74 साल के जय प्रकाश रेड्डी का हार्ट अटैक से निधन,एन चंद्रबाबू नायडू ने दी श्रद्धांजलि

indiareporterlive
शेयर करे

74 साल के जय प्रकाश रेड्डी ने गुंटूर में ली अंतिम सांस, लॉकडाउन के बाद से वे वहां थे

इंडिया रिपोर्टर लाइव

तेलुगू फिल्मों के मशहूर ऐक्टर जय प्रकाश रेड्डी का आंध्र प्रदेश के गुंटूर जिले में मंगलवार को हार्ट अटैक के कारण निधन हो गया। रेड्डी 74 साल के थे। जयप्रकाश रेड्डी कॉमिडी और कैरक्टर ऐक्टर के तौर पर तेलुगू सिनेमा में काफी मशहूर थे। तेलुगू देशम पार्टी के मुखिया एन चंद्रबाबू नायडू ने भी रेड्डी के निधन पर शोक व्यक्त किया है।

आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री नायडू ने ट्वीट कर कहा, ‘जयप्रकाश रेड्डी गुरु के निधन से तेलुगू सिनेमा और थिअटर ने अपना एक हीरा खो दिया। कई दशकों तक उनकी अलग-अलग भूमिकाओं ने हमें अनेक सिनेमाई यादें दी हैं। इस दुख की घड़ी में उनकी फैमिली और दोस्तों के लिए मेरा दिल दुख से भर गया है।’

बता दें कि जयप्रकाश रेड्डी ने अपनी करियर फिल्म ‘ब्रह्मपुत्रुडु’ से किया था। इसके अलावा प्रेमिचुकुंदम रा, गब्बर सिंह, चेन्नाकेशवारेड्डी, सीथाया और टेंपर जैसी अनेक मशहूर फिल्मों में रेड्डी ने यादगार भूमिकाएं निभाई थीं। जयप्रकाश रेड्डी अल्लागड्डा जिले के रहने वाले थे और फिल्मों में अपने रायलसीमा वाले खास लहजे में बोलने के कारण मशहूर थे।

निधन पर कई सेलेब्स ने शोक जताया

जूनियर एनटीआर ने शोक जताते हुए लिखा- “अपने जबर्दस्त प्रदर्शन से दर्शकों का मनोरंजन करने वाले अभिनेता के निधन के बारे में सुनकर दुख हुआ. आशा करता हूं दिवंगत आत्मा को शांति मिलेगी.”

महेश बाबू ने लिखा है, “जय प्रकाश रेड्डी के निधन के बारे सुनकर स्तब्ध हूं। वे कमाल के एक्टर थे। हमेशा उनके अनुभव को संजोकर रखेंगे। उनके परिवार और प्रियजनों के प्रति हार्दिक संवेदनाएं।”

जेनेलिया डिसूजा ने लिखा– “आपकी आत्मा को शांति मिले जय प्रकाश रेड्डी गुरु… शूट के दौरान के शानदार पलों को याद कर रही हूं. हमेशा आपके साथ बातचीत करने में मज़ा आता था. परिवार के लिए प्रार्थना और उन्हें शक्ति मिले.”

तमिल और तेलुगु सिनेमा से बॉलीवुड में आईं रकुल प्रीत सिंह ने ट्विटर पर शोक जताते हुए लिखा है, “यह बहुत दुखद है। मैंने उनके साथ कई फिल्मों में काम किया था। परिवार के प्रति संवेदनाएं। जय प्रकाश रेड्डी गुरु की आत्मा को शांति मिले।”

अल्लू अर्जुन ने लिखा- “यह जानकर बहुत दुख हुआ कि जय प्रकाश रेड्डी गुरु अब नहीं रहे. उनके परिवार और प्रियजनों के प्रति संवेदना. उनकी आत्मा का शांति मिले.”

चिरंजीवी ने भी रेड्डी के निधन पर शोक व्यक्त किया है. उन्होंने लिखा- “श्री जय प्रकाश रेड्डी गुरु के निधन से गहरा दुख हुआ.”

राम पोथिनेनी ने लिखा– “प्रिय जय प्रकाश रेड्डी गुरु… हमारा मनोरंजन करने के लिए आपका शुक्रिया, तभी से जब मैं आपसे पहली बार ‘रेडी’ के सेट पर मिला. आपकी आत्मा को शांति मिले सर.”

प्रकाश राज लिखा– “वे ऐसे अभिनेता थे, जिन्होंने सिल्वर स्क्रीन और थिएटर प्लेज में निभाए गए अपने रोल में जान डाल दी थी. मैं उनके परिवार के प्रति गहरी सहानुभूति रखता हूं. हमें एंटरटेन करने के लिए आपका बहुत-बहुत शुक्रिया चीफ.”

वेंकटेश दागुबत्ती ने लिखा- “अपने प्रिय मित्र जयप्रकाश के आकस्मिक निधन के बारे में सुनकर मुझे अत्यंत दुख हुआ. हम स्क्रीन पर बेहतरीन संयोजन थे. उन्हें हम जरूर याद करेंगे. उनके परिवार और प्रियजनों के लिए प्रार्थना.”

Leave a Reply

Next Post

भाजपा के वरिष्ठ नेता ज्ञान सिंह नेगी का ऋषिकेश में निधन, मुख्यमंत्री ने शोक व्यक्त किया

शेयर करे इंडिया रिपोर्टर लाइव ऋषिकेश 08 सितम्बर 2020। उत्तराखंड सरकार में राष्ट्रीय स्वास्थ्य एवं अनुश्रवण समिति के उपाध्यक्ष दायित्व धारी ज्ञान सिंह नेगी का मंगलवार की सुबह ऋषिकेश में निधन हो गया। ऋषिकेश के नेहरू मार्ग ऋषि लोक कॉलोनी स्थित आवास में मंगलवार की सुबह उनकी तबीयत बिगड़ी। उसके बाद […]

You May Like

सीएम रेखा गुप्ता का बयान: महिलाओं को 2500 रुपये देने के लिए पूरी प्रक्रिया की जरूरत....|....आरएसएस को हराना कांग्रेस का शेख चिल्ली का सपना मात्र है - रामेश्वर शर्मा....|....मणिपुर में सुरक्षा बलों की कार्रवाई: दो जिलों से भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद, उग्रवादी गिरफ्तार....|....'इंडिया आज पहले से ज्यादा भारत बन चुका, पुनर्जीवित हो रहीं परंपराएं', एस जयशंकर का बयान....|....तहव्वुर राणा का प्रत्यर्पण: अमित शाह बोले- ये मोदी सरकार की बड़ी सफलता, कांग्रेस पर भी साधा निशाना....|....अपनी ही पार्टी में घिरे ट्रंप, कर कटौती वाले बजट ढांचे पर मतदान हुआ स्थगित, कई सांसद कर रहे विरोध....|....आर्चर की 147 की रफ्तार की गेंद पर क्लीन बोल्ड हुए गिल, फैंस ने किया ट्रोल; पराग के आउट होने पर विवाद....|....टैरिफ वॉर के बीच भारत के लिए राहत भरी खबर, ट्रंप के साथी बोले- व्यापार वार्ता में वह सबसे आगे....|....विनेश फोगाट ने बताया अपना फैसला: सरकारी नाैकरी, चार करोड़ नगद और प्लॉट में से एक अवाॅर्ड चुनना था, भेजी चिट्ठी....|....पप्पू को पांच गोली मारीं...मन न भरा तो 200 डंडे भी मारे, पोस्टमार्टम में दिखी बर्बरता