कोरोना काल में साढ़े पांच लाख से अधिक प्रवासी श्रमिकों को सुरक्षित पहुंचाया गया गृह ग्राम

indiareporterlive
शेयर करे

देश के अन्य राज्यों में फंसे तीन लाख से अधिक श्रमिकों के लिए रहने, भोजन आदि की व्यवस्था

इंडिया रिपोर्टर लाइव

रायपुर 17 अगस्त 2020। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में राज्य सरकार द्वारा विश्वव्यापी कोरोना महामारी के कारण लॉकडाउन से उत्पन्न परिस्थितियों में देश के विभिन्न राज्यों में फंसे साढ़े पांच लाख से अधिक छत्तीसगढ़ के प्रवासी श्रमिकों को सुरक्षित उनके गृह ग्राम पहुंचाया गया। इसके अलावा विभिन्न राज्यों में फंसे तीन लाख से अधिक श्रमिकों के लिए रहने, खाने, भोजन आदि की व्यवस्था की गई।

श्रम विभाग के अधिकारियों ने बताया कि कोविड-19 के नियंत्रण के लिए लॉकडाउन के कारण देश के 24 राज्य एवं केन्द्र शासित प्रदेशों में फंसे छत्तीसगढ़ के श्रमिकों को खाद्यान्न व अन्य राहत पहुंचाना किसी चुनौतिपूर्ण कार्य से कम नहीं है। लॉकडाउन के कारण श्रमिकों के रहने की व्यवस्था, भोजन, बच्चों के लिए दूध, दवा जैसी बहुत जरूरी सुविधाएं भी दूभर हो रही थी, ऐसे समय में राज्य सरकार, प्रदेश की जनता तथा स्वंय-सेवी संस्थाओं ने सराहनीय कार्य करते हुए श्रमिकों को राहत पहुंचाई है। श्रमिकों की घर वापसी के बाद उन्हें रोजगार दिलाना मुश्किल काम था लेकिन राज्य सरकार ने हर संभव प्रयास कर इन श्रमिकों को न सिर्फ मनरेगा के तहत रोजगार दिलाया, बल्कि क्वारंटाईन सेंटर में श्रमिकों की स्किल मैपिंग कर उन्हें उनके हुनर के अनुरूप सम्मान जनक रोजगार का अवसर उपलब्ध कराया।

अधिकारियों ने बताया कि लॉकडाउन की अवधि में लगभग 74 हजार मजदूरों को वेतन की बकाया राशि 171 करोड़ रूपए का भुगतान कराया गया है। वहीं 107 स्पेशल ट्रेनों के माध्यम से छत्तीसगढ़ के मजदूर जो अन्य राज्यों में फंसे हुए थे उन्हें लाया गया। साथ ही अन्य प्रदेशों के मजदूरों को भी उनके राज्यों में भेजने की व्यवस्था की गई। अधिकारियों ने बताया कि मुख्यमंत्री की पहल पर कोरोना महामारी के दौरान सरकार की सार्वभौम पीडीएस योजना के तहत 57 लाख अन्तयोदय, प्राथमिकता, निराश्रित और निःशक्तजन राशनकार्डधारियों को निःशुल्क चावल वितरण किया गया। कोरोना त्रासदी में राज्य सरकार की नीतिगत निर्णय और सुदृढ़ व्यवस्था के चलते प्रदेश आर्थिक मंदी और कोरोना संकट काल में अर्थव्यवस्था को बचाए रखने में सफल रहा।

Leave a Reply

Next Post

छत्तीसगढ़ के कुरदर, सरोधा दादर और धनकुल रिसॉर्ट में जनजातीय संस्कृति से परिचित होंगे पर्यटक

शेयर करे पंकज गुप्ता रायपुर, 17 अगस्त 2020 (इंडिया रिपोर्टर लाइव) छत्तीसगढ़ पर्यटन मण्डल द्वारा भारत सरकार की स्वदेश दर्शन योजना- ’’ट्राइबल टूरिज्म सर्किट’’ के तहत कुरदर, सरोधा दादर और धनकुल में रिसॉर्ट बनाए गए हैं। 28.91 करोड़ रूपए से निर्मित तीनों रिसॉर्ट का लोकार्पण मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल द्वारा […]

You May Like

नक्सलियों पर नकेल कसने दिल्ली में बैठक, डिप्टी सीएम साव बोले- निर्धारित समय में नक्सल मुक्त होगा छत्तीसगढ़....|....जंग की बरसी पर हमास ने किए रॉकेट हमले, इजराइल ने किया जोरदार पलटवार, गाजा में कई ठिकाने  किए तबाह....|....मुठभेड़ में मारे गए 31 नक्सलियों में से 22 की हुई पहचान, बाकियों की चल रही जांच....|....मॉर्निंग वॉक पर निकले बच्चों को पिकअप ने रौंदा, दो की हालत गंभीर, चार बिलासपुर रेफर....|....जूनियर डॉक्टरों का अनिश्चितकालीन अनशन जारी, पीड़िता को न्याय और कार्यस्थल की सुरक्षा की मांग की....|....नक्सल प्रभावित राज्यों को लेकर अहम बैठक, अमित शाह ने मुख्यमंत्रियों संग बनाई खास रणनीति....|....आईपीएल की मेगा नीलामी पर आया बड़ा अपडेट, भारत या दुबई में नहीं इस देश में हो सकता है आयोजन....|....भारत को लेकर नरम पड़े कनाडा के सुर; कहा- उनकी क्षेत्रीय अखंडता का होना चाहिए सम्मान....|....बॉलीवुड में हुई PAK अभिनेता फवाद खान की री-एंट्री, 'अबीर-गुलाल' में करेंगे वाणी के साथ रोमांस....|....कराची के जिन्ना हवाई अड्डे के पास जबरदस्त धमाका; दो चीनी नागरिकों समेत तीन की मौत, 17 घायल