नौसेना के दो दिवसीय ‘सी विजिल-2024’ की तैयारियां पूरीं, आज होगा आगाज; परखेंगे अपनी ताकत

Indiareporter Live
शेयर करे

इंडिया रिपोर्टर लाइव

नई दिल्ली 20 नवंबर 2024। भारतीय नौसेना ने ‘सी विजिल-2024’ के चौथे संस्करण की तैयारियां पूरी कर ली है। दो दिवसीय आयोजन का आज आगाज होगा। भारतीय नौसेना अपनी समुद्री सुरक्षा क्षमता को परखने के लिए 20 और 21 नवंबर को पूरे देश में राष्ट्रीय स्तर का तटीय रक्षा अभ्यास करने जा रही है। नौसेना के अधिकारियों ने बताया कि राष्ट्रव्यापी इस अभ्यास के हिस्से के रूप में बंगाल में नौसेना के प्रभारी अधिकारी (एनओआइसी) की देखरेख में कोलकाता और बंगाल तट पर भी यह अभ्यास आयोजित किया जाएगा। 

कोलकाता में नौसेना के प्रमुख बेस आईएनएस नेताजी सुभाष में पत्रकारों से बातचीत में बंगाल में नौसेना के प्रभारी अधिकारी कमोडोर अजय यादव ने बताया कि पूरा अभ्यास नौसेना स्टेशन कोलकाता में संयुक्त समन्वय केंद्र (जेसीसी) से संचालित किया जाएगा। इसमें सभी हितधारकों के प्रतिनिधि बेहतर समन्वय और तालमेल के लिए मिलकर काम करेंगे। 

16 केंद्रीय और राज्य एजेंसियां लेंगी भाग

उन्होंने बताया कि यह अभ्यास भारतीय नौसेना द्वारा तटरक्षक बल, बंगाल पुलिस, राज्य मत्स्य विभाग, नौवहन, बंदरगाह और जलमार्ग विभाग, सेना व वायुसेना, सीआईएसएफ, बीएसएफ, सीमा शुल्क, खुफिया ब्यूरो सहित 16 केंद्रीय और राज्य एजेंसियों की भागीदारी और समर्थन से आयोजित किया जाएगा। एनसीसी भी पहली बार इस अभ्यास में भाग ले रही है।

26/11 मुंबई आतंकवादी हमले के बाद 2019 में शुरू हुआ अभ्यास

यादव ने बताया कि 26/11 मुंबई आतंकवादी हमले के बाद 2019 में शुरू हुए इस द्विवार्षिक अभ्यास का उद्देश्य समुद्र से उत्पन्न होने वाले खतरों के खिलाफ भारतीय तटरेखा पर तटीय रक्षा प्रतिक्रिया की प्रभावशीलता को परखना है। अभ्यास तटीय परिसंपत्तियों जैसे बंदरगाहों, तेल रिग, केबल लैंडिंग प्वाइंट और तटीय आबादी की सुरक्षा सहित महत्वपूर्ण तटीय बुनियादी ढांचे की सुरक्षा को मजबूत करने पर केंद्रित होगा।

एनसीसी और भारत स्काउट्स एंड गाइड्स के छात्रों को दी गई जानकारी

उन्होंने कहा कि भारतीय नौसेना, भारतीय तटरक्षक और अन्य एजेंसियों के कई जहाज और विमान अभ्यास में भाग लेंगे। अभ्यास के प्रारंभिक चरण के दौरान एनओआईसी, बंगाल द्वारा प्रारंभिक और मुख्य योजना सम्मेलन सहित विभिन्न समन्वय बैठकें की गईं, जिनमें विभिन्न एजेंसियों व हितधारकों ने तालमेल बढ़ाने और संपूर्ण तटीय सुरक्षा के लिए भाग लिया। एनसीसी और भारत स्काउट्स एंड गाइड्स के छात्रों को बंगाल में नौसेना की संपत्तियों के बारे में व्यापक जानकारी दी गई।

राष्ट्र के समग्र समुद्री रक्षा ढांचे को बढ़ाने का अवसर देता है अभ्यास

यादव ने कहा कि यह अभ्यास सभी समुद्री सुरक्षा एजेंसियों की वर्तमान तैयारियों का आकलन करने, उनकी ताकत और कमजोरियों की पहचान करने और राष्ट्र के समग्र समुद्री रक्षा ढांचे को बढ़ाने का एक महत्वपूर्ण अवसर प्रदान करता है।

Leave a Reply

Next Post

राज्यपाल बोस ने बंगाल की कानून व्यवस्था पर की टिप्पणी, कहा- रिपोर्ट मांगने पर जानकारी नहीं देती सरकार

शेयर करे इंडिया रिपोर्टर लाइव कोलकाता 20 नवंबर 2024। पश्चिम बंगाल में हाल ही में कई हिंसा की घटनाएं देखने को मिली हैं। बंगाल की कानून-व्यवस्था पर राज्यपाल सीवी आनंद बोस ने अहम टिप्पणी की है। उन्होंने कहा कि पिछले दो साल से मैं उन क्षेत्र का दौरा कर चुका […]

You May Like

बांग्लादेश में हिंदू नेता की बेरहमी से हत्या, भारत ने अल्पसंख्यकों की सुरक्षा पर उठाए सवाल....|....सड़क किनारे खड़े डंपर से टकराई कार, चार की मौत और महिला समेत दो घायल, जिला अस्पताल रेफर....|....ताइवान पर ड्रैगन की दोहरी रणनीति, ADIZ में घुसे 14 चीनी विमान; जवाब में ताइपे की कड़ी नजरबंदी....|....महबूबा ने भाजपा पर साधा निशाना: कहा- 'कब्रें खोदना बंद करें; मुगलों के वंशज हम में नहीं रजवाड़ों में मिलेंगे'....|....'दुनिया की शीर्ष सैन्य शक्ति बनेगा भारत', राजनाथ बोले- 2029 तक तीन लाख करोड़ के रक्षा उत्पादन का लक्ष्य....|....भारत में स्थापित होगा इंटरनेशनल बिग कैट अलायंस का मुख्यालय, सरकार खर्च करेगी 150 करोड़ रुपये....|....लगातार मजबूत हो रहा भारत का रक्षा क्षेत्र, वार्षिक उत्पादन 1.75 लाख करोड़ पहुंचने की संभावना....|....पंचायत चुनाव के उम्मीदवारों को धमकाने के आरोपों पर CM सरमा का जवाब, कहा- कांग्रेस ने असम को बदनाम किया....|....संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में विस्तार की वकालत, IGN अध्यक्ष बोले- भारत सीट का प्रमुख दावेदार....|....चेन्नई लायंस ने इंडियनऑयल अल्टीमेट टेबल टेनिस नीलामी में चीनी पैडलर फैन सिकी को सबसे अधिक कीमत पर खरीदा