ सुबह ही ठियोग-शिमला मार्ग बहाल करवाने के लिए फागू पहुंच गए। अचानक उपायुक्त को मौके पर देखकर यहां काम में लगे कर्मचारी और अधिकारी भी हैरान रह गए। डीसी ने यहां सड़क बहाली के काम का जायजा लिया और अधिकारियों को निर्देश जारी किए।

उपायुक्त ने सड़क से बर्फ हटाने के साथ फिसलन रोकने के लिए इस पर रेत बिछाने का काम भी करने को कहा। शिमला पहुंचकर उपायुक्त ने शहर के जाखू, बैनमोर, लक्कड़ बाजार क्षेत्र में बर्फ हटाने के कार्यों की रिपोर्ट ली। नगर निगम और लोक निर्माण विभाग को बर्फबारी की स्थिति में अस्पतालों मार्गों को प्रमुखता से खोलने के निर्देश दिए हैं। शिमला शहर में जाखू की पहाड़ी पर हल्की बर्फबारी हुई है। सैलानियों ने जाखू जाकर बर्फ के बीच मस्ती भी की। 

सड़कों को खोलने का काम शुरू : डीसी
डीसी आदित्य नेगी ने बताया कि बर्फबारी के चलते बाधित हुई सड़कों को खोलने का काम सुबह ही शुरू कर दिया था। बताया कि उन्होंने सुबह खुद 8:30 बजे फागू जाकर राहत कार्य का जायजा लिया। दोपहर बाद तक करीब सभी रास्ते और कुछ सड़कें बहाल कर दी थीं। हालांकि, दिन के समय रुक-रुक कर बर्फबारी होने से परेशानी जरूर आई है। उपायुक्त ने कहा कि लोगों को सड़कें बंद होने से परेशानी न आए, इसके लिए मशीनरी और मजदूर तैनात किए हैं।

बर्फबारी से चौपाल-शिमला मार्ग वाहनों के लिए फिर बंद
चौपाल में हिमपात होने से चौपाल-शिमला मुख्य मार्ग के साथ-साथ कई संपर्क मार्ग बंद हो गए हैं। बर्फबारी के कारण चौपाल-शिमला मार्ग पर यातायात ठप है और इस मार्ग पर वाहन फंस रहे हैं। चौपाल क्षेत्र में संपर्क मार्ग खिड़की-मड़ोग, पुजारली-माटल, सरांह, चौपाल-झिन्ना, झोखड सहित एक दर्जन संपर्क सड़कों पर यातायात ठप है और जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। सभी लोग भारी बर्फबारी होने के कारण अपने घरों में दुबक गए हैं और सड़क पर कोई चहल-पहल नजर नहीं है। लोक निर्माण विभाग के कर्मचारी सड़कों खोलने में जुट गए है। एसडीएम चौपाल चेत सिंह ने कहा कि यातायात सामान्य बनाने के लिए जेसीबी, डोजर, टिपर और पर्याप्त मात्रा में मजदूरों की तैनाती की गई है । सभी मार्गों को खोलने का कार्य शुरू कर दिया गया है, उन्होंने आम जनता को एडवाइजरी जारी की है कि बेवजह कोई भी वाहन न चलाएं।

Leave a Reply

Next Post

अमेरिका ने वैगनर पीएमसी को आपराधिक संगठन करार दिया, अगले हफ्ते होंगी पाबंदियों की घोषणा

शेयर करे इंडिया रिपोर्टर लाइव वांशिगटन 21 जनवरी 2023। अमेरिका ने शुक्रवार को वैगनर पीएमसी के खिलाफ बड़ा कदम उठाते हुए इसे पारंपरिक आपराधिक संगठन करार दिया है। व्हाइट हाउस के प्रवक्ता जॉन किर्बी ने ब्रीफिंग में कहा कि येवगेनी प्रिगोझिन की सैन्य कंपनी के खिलाफ अतिरिक्त प्रतिबंध लगाए जाएंगे, जिसकी […]

You May Like

बांग्लादेश की शेख हसीना को प्रत्यर्पित करने की मांग पर भारत ने दिखाया कड़ा रुख....|....ईडी ने दाऊद इब्राहिम के भाई इकबाल कास्कर पर की बड़ी कार्रवाई, जब्त किया ठाणे का फ्लैट....|....केंद्रीय गृहमंत्री बोले- सुरक्षा ढांचे को मजबूत करे आईबी, भविष्य की चुनौतियों के लिए तैयार रहे....|....इस बार गणतंत्र नहीं, वीर बाल दिवस पर मिलेगा बहादुर बच्चों को पुरस्कार; राष्ट्रपति करेंगी सम्मानित....|....वक्फ संशोधन विधेयक को लेकर राज्यों से सुझाव लेगी संयुक्त संसदीय समिति, 26-27 दिसंबर को होगी अहम बैठक....|....संभल, वाराणसी के बाद जौनपुर में मंदिर विवाद, शाही पुल की दीवार के अंदर मां काली की मूर्ति होने का दावा....|....सीएम आतिशी के सामने होंगी अलका!... 28 सीटों पर बनी बात; आज आ सकती है कांग्रेस की दूसरी लिस्ट....|....विष्णु के सुशासन में महिलाओं को मिल रहा सम्मानः विधायक अमर अग्रवाल ....|....तेलुगु फिल्म से डेब्यू करेंगी आयरा बंसल ....|....देश के 45 शहरों में रोज़गार मेला, पीएम मोदी 71000 युवाओं को देंगे नियुक्ति पत्र