सोनिया गांधी बोली- लाखों प्रवासी मजदूरों के घर वापसी के लिए कांग्रेस देगी रेल किराया

शेयर करे

राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस इंटक के राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वामीनाथ जायसवाल ने सोनिया गांधी, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी का किया आभार

इंडिया रिपोर्टर लाइव

नई दिल्ली । राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस इंटक ने किया अपने राष्ट्रीय नेता श्रीमती सोनिया गांधी का आभार वही मोदी सरकार पर किया सवाल । स्वामीनाथ जयसवाल।। सोनिया गांधी राष्ट्रीय अध्यक्ष कांग्रेस कमेटी ने श्रमिकों का सूझ लेते हुए श्रमिक कामगार देश की रीढ़ की हड्डी है। उनकी मेहनत और कुर्बानी राष्ट्र के निर्माण के नीव है। सिर्फ 4 घंटे नोटिस का बाद लॉक डाउन करने के कारण लाखों श्रमिक और कामगार घर वापस लौटने से वंचित हो गए 1947 के बंटवारे के बाद देश पहली बार या दिल दहलाने वाला मंजर देखा कि हजारों श्रमिक और कामगार सैकड़ों किलोमीटर पैदल चलकर घर वापसी के लिए मजबूर हो गए ना राशन, ना पैसा, ना दवाई , न साधन पर केवल अपने परिवार के पास वापस गांव पहुंचने के लगन उनकी व्यथा सोचकर ही हर मन कांपा फिर उनके दृह निश्चित और संकल्प को भारतीय ने सराहा है राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस इंटक के राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वामी नाथ जायसवाल अपने राष्ट्रीय नेता के विचारों को सराहना करते हुए ठोस निर्णय हमारी नेता श्रीमती सोनिया गांधी द्वारा लिया गया सभी प्रदेश अध्यक्षों को निर्देश दिया गया कि हमारे देश के श्रमिक मजदूर प्रवासी मजदूर देश के ऋण का हड्डी हैं उनको ताकत देने के लिए आई हुई कोरोनावायरस विपदा में उनको जाने के लिए उनके पास पैसा ना होने के कारण वह अपने घर
तक पहुंचते में परेशान ना हो इसलिए सभी हमारे प्रदेश के कांग्रेस के अध्यक्ष कांग्रेस पार्टी के सभी संबंधित कार्यकर्ता उनको किराया देकर उनके घर तक पहुंचाने का काम करेंगे श्रमिक कामगार राष्ट्र निर्माण के दूत हैं। जब हम विदेशों में फंसे भारतीयों को अपना कर्तव्य समझकर हवाई जहाज से निशुल्क वापस ले आ सकते हैं जब हम गुजरात के केवल एक कार्यक्रम में सरकारी खजाने से 100 करोड़ ट्रांसपोर्ट व भोजन इत्यादि पर खर्च कर सकते हैं जब रेल मंत्रालय प्रधानमंत्री को करोना वायरस फंड में 131 करोड़ दे सकता है ।तो फिर तरक्की के इस ध्वजा वाहक को आपदा की इस घड़ी में निशुल्क रेल यात्रा क्यों नहीं दे सकती सवाल यहां पैदा होता है ।और प्रधानमंत्री से श्रमिक मजदूर नेता और सारे देश का जनता सवाल करना चाहता है जब आप देश में आई कोरोना वायरस से लड़ने के लिए विश्व बैंक से एक मिलियन डोवलर यानि ₹75000 हजार अरब रूपए भारत के लिए कोरोना वायरस से लड़ने के नाम पर डब्ल्यूएचओ के ने अनुशंसा पर विश्व बैंक से कर्जा लिए 29 मार्च को यह सैंक्शन किया गया 2 अप्रैल को भारत सरकार के खाते में 75000 अरब एक मिलियन डालर कर्जा मिल गया ।ताकि देश में लड़ रहे हैं लोग डॉन से सभी भारतीयों और श्रमिकों मजदूरों को बचाया जा सके ये कर्जा वापस भी देना है। वही भारत सरकार रेल मंत्रालय श्रमिक मजदूरों से रेल किराया वसूलने का काम कर रहा हैं भारत सरकार से हम पूछना चाहते हैं। कि आप मजदूरों श्रमिकों के नाम पर देश के सभी पूंजीपतियों से पीएम केयर फंड में पैसा जमा करा रहे हैं ।आपके ही नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने कहा कि पीएम केयर फंड से क्यों ना सारे देश में फंसे श्रमिक और मजदूरों को पैसा दिया जाए रेल किराया दिया जाए उस पर आपको सोचना चाहिए जब भारत के पूर्व गवर्नर श्री डॉक्टर रघु राजन जी अर्थशास्त्री ने बताया कि हम देश के 10 करोड़ श्रमिक मजदूर को अगर 68 हजार करोड़ रूपया अनुदान सरकार दे दे तो उनकी व्यवस्था सुदृढ़ और मजबूत हो जाएगी तो भारत सरकार को इस विषय पर ठोस निर्णय लेना होगा यह हमारे सारे श्रमिक संस्थान सारे श्रमिक नेताओं का मांग है और देश के हर कांग्रेश हर देशवासियों का आपसे डिमांड है। आई विपदा के रूप में कोरोना वायरस से लड़ने के लिए प्रधानमंत्री जब पहले से प्रधानमंत्री राहत कोष था फिर क्या जरूरत पड़ी पीएम केयर फंड बनाने की और देश को इसका जवाब चाहिए ।इसका ऑडिट रिपोर्ट भी होना चाहिए कितने उद्योगपति आपको देश को बचाने के लिए corona से लड़ने के लिए अपना सहयोग दिए और उसमें से आप कितने लोगों श्रमिक और मजदूरों के लिए खर्चा की अभी राजनीति का समय नहीं है । कि राजनीति कर रहे हैं ।लेकिन आप ही के पार्टी आप ही के लोगों द्वारा माननीय प्रधानमंत्री जी बार -बार कहा गया कि 70 साल में कांग्रेस और यूपीए सरकार ने क्या किया जो किया आपके सामने स्पष्ट है। कांग्रेस का किया गया एम्स आईआईआईटी ,और आई आई एम ,देश में जितना सुविधा जो आज ब्लड टेस्टिंग से लेकर लेकर दवाई बनाने का लेब्रॉटी है भारत सरकार का पूर्व का किया गया सरकारों का काम है ।जो आज हमारे मुसीबत में काम आ रहा है। हम सिर्फ पैखाना बनाकर बिना पानी का लोगों को परोस ते तो आज हम इस कोरोना वायरस जैसे महामारी के जंग से कैसे लड़ सकते आप भली-भांति जानते है। देश का जनता भी जानता है ।इस सवाल उठाने का घड़ी नहीं है। लेकिन इस मुसीबत की घड़ी में भी आपको बार-बार कहा गया कि 13,600 लोग आपत्ति करने के बावजूद भी 20 हजार करोड़ के सेंट्रल वेस्टा प्रोजेक्ट को आप द्वारा मंजूरी दे दी गई हरी झंडी दिखाई गई अभी इस मुसीबत में लड़ने के लिए हमें बहुत धन की जरूरत है । ए काम बाद में भी कर लिया जाता इसी कई प्रश्नों के सवाल के साथ राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस इंटक सदा आपका ध्यान आकर्षण कराते हुए देश में आई हुई विपदा से लड़ने के लिए सारे विपक्ष आपका सहयोग करते आ रहा है ।आपका भी हक बनता है कि विपक्ष की बातों को ध्यान रखते हुए आप गरीब श्रमिक सबके लिए एक भाव में सोचें पूंजीपतियों और बड़े लोगों को हवाई जहाज से लाने का काम करते हैं। और एक बात कच्चे तेलों में भारी गिरावट के बाद हमारे देश में पेट्रोल डीजल की कीमत अभी तक काम क्यों नहीं हुआ भारत की जनता का राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस इंटक सदा उनकी आवाज बन कर आपसे प्रश्न करते रहेंगे ।

