पापा के जाने के बाद अगर किसी के कंधे पर अपना सिर रख के रो सकता हूं तो वह मरवाही गौरेला पेंड्रा के लोग हैं : अमित जोगी

indiareporterlive
शेयर करे

इंडिया रिपोर्टर लाइव

बिलासपुर 12/06/2020 अमित जोगी यह कहने की कोई आवश्यकता नहीं है कि ये मेरे जीवन की सबसे बड़ी त्रासदी है। अजीत जोगी जी का केवल मैं जन्म पुत्र हूं। लेकिन सही मायने में यह उनकी सबसे सगी और प्यारी संतान पेंड्रा मरवाही और गौरेला के लोग हैं। आज पापा के जाने के बाद अगर किसी के कंधे पर अपना सिर रख के रो सकता हूं तो वह मरवाही गौरेला पेंड्रा के लोग हैं।

यह राजनीति की बातें करने का कोई समय नहीं है। केवल मैंने ही नहीं पूरे छत्तीसगढ़ ने अपना पिता खो दिया है। हम सब शोकाकुल हैं।कठिन से कठिन परिस्थितियों में भी मुझे मेरे पिताजी द्वारा लिखी एक कविता याद आती है। जब भी मेरा मन विचलित होता है, इस प्रकार की खबरें सुनने को मिलती है, तो उन्होंने मेरे जन्मदिन पर एक कविता लिखी थी, उसी को मैं पढ़ता हूं :

“शंखनाद हो चुका है,
युद्ध प्रारम्भ है,
मैं सारथी बनकर,
तुम्हारा रथ चला रहा हूँ,

वत्स,
ऐसे बाण चलाना,
शत्रु बच ना पाये,
विजयश्री हमारे चरण चूमें,
आज आशीर्वाद लो,
बढ़ चलो,
रूकना मत,
सफर लम्बा है,
युद्ध कठिन है,
ऐसा कौशल दिखाना,
सब परास्त हो जाय।”

  • राजनीति के प्रश्नों का जवाब मैं नहीं दूंगा। अभी मेरी सारी भावनाएं हैं इस ओर केंद्रीत है कि मेरे पिताजी द्वारा लिखित उनकी आत्मकथा का प्रकाशन जल्द से जल्द करा सकूं। जोगी जी की जो विचारधारा है, जो उनकी छत्तीसगढ़ के प्रति सोच है, छत्तीसगढ़ीयों के प्रति जो उनका अपार प्यार है, उसको कैसे गांव-गांव तक मैं पहुंचा सकूं, अब यही मेरे लिए प्राथमिकताएँ हैं।
  • मरवाही से कोई और नहीं केवल और केवल मरवाही के कमिया नंबर 1 अजीत जोगी जी ही चुनाव लड़ेंगे। वे अमर हैं। उनकी जगह कोई और नहीं ले सकता। इससे ज्यादा मैं और कुछ नहीं कह सकता।

Leave a Reply

Next Post

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने लोगों को दी बड़ी राहत : नगरीय क्षेत्रों में आवास, व्यवसाय और अन्य प्रयोजन के लिए अब सहजता से मिल सकेगी शासकीय जमीन

शेयर करेइंडिया रिपोर्टर लाइव  रायपुर, 13 जून 2020 । मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने नगरीय क्षेत्रों में शासकीय भूमि पर काबिज लोगों के साथ ही अन्य लोगों को आवासीय अथवा व्यावसायिक या अन्य प्रयोजन हेतु शासकीय भूमि सहजता से आवंटित हो सके इसके लिए अनेक महत्वपूर्ण निर्णय लिए है। जिसके तहत […]

You May Like

महबूबा ने भाजपा पर साधा निशाना: कहा- 'कब्रें खोदना बंद करें; मुगलों के वंशज हम में नहीं रजवाड़ों में मिलेंगे'....|....'दुनिया की शीर्ष सैन्य शक्ति बनेगा भारत', राजनाथ बोले- 2029 तक तीन लाख करोड़ के रक्षा उत्पादन का लक्ष्य....|....भारत में स्थापित होगा इंटरनेशनल बिग कैट अलायंस का मुख्यालय, सरकार खर्च करेगी 150 करोड़ रुपये....|....लगातार मजबूत हो रहा भारत का रक्षा क्षेत्र, वार्षिक उत्पादन 1.75 लाख करोड़ पहुंचने की संभावना....|....पंचायत चुनाव के उम्मीदवारों को धमकाने के आरोपों पर CM सरमा का जवाब, कहा- कांग्रेस ने असम को बदनाम किया....|....संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में विस्तार की वकालत, IGN अध्यक्ष बोले- भारत सीट का प्रमुख दावेदार....|....चेन्नई लायंस ने इंडियनऑयल अल्टीमेट टेबल टेनिस नीलामी में चीनी पैडलर फैन सिकी को सबसे अधिक कीमत पर खरीदा....|....26 सितंबर को हॉरर ज़ोन में ले जाने के लिए तैयार है ‘हॉन्टेड 3डी: घोस्ट्स ऑफ द पास्ट'....|....अमृता फडणवीस ने नवीन चंद्र कुलकर्णी के मसलहेडॉन हेल्थ एंड वेलनेस स्टूडियो का उद्घाटन किया....|....बिहार चुनाव से पहले कांग्रेस ने मारी पलटी! RJD के आगे झुकी, सीटों की बड़ी डील तय