ग्रामीण अर्थव्यस्था को मजबूती देने किसान हित में काम रही है राज्य सरकार : मंत्री डॉ. डहरिया

indiareporterlive
शेयर करे

मंदिर हसौद में गौठान निर्माण के लिए नवा रायपुर विकास प्राधिकरण को जमीन उपलब्ध कराने के दिए निर्देश

इंडिया रिपोर्टर लाइव

रायपुर, 19 अगस्त 2020। नगरीय प्रशासन और श्रम मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया ने कहा कि ग्रामीण अर्थव्यस्था को मजबूती प्रदान करने के लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में राज्य सरकार किसानों के हित में काम कर रही हैं। मुख्यमंत्री श्री बघेल सरकार में आते ही गामीणों, किसानों को और अधिक सशक्त बनाने के लिए किसानों को धान का समर्थन मूल्य 2500 रूपए देने का निर्णय लिया। वहीं किसानों का अल्पकालीन कृषि ऋण माफ किया गया। श्री बघेल ने कई वर्षों से लंबित किसानों का सिंचाई कर भी माफ किया। डॉ. डहरिया मंदिर हसौद में आयोजित किसान समिति को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने इस मौके पर ग्रामीणों और किसानों की मांग पर ग्राम मंदिर हसौद में गौठान निर्माण पर सहमति जताते हुए गौठान के लिए जमीन उपलब्ध कराने अटल नगर नवा रायपुर विकास प्राधिकरण के अधिकारियों को निर्देशित किया।

नगरीय प्रशासन मंत्री डॉ. डहरिया ने कहा कि सरकार की महत्वाकांक्षी सुराजी गांव योजना में नरवा, गरवा, घुरूवा, बाड़ी के तहत गांवों के पारंपरिक स्वरूप को सहेजने का काम किया जा रहा है। मवेशियों के संरक्षण एवं संरक्षण के लिए प्रत्येक ग्राम पंचायतों में गौठान निर्माण किया जा रहा है। इसका संचालन गांव के ही लोगों द्वारा गठित गौठान समिति द्वारा किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि श्री बघेल के नेतृत्व में सरकार गोधन न्याय योजना लाकर किसानों और पशुपालकों से दो रूपए प्रति किलोग्राम की दर पर गोबर की खरीदी कर रही है। इससे लाखों पशुपालकों को लाभ होगा। इस योजना के तहत पहली किस्त की राशि 5 अगस्त को पशुपालकों के खातों में अंतरित की गई है। अब 20 अगस्त को राजीव गांधी की जंयती के अवसर पर गोधन न्याय योजना के तहत गोबर खरीदी की दूसरी किस्त की राशि कसानों और पशुपालकों के खातों मंे जमा करायी जाएगी। डॉ. डहरिया ने कहा कि मंदिर हसौद के विकास के लिए कोई कमी नहीं होगी। राज्य सरकार भी शहरों के साथ-साथ गांवों के विकास के लिए भी तत्पर है।

कार्यक्रम का आयोजन रामचंन्द्र स्वामी नागरीदास मंदिर ट्रस्ट द्वारा किया गया था। इस अवसर पर रायपुर ग्रामीण विधायक सत्यनारायण शार्मा मंडी समिति के अध्यक्ष प्रताप ठाकुर, उपाध्यक्ष नोहर यादव, सरपंच श्रीमती रमा यादव सहित किसान व अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित थें।

Leave a Reply

Next Post

गोबर बेचने वालों को होगा साढ़े चार करोड़ रूपए का दूसरा भुगतान : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 20 अगस्त को करेंगे ऑनलाईन राशि का अन्तरण

शेयर करे इंडिया रिपोर्टर लाइव रायपुर, 19 अगस्त 2020। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 20 अगस्त को राजीव गांधी की जंयती के अवसर पर गोधन न्याय योजना के अंतर्गत गोबर बेचने वाले ग्रामीणों किसानों एवं पशुपालकों को 4 करोड़ 50 लाख 12 हजार 500 रूपए की राशि उनके खाते में अन्तरित करेंगे। […]

You May Like

‘आतंकी हमले में शहीदों के परिवारों को चार महीने का वेतन सौंपगे’ मंत्री इरफान अंसारी का फैसला....|....बिहार में दर्दनाक सड़क हादसा, बाइक-स्कॉर्पियो की हुई भीषण भिड़ंत...3 युवकों की मौत; मची चीख-पुकार....|....पहलगाम हमले पर राजनीतिक दलों को विशेष सत्र बुलाने के लिए सरकार से आग्रह करना चाहिए: कपिल सिब्बल....|....भारत की कार्रवाई से पाकिस्तान के फूले हाथ-पांव, 23 भारतीयों को निकाला व वीजा सुविधाएं भी की रद्द....|....अब दुश्मनों की खैर नहीं, अरब सागर में तैनात नौसेना के युद्धपोतों ने दागीं एंटी-शिप मिसाइलें....|....पकड़ा गया गंभीर को जान से मारने की धमकी देने वाला शख्स, दिल्ली पुलिस ने की पूछताछ....|....पहलगाम हमले को लेकर ईरानी राष्ट्रपति ने पीएम मोदी से की बात, महात्मा गांधी और पंडित नेहरू का किया जिक्र....|....'पहलगाम हमले के दोषियों को बख्शेंगे नहीं, पीड़ितों को न्याय मिलकर रहेगा', 'मन की बात' में मोदी....|....रोमांचक वैश्विक थ्रिलर "व्हाइट" में गुरुदेव श्री श्री रविशंकर की भूमिका में नज़र आएंगे विक्रांत मैसी ....|....मुंबई में घर वापसी से खुश हैं अभिनेत्री अलंकृता सहाय