नई दिल्ली : पूरे विश्व की निगाह युद्ध में घिरे सीरिया पर टिकी हुई है। यहां तुर्की के सैन्य अभियान ने सवाल खड़ा कर दिया है कि देश को युद्ध से कब मुक्ति मिलेगी? इसी बीच भारत सीरिया के लोगों की मदद कर रहा है और उनके उज्ज्वल भविष्य की नींव रख रहा है। युद्ध प्रभावित देश को भारत दवाओं और खाद्य आपूर्ति के साथ-साथ शिक्षा के क्षेत्र में भी मदद कर रहा है। भारतीय विश्वविद्यालयों में ग्रेजुएट, पोस्ट-ग्रेजुएट पाठ्यक्रमों और पीएचडी के अध्ययन के लिए करीब एक हजार सीरियाई छात्रों को छात्रवृत्ति प्रदान किया जा रहा है।
भारत के इस कदम से सीरिया खुश
सीरिया के छात्रों को छात्रवृत्ति प्रदान करने के भार के इस कदम के पीछे सबसे बड़ा कारण है कि ये निकट भविष्य में अफ्रीकी महाद्वीप में सफलता की कहानियों को दोहराएगा। बता दें कि सीरिया के कई पूर्व और वर्तमान राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री और उपराष्ट्रपति भारत में शिक्षा प्राप्त कर चुके हैं। भारत में सीरिया के राजदूत रियाद अब्बास भी ऐसा ही सोचते हैं और भारत के इस कदम से खुश हैं।
भारत कई तरह से कर रहा मदद
समाचार एजेंसी आइएएनएस के एक इंटरव्यू में अब्बास ने कहा कि सीरिया का भारत कई तरह से मदद कर रहा है। वे सीरियाई लोगों को दवा और भोजन मुहैया कराकर मदद