ट्रंप का समर्थन कर रहे तीन भारतीय-अमेरिकी नेताओं का हैरिस पर हमला, कहा- उन्हें विदेश नीति का अनुभव नहीं

Indiareporter Live
शेयर करे

इंडिया रिपोर्टर लाइव

वांशिगटन 22 अक्टूबर 2024। अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव को लेकर सियासी गलियारों में हलचल मची हुई है। अब चुनाव होने में एक महीने से भी कम का समय रह गया है। डेमोक्रेटिक की ओर से कमला हैरिस और रिपब्लिकन ने डोनाल्ड ट्रंप को चुनावी मैदान में उतारा है। दोनों ही जीत के लिए अपनी पुरजोर ताकत लगा रहे हैं। अब उपराष्ट्रपति रिपब्लिकन के तीन भारतीय-अमेरिकी नेताओं के निशाने पर आ गई हैं। उन्होंने आव्रजन एवं विदेश नीतियों में कथित रूप से खामियों को लेकर हैरिस की आलोचना की। सोशल मीडिया पर विज्ञापन के रूप में चलाए जा रहे लुइसियाना के पूर्व गवर्नर बॉबी जिंदल ने एक वीडियो में दावा किया कि हैरिस की दवाओं से जुड़ी योजना 1.2 करोड़ अवैध प्रवासियों को ‘गोल्ड प्लेटेड’ स्वास्थ्य सेवा देगी। इससे अमेरिका में बड़ी संख्या में अवैध प्रवासी आएंगे। अपने परिवारों और दोस्तों को झूठ के झांसे में नहीं फंसने दें।

बता दें, जिंदल का यह वीडियो राजनीतिक मामलों पर कार्रवाई करने वाली समिति अमेरिका फर्स्ट पॉलिसी इंस्टीट्यूट की ओर से जारी किया गया है। 53 साल के जिंदल साल 2008 से 2016 तक लुइसियाना के गवर्नर रहे। 2016 में उन्होंने रिपब्लिकन की ओर से राष्ट्रपति चुनाव में अपनी किस्मत आजमाई थी। शुरुआत में ट्रंप के प्रचार अभियान में कम भागीदारी करने और दूसरी तरफ रहने के बाद जिंदल अब पूर्व राष्ट्रपति की नीतियों का समर्थन करने के लिए फिर से सक्रिय हो गए हैं।

इन लोगों ने भी बोला हमला
जिंदल के अलावा दक्षिण कैरोलिना की पूर्व गवर्नर निक्की हेली और उद्योगपति से नेता बने विवेक रामास्वामी भी राष्ट्रपति पद के लिए चुनाव मैदान में उतरे थे। हालांकि अब तीनों ही ट्रंप का समर्थन किया है। रामास्वामी ट्रंप के करीबी विश्वासपात्र के तौर पर उभरे हैं और उनके पक्ष में प्रचार कर रहे हैं। 

ट्रंप को चुनाव जीतते देखना चाहती हूं: हेली
हेली ने सोमवार को कहा, ‘जब मैं मुद्दों और दोनों उम्मीदवारों के बीच मतभेदों को देखती हूं तो इसमें कोई सवाल ही नहीं उठता कि मैं डोनाल्ड ट्रंप को यह चुनाव जीतते देखना चाहती हूं। हम कमला हैरिस और टिम वाल्ज को नहीं जीता सकते। आपको बस इतना करना है कि कमला हैरिस ने अबतक क्या कहा है। वह नहीं सोचती कि अवैध अप्रवासी गलत हैं। वह सोचती हैं कि हमें उन्हें मुफ्त शिक्षा, रहने के लिए मुफ्त जगह, मुफ्त स्वास्थ्य सेवा देनी चाहिए।’

