राहुल गांधी टाटा नगर में भाजपा पर बरसे, कहा- हम नफरत को मोहब्बत से हराकर दिखाएंगे

Indiareporter Live
शेयर करे

इंडिया रिपोर्टर लाइव

जमशेदपुर 10 नवंबर 2024। झारखंड के जमशेदपुर में कांग्रेस की चुनावी रैली को संबोधित करने पहुंचे कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने केंद्र सरकार से तीखे सवाल पूछे। उन्होंने जनसभा में मौजूद लोगों से पूछा, ‘पीएम मोदी ने आपके बच्चों का कितना कर्ज माफ किया?’ कांग्रेस नेता और लोकसभा में विपक्ष के नेता ने खुद इसका जवाब भी दिया। उन्होंने कहा, सरकार ने एक भी रुपया माफ नहीं किया। उन्होंने अरबपति कारोबारियों- अडानी और अंबानी का नाम लेकर कहा कि केंद्र सरकार ने इन जैसे 25 लोगों का 16 लाख करोड़ रुपये का कर्ज माफ किया।

संविधान की रक्षा करती रहेगी कांग्रेस
कांग्रेस सांसद ने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भारतीय जनता पार्टी और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (BJP-RSS) के लोग संविधान को खत्म करना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी उनके मंसूबे कामयाब नहीं होने देगी। बकौल राहुल गांधी, ‘हम संविधान की रक्षा करते रहेंगे, उन्हें संविधान को छूने तक नहीं देंगे।’

नफरत को सिर्फ मोहब्बत से मिटाया जा सकता है
जमशेदपुर की जनसभा में राहुल ने भाजपा पर नफरत फैलाने के आरोप भी लगाए। उन्होंने कहा, ‘नफरत को नफरत से नहीं मिटाया जा सकता है। नफरत को सिर्फ मोहब्बत से मिटाया जा सकता है। हम नफरत को मोहब्बत से हराकर दिखाएंगे।

इंडिया ब्लॉक की सरकार झारखंड की महिलाओं को हर महीने 2500 रुपये देगी
उन्होंने मतदाताओं को लुभाने का प्रयास किया और कहा कांग्रेस नीत विपक्षी गठबंधन- INDIA ने तय किया है कि जितना पैसा इन लोगों ने अरबपतियों को दिया है, उतना पैसा हम आपके बैंक खाते में डालेंगे। राहुल गांधी ने कहा कि चुनाव जीतने के बाद, इंडिया ब्लॉक की सरकार झारखंड की महिलाओं के बैंक खाते में हर महीने 2500 रुपये डालेगी। उन्होंने अपने लोकप्रिय अंदाज में कहा, ‘1 जनवरी, फरवरी, मार्च, अप्रैल, मई, जून, जुलाई, अगस्त और सितंबर को आपके बैंक खाते में 2500 रुपये आएंगे ‘खटा-खट, खटा-खट।

झारखंड सरकार 15 लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज कराएगी
राहुल गांधी ने घोषणा पत्र के वादे भी दोहराए। उन्होंने कहा कि हर व्यक्ति को हर महीने 7 किलो राशन मिलेगा। गैस सिलेंडर की कीमत 450 रुपये होगी। बकौल राहुल गांधी, ‘झारखंड में जो भी बीमार पड़ेगा, उसके लिए हम नई स्वास्थ्य बीमा योजना ला रहे हैं… अगर आपको कोई ऑपरेशन करवाना है… तो सबसे गरीब व्यक्ति भी अस्पताल जा सकेगा। हमारी सरकार बनने पर झारखंड सरकार पात्र लोगों को 15 लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज भी कराएगी।

‘कांग्रेस का मकसद हिंदुस्तान को जोड़ना’
राहुल गांधी ने कहा, ‘हमने कन्याकुमारी से कश्मीर तक ‘भारत जोड़ो यात्रा’ की, जिसका मकसद हिंदुस्तान को जोड़ना था। जबकि नरेंद्र मोदी, RSS-BJP के लोग हिंदुस्तान को बांटते हैं। एक धर्म को दूसरे धर्म से, एक भाषा को दूसरे भाषा से लड़ाते हैं। हम अंग्रेजो से लड़े, देश को संविधान दिया ताकि जनता की रक्षा हो सके। मेरा आपको संदेश है: देश की जनता, कांग्रेस पार्टी और INDIA गठबंधन संविधान की रक्षा करता रहेगा।

Leave a Reply

Next Post

'मोदी सरकार के पिछले 10 साल के कार्यकाल में निजी निवेश का ‘डबल इंजन’ पटरी से उतरा', कांग्रेस का बड़ा दावा

शेयर करे इंडिया रिपोर्टर लाइव नई दिल्ली 10 नवंबर 2024। कांग्रेस ने एक बार फिर मोदी सरकार पर हमला बोला। मुख्य विपक्षी दल ने रविवार को दावा किया कि भारत लगातार आय में स्थिरता के कारण ‘मांग संकट’ का सामना कर रहा है। साथ ही कहा कि संप्रग सरकार के दौरान लगातार […]

You May Like

क्रिसमस पर हंगामा मचाने के लिए तैयार है कर्मा ब्रो प्रोडक्शन की फ़िल्म "राजू जेम्स बॉन्ड" ....|....सरकार को किसानों की कोई चिंता नहीं, उसे सत्ता से हटा देना चाहिए : शरद पवार....|....इसरो लॉन्च करेगा दुनिया का सबसे ताकतवर 'रक्षक' सैटेलाइट NISAR....|....न्यायमूर्ति संजीव खन्ना बने भारत के 51वें मुख्य न्यायधीश, डीवाई चंद्रचूड़ की ली जगह....|....जयशंकर की पाकिस्तान यात्रा ने जगाई उम्मीदें, क्या भारत-पाकिस्तान के बीच शुरू होगा व्यपार ?....|....प्‍याज की कीमत में लगी 'आग'...आम जनता के लिए खरीददारी करना मुश्किल....|....महिला चैम्पियंस ट्रॉफी का आगाज, पहला मैच जापान-कोरिया के बीच; भारत का मलेशिया से मुकाबला....|....विराट को लेकर पोंटिंग के बयान पर भड़के कोच गंभीर, बोला- रिकी का भारतीय क्रिकेट से क्या लेना देना?....|....'हमारे पूर्वज अंग्रेजों से लड़े थे, लेकिन आपके...', वोट जिहाद के बयान पर फडणवीस पर गरजे ओवैसी....|....कबाड़ बेचकर सरकार ने कमाए करोड़ों रुपये, पीएम मोदी बोले- सामूहिक प्रयास दिला सकते हैं स्थायी परिणाम