कलेक्टर और एसपी ने अतिवृष्टि से मृत्य बालक की दादी को चार लाख की सहायता राशि का चेक सौंपा
इंडिया रिपोर्टर लाइव
जशपुरनगर 29 अगस्त 2020। कलेक्टर महादेव कावरे और पुलिस अधीक्षक श्री बालाजी राव ने फरसाबहार विकास खंड के ग्राम डुमरिया पहुंचकर वर्षा के कारण अतिवृष्टि से प्रभावित परिवारों से मुलाकात की और उनका हाल चाल जाना कलेक्टर और एसपी ने मृत्य 9 वर्षीय बालक स्वर्गीय तिलक राम की दादी को चार लाख की सहायता राशि का चेक सौंपा। अति वर्षा से फरसाबहार विकास के गांव डुमरिया के हरिराम का मिट्टी का मकान बीते दिवस 27 अगस्त को ढह गया था जिसके कारण उनका 9 वर्षीय बालक की मृत्यु हो गई ।
जिला प्रशासन और स्थानीय प्रशासन ने दो दिन के भीतर प्रभावित परिवारों के घर पहुंचकर सहायता राशि दिया ।तिलक राम के परिवार ने तत्परता से राशि दिए जाने के लिए जिला प्रशासन का धन्यवाद दिया । उन्होंने कहा कि सही समय पर प्रशासन ने हमारी मदद की ।इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ के एस मंडावी एसडीएम फरसाबहार चेतन साहू और तहसील लक्ष्मण राठिया उपस्थित थे।