ताहिर अली
रतनपुर 20 जून, 2020। हर साल की तरह इस साल भी उर्स के मुबारक मौके पर इंतजामियां कमेटी करैहापारा मुस्लिम जमात के जानिब से हजरत मूसा शहीद रहमतुल्लाह जूना शहर दरगाह शरीफ हर साल जून के महीने में उर्स मनाया जाता है संदलचादर के साथ कव्वाली का प्रोग्राम रखा जाता था लेकिन इस साल करूंणा महामारी के चलते उर्स नहीं मनाया गया सिर्फ संदल चादर पेश किया गया यहां हजार लोग जियारत करन उर्स में आते हैं दूरदराज बिलासपुर रायपुर के लोग आते है लेकिन इस बार कमेटी के जानिब से सादगी की तरीके से सबसे पहले बाबा साहब के मजार के गुसल किया गया आैर संदला चादर पेश किया गया आैर दुआ मांगी गई इस मुबारक मौके में देश प्रदेश के सभी लोगों को करुणा महामारी सभी लोगों को निजात दिलाए एवं इस बीमारी से बचाएं इस मुबारक मौके पर रतनपुर के मुस्लिम जमात सभी लोग आए हुए थे हकीम मोहम्मद पार्षद ने कहा कि लाकडाउन के वजह से सालों से नहीं मनाया गया नहीं मुस्लिम जमात के जानिब से सिर्फ संदल सोशल डिस्टेंसिंग के साथ हजरत मूसा शहीद रहमतुल्ला चादर निकाला गया और चढ़ाया गया है।
फथिया खानी किया गया तमाम आवाम के लिए दुआ मांगी और उर्स का आयोजन नहीं किया शासन के रोक कारण उसे नहीं मनाया गया से सिर्फ संदल चादर चढ़ा गया निसार खान कार्यकारणी अध्यक्ष दरगाह कमेटी ने कहा कि आज सालाना उर्स पाक के नियत से लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग के कारण बहुत ही कम लोग बीच चादर पोशी रस्म अदा गई किया गया तमाम जायरीन से माफी का तलब दार हूं महामारी वजह से किसी को हाईलाइट करके अवगत नहीं कराएं आज चादर पोशी रस्म अदा की गई औ फथिया दिया गया क्योंकि करुणा महामारी संकट से पूरे देश गुजर रही के इसे देखते हुए सालाना उर्स नहीं मनाया गया हैं थोड़ा तबर्रुक बनाकर लोगों तक असीम कर दिए आैर दुआ भी किया और सरकार बारगाह में अर्जी भी किए देश से प्रदेश से और हमारे नगर से महामारी कोसों दूर चली जाए।