‘उनके पास विदेश नीति का अनुभव नहीं’
उन्होंने दावा किया, ‘हैरिस और उनके साथी वाल्ज के पास विदेश नीति का अनुभव नहीं है। उनके पास जो अनुभव है वह ईरान समझौते का विस्तार करना और अमेरिका को मौत की नींद सुला देने वाले आतंकवादी संगठन को और अधिक धन देना है। वहां बहुत सारे मतभेद हैं। हमें यह उम्मीद करनी चाहिए कि डोनाल्ड ट्रंप इस चुनाव में जीत हासिल करें।’ इससे पहले उन्होंने यह भी कहा था कि मौजूदा राष्ट्रपति चुनाव इस सदी का सबसे टक्कर वाला चुनाव बनने जा रहा है।

क्या बोले रामास्वामी?
हालांकि इन तीन भारतीय-अमेरिकी नेताओं में रामास्वामी हैरिस के सबसे कड़े आलोचक के तौर पर उभरे हैं। वह पूरे देश में ट्रंप के पक्ष में प्रचार कर रहे हैं, खासकर जिन राज्यों में सबसे टक्कर वाला मुकाबला है। पिछले हफ्ते उन्होंने पेंसिल्वेनिया में एक अभियान रैली की थी, जिसमें सैकड़ों लोग जमा हुए थे। एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा, ‘उम्मीदवार कमला हैरिस को लेकर ज्यादा चिंतित होने की जरूरत नहीं है। वह एक कट्टरपंथी उदारवादी हैं, जो नतीजे नहीं दे सकतीं और चुनाव प्रचार के दौरान झूठ बोलने के अलावा कुछ नहीं करतीं।’

Leave a Reply

Next Post

आंध्र प्रदेश में बस और ऑटोरिक्शा की भीषण टक्कर, पांच लोगों की मौत और दो घायल

शेयर करे इंडिया रिपोर्टर लाइव अन्नामय्या 22 अक्टूबर 2024। अन्नामय्या जिले के कलाकड़ा गांव में एक निजी बस और ऑटोरिक्शा की भीषण टक्कर हो गई। इसके चलते पांच लोगों की मौत हो गई और दो अन्य लोग घायल हो गए। दुर्घटना सोमवार रात करीब साढ़े नौ बजे की है। रायचोटी के […]

You May Like

 खत्म हुआ सीमा विवाद, पीछे हटेगी चीनी सेना, ड्रैगन ने ‘पेट्रोलिंग समझौते’ को दिखाई हरी झंडी....|....घाटी में नए आतंकी संगठन का सफाया: काउंटर-इंटेलिजेंस की बड़ी कार्रवाई, श्रीनगर-गंदेरबल समेत सात जगहों पर रेड....|....भारत-सिंगापुर रक्षा मंत्रियों की छठी बैठक शुरू; राजनाथ सिंह बोले- दिनोंदिन बढ़ रहा रक्षा सहयोग....|....विजया रहाटकर ने राष्ट्रीय महिला आयोग के अध्यक्ष का कार्यभार संभाला, कहा- हमारी कोशिश दिखती नहीं, लेकिन.......|....चक्रवाती तूफान दाना को लेकर अलर्ट, ओडिशा-बंगाल में मचा सकता है तबाही, स्कूल-कॉलेज बंद रखने का आदेश....|....आंध्र प्रदेश में बस और ऑटोरिक्शा की भीषण टक्कर, पांच लोगों की मौत और दो घायल....|....ट्रंप का समर्थन कर रहे तीन भारतीय-अमेरिकी नेताओं का हैरिस पर हमला, कहा- उन्हें विदेश नीति का अनुभव नहीं....|....एफकॉन्स इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड का इनिशियल पब्लिक ऑफर 25 अक्टूबर को खुलेगा....|....मुंबई में कैरेटलेन की एक और बड़ी उपलब्धि....|....सचिन कुंभार ने होस्ट किया प्राइम वीडियो के भव्य शो 'सिटाडेल : हनी बनी' का ट्रेलर