आजीविका केंद्र बन रहे हैं गौठान

indiareporterlive
शेयर करे

इंडिया रिपोर्टर लाइव

रायपुर  24 सितम्बर 2020। सुराजी गांव योजना के तहत बनाये गये गौठान अब ग्रामीणों के आजीविका  के केंद्र बनने लगे हैं गौठान छत्तीसगढ़ के उत्तर बस्तर कांकेर जिले के  दुर्गूकोंदल विकासखंड के ग्राम पंचायत भंडारडिगी के आश्रित ग्राम गौठान डांगरा में उजाला महिला स्व सहायता समूह के द्वारा गोठान मे सब्जी उत्पादन किया जा रहा है गोठान समिति के अध्यक्ष अशोक नरेटी एवं फलोद्यान भंडारडिगी के उद्यान अधीक्षक आर.सी.सेंगर, ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी मुकेश साहू के मार्गदर्शन में गोठान ग्राम डांगरा में सब्जी का उत्पादन महिला समूह के द्वारा किया जा रहा है।

उन्होंने बताया कि महिला स्व सहायता समूह के अध्यक्ष मानकी नेताम, सचिव मानकुंवर तेता, सदस्य शैलेंद्री,  देवली, सावली के द्वारा गौठान में सब्जी का उत्पादन किया जा रहा है वही उद्यानिकी विभाग के द्वारा सब्जी बीज निःशुल्क प्रदान किया गया है जिसमें प्रमुख रुप से भिंडी, बरबटी, करेला, चौराई, बैगन, मिर्च, गोभी, भाजी, टमाटर एवं अन्य सब्जी का उत्पादन शुरू किया गया हैं। महिला स्व सहायता समूह के अध्यक्ष ने बताया कि गौठान में उत्पादित सब्जी का बाजार में विक्रय कर अपने आय में बढ़ोतरी की जाएगी साथ ही समूह के सभी सदस्यों के भागीदारी से यह काम किया जा रहा है, जिससे हमारे समूह का आय का स्रोत बना हुआ है।

उद्यान अधीक्षक सेंगर ने बताया कि गोठान ग्राम डांगरा में उद्यान विभाग द्वारा निःशुल्क सब्जी बीज प्रदान किया गया है, साथ ही सब्जी उत्पादन के बारे में तकनीकी जानकारी भी दी गई, खाद, बीज, दवाई समय पर लगाने की विधि, दवाई छिड़काव एवं अन्य जानकारी समूह के सदस्यों को दिए गये। ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी ने भी समूह के सदस्यों को फसल उत्पादन के संबंध में जानकारी दी, जिससे उत्पादित फसलों को बेचकर आय अर्जित हो सके, साथ ही फसल उत्पादन के लिए विस्तृत तकनीकी जानकारी दी गई। गोठान मे उजाला महिला स्व सहायता समूह के सदस्यों के द्वारा अपनी सहभागिता निरंतर बनाये रखने के उद्देश्य से किया जा रहा है, जिसे समूह को लाभ होगा। इसके अलावा विकासखंड के अन्य गौठान ग्रामों में भी समूह के द्वारा सब्जी उत्पादन का कार्य किया जा रहा है।

Leave a Reply

Next Post

छत्तीसगढ़ में आज भी जीवित है सिंधु घाटी सभ्यता की मूर्ति बनाने की कला : ढोकरा कला के माध्यम से पुश्तैनी हुनर को बढ़ा रहे आगे पूरण

शेयर करेकैलाश खेर ने सोशल मीडिया में तारीफ के गढ़े कसीदे इंडिया रिपोर्टर लाइव रायपुर 24 सितम्बर 2020। छत्तीसगढ़ में हजारों साल पहले की मूर्ति बनाने की कला आज भी जीवित है। यहाँ के शिल्पकार धातुओं में बारीक दस्तकारी कर अनोखी कलाकृतियाँ तैयार करते हैं। ऐतिहासिक साक्ष्यों के अनुसार सिंधु […]

You May Like

बांग्लादेश की शेख हसीना को प्रत्यर्पित करने की मांग पर भारत ने दिखाया कड़ा रुख....|....ईडी ने दाऊद इब्राहिम के भाई इकबाल कास्कर पर की बड़ी कार्रवाई, जब्त किया ठाणे का फ्लैट....|....केंद्रीय गृहमंत्री बोले- सुरक्षा ढांचे को मजबूत करे आईबी, भविष्य की चुनौतियों के लिए तैयार रहे....|....इस बार गणतंत्र नहीं, वीर बाल दिवस पर मिलेगा बहादुर बच्चों को पुरस्कार; राष्ट्रपति करेंगी सम्मानित....|....वक्फ संशोधन विधेयक को लेकर राज्यों से सुझाव लेगी संयुक्त संसदीय समिति, 26-27 दिसंबर को होगी अहम बैठक....|....संभल, वाराणसी के बाद जौनपुर में मंदिर विवाद, शाही पुल की दीवार के अंदर मां काली की मूर्ति होने का दावा....|....सीएम आतिशी के सामने होंगी अलका!... 28 सीटों पर बनी बात; आज आ सकती है कांग्रेस की दूसरी लिस्ट....|....विष्णु के सुशासन में महिलाओं को मिल रहा सम्मानः विधायक अमर अग्रवाल ....|....तेलुगु फिल्म से डेब्यू करेंगी आयरा बंसल ....|....देश के 45 शहरों में रोज़गार मेला, पीएम मोदी 71000 युवाओं को देंगे नियुक्ति पत्र