इंडिया रिपोर्टर लाइव
मुंबई 18 अक्टूबर 2023। फिल्ममेकर करण जौहर के निर्देशन में बनी फिल्म ‘कुछ कुछ होता है’ को 25 साल पूरे हो गए हैं। यह फिल्म 16 अक्तूबर, 1998 में सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। फिल्म में शाहरुख खान, काजोल और रानी मुखर्जी नजर आई थीं। फिल्म में इनके लव ट्रायंगल को दर्शकों ने काफी पसंद किया था। इस फिल्म की स्क्रिनिंग पर शाहरुख भी शामिल हुए थे और इस दौरान अभिनेता से उनके अगले लव बेस्ड फिल्म के बारे में पूछा गया ,जिसके बाद अभिनेता ने अपने उत्तर से फैंस को निराश कर दिया है।
किंग खान अब नहीं करेंगे रोमांटिक फिल्में
करण जौहर ने स्टार कास्ट एसआरके और रानी मुखर्जी के साथ फिल्म की विशेष स्क्रीनिंग में भाग लिया। शाह को Y+ सुरक्षा के साथ कार्यक्रम में पहुंचते देखा गया। पिछले सप्ताह मेगास्टार को मिली गुमनाम मौत की धमकियों के बाद यह मामला सामने आया है। इसके बाद ही शाहरुख पूरी सुरक्षा के साथ घूमते नजर आ रहे हैं।
शाहरुख ने कहा कि नए बच्चों को करनी चाहिए रोमांटिक फिल्मेंइस स्क्रीनिंग के दौरान किंग खान से पूछा गया कि क्या अब वह लव स्टोरी बेस्ड फिल्में और करना चाहते हैं। तो इसपर अभिनेता ने कहा, “मैंने हमेशा कहा है कि करण जौहर, आदित्य चोपड़ा, यश चोपड़ा और यश जौहर हैं, जिनकी वजह से मैं स्टार बना हूं। मैं हमेशा उनका आभारी रहूंगा, लेकिन अब मुझे नहीं पता कि मैं लव स्टोरी करूंगी या नहीं। अब जवान बच्चों को करने दो यार। अगर यश चोपड़ा , यश जौहर फिर उनके बेटे करण जौहर और आदित्य चोपड़ा मेरे दोस्त नहीं होते तो मैं आज जितना स्टार हूं उसका आधा भी नहीं होता।
प्रभास की सालार के साथ होगा क्लैश
किंग खान के वर्क फ्रंट की बात करें तो बता दें कि अप्रैल 2022 में, किंग खान और हिरानी ने एक अनोखे प्रोमो वीडियो के साथ ‘डंकी’ में अपने पहले सहयोग की घोषणा की। डंकी के साथ-साथ प्रभास की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘सालार’ भी रिलीज हो रही है। ऐसे में 22 दिसंबर को अब तक का सबसे बड़ा बॉक्स ऑफिस क्लैश देखने को मिलेगा।