पोषण माह में आंगनबाड़ी केन्द्रों से चलाया जा रहा नारा लेखन एवं गृह भेंट कार्यक्रम

indiareporterlive
शेयर करे

इंडिया रिपोर्टर लाइव

कोण्डागांव, 11 सितम्बर 2020। जिले में 01 से 30 सितम्बर तक भारत सरकार द्वारा मनाये जाने वाले राष्ट्रीय पोषण माह 2020 के अंतर्गत महिला बाल विकास विभाग द्वारा अलग-अलग स्तरों पर विभिन्न कार्यक्रम संचालित किये जा रहे हैं। जिसके अंतर्गत पूरे जिले में राज्य शासन के आदेशानुसार आंगनबाड़ी केन्द्रों से 03 से 06 वर्ष तक के बच्चों एवं गर्भवती महिलाओं के लिए निःशुल्क गर्म भोजन वितरण की व्यवस्था पुनः प्रारम्भ की गई है साथ ही कुपोषित बच्चों, गर्भवती एवं शिशुवती माताओं को घर पहुंच पूरक पोषण आहार (रेडी टू ईट पैकेट) प्रदाय किया जा रहा है। जिससे इस आपदा काल में भी बच्चों में पोषण के स्तर में कमी ना आये। इसके साथ ही महिलाओं एवं बालिकाओं में स्वास्थ्य संबंधी परेशानियों से बचने के लिए उनमें संतुलित आहार एवं स्वस्थ खान-पान की आदतों के विकास हेतु घर-घर जाकर गृहभंेट कार्यक्रम चलाया जा रहा है। इस कार्यक्रम में छोटे बच्चों, बालिकाओं एवं गर्भवती महिलाओं पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है साथ ही कार्यकर्ताओं के द्वारा गृहभेंट कर कोरोना काल में बरती जाने वाली सावधानियों से अवगत भी कराया जा रहा है। पोषण माह को बच्चों एवं युवाओं में उज्जवल भविष्य के लिए सहीं पोषण स्तर की आवश्यकता को समझाते हुए उनमें स्वस्थ तन में स्वस्थ मन के विकास और स्वस्थ मन से सर्वोत्तम कार्य क्षमता एवं उत्पादकता की भावना का प्रसार करना है। एक अच्छी कार्य क्षमता एवं उत्पादकता वाले युवाओं के समाज से ही एक विकसित राष्ट्र की संकल्पना की जा सकती है। इसलिए पोषण माह में लोगों में जागरूकता प्रसार के लिए विभिन्न कार्यक्रम चलाये जा रहे हैं।

कोण्डागांव में पोषण माह के दौरान पोेषण जागरूकता के लिए ‘‘सहीं पोषण देश रौशन नहीं रहे कहीं कुपोषण‘‘ जैसे स्लोगनों (नारों) को ग्राम के विभिन्न चैक चैराहों एवं दिवारों पर लिखकर सुपोषण का संदेश जन-जन तक देने का कार्य आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा किया जा रहा है।

इस संबंध में जिला कार्यक्रम अधिकारी वरूण सिंह नागेश ने बताया कि सुपोषण माह में गर्म भोजन वितरण, गृहभेंट एवं नारा लेखन जैसे कार्यों के साथ जिले में कलेक्टर के निर्देश पर संचालित अभिनव पहल के तहत् ‘नंगत पीला‘ अभियान संचालित किया जा रहा है। जिसके माध्यम से 06 माह के भीतर 12 हजार से अधिक कुपोषित पाये गये बच्चों में कुपोषण के कारणों की पहचान कर सामाजिक एवं व्यवहारिक आदतों में परिवर्तन के माध्यम से कुपोषण को दूर करने का प्रयास किया जा रहा है।

Leave a Reply

Next Post

कोइलार में अवैध कोयला उत्खनन पर हुई कार्यवाही

शेयर करे इंडिया रिपोर्टर लाइव रायगढ़ 11 सितम्बर 2020। कलेक्टर भीम सिंह के निर्देश पर धरमजयगढ़ एसडीएम नंदकुमार चौबे के मार्गदर्शन में अनुविभाग अंतर्गत अवैध कोयला उत्खनन के विरुद्ध कार्यवाही की जा रही है। धरमजयगढ़ के ग्राम-कोइलार में अज्ञात व्यक्तियों के द्वारा माण्ड नदी के समीप में कोयला का अवैध […]

You May Like

बिहार में भीषण सड़क हादसा, JDU नेता समेत 2 लोगों की मौत, कार के उड़े परखच्चे....|....दिल्ली की हवा पर गडकरी जताई चिंता, कहा- दिल्ली में तीन दिन रहने से इन्फेक्शन हो सकता है.......|....अमेरिका में पहली बार ‘हिंदूफोबिया’ पर कसा शिकंजा, घृणा अपराधों की सूची में किया गया शामिल....|....पाकिस्तानी नौका का पीछा करके पकड़ी 1800 करोड़ का ड्रग, तटरक्षक बल और गुजरात एटीएस को मिली कामयाबी....|....चीनी चिकित्सा उपकरणों का आयात 33% बढ़ा, AIMED ने केंद्र से की सुरक्षा शुल्क लगाने की अपील....|....रॉबर्ट वाड्रा की ईडी सामने पेशी, जमीन सौदे मामले में ईडी ने दूसरी बार भेजा था समन....|....केएफसी इंडिया और कैरीमिनाटी ने मिलकर लॉन्च किया नया मज़ेदार सॉसी पॉपकॉर्न....|....सीएम रेखा गुप्ता का बयान: महिलाओं को 2500 रुपये देने के लिए पूरी प्रक्रिया की जरूरत....|....आरएसएस को हराना कांग्रेस का शेख चिल्ली का सपना मात्र है - रामेश्वर शर्मा....|....मणिपुर में सुरक्षा बलों की कार्रवाई: दो जिलों से भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद, उग्रवादी गिरफ्तार