Leave a Reply

Next Post

प्रशासन की दावों की खुली पोल, मदद की राह तकता आदिवासी परिवार

शेयर करेरतनपुर 05 मई 2020 । बीपीएल जनगणना 2011 सर्वे सूची में नाम नहीं होने से शासन की योजनाओं से वंचित होकर अभिशाप का दंश झेलने आज आदिवासी परिवार मजबूर है।आर्थिक स्थिति के साथ शारीरिक रूप से कमजोर होने से परिवार की हालत ऐसी कि गरीबी को भी रोना आ […]

You May Like

महबूबा ने भाजपा पर साधा निशाना: कहा- 'कब्रें खोदना बंद करें; मुगलों के वंशज हम में नहीं रजवाड़ों में मिलेंगे'....|....'दुनिया की शीर्ष सैन्य शक्ति बनेगा भारत', राजनाथ बोले- 2029 तक तीन लाख करोड़ के रक्षा उत्पादन का लक्ष्य....|....भारत में स्थापित होगा इंटरनेशनल बिग कैट अलायंस का मुख्यालय, सरकार खर्च करेगी 150 करोड़ रुपये....|....लगातार मजबूत हो रहा भारत का रक्षा क्षेत्र, वार्षिक उत्पादन 1.75 लाख करोड़ पहुंचने की संभावना....|....पंचायत चुनाव के उम्मीदवारों को धमकाने के आरोपों पर CM सरमा का जवाब, कहा- कांग्रेस ने असम को बदनाम किया....|....संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में विस्तार की वकालत, IGN अध्यक्ष बोले- भारत सीट का प्रमुख दावेदार....|....चेन्नई लायंस ने इंडियनऑयल अल्टीमेट टेबल टेनिस नीलामी में चीनी पैडलर फैन सिकी को सबसे अधिक कीमत पर खरीदा....|....26 सितंबर को हॉरर ज़ोन में ले जाने के लिए तैयार है ‘हॉन्टेड 3डी: घोस्ट्स ऑफ द पास्ट'....|....अमृता फडणवीस ने नवीन चंद्र कुलकर्णी के मसलहेडॉन हेल्थ एंड वेलनेस स्टूडियो का उद्घाटन किया....|....बिहार चुनाव से पहले कांग्रेस ने मारी पलटी! RJD के आगे झुकी, सीटों की बड़ी डील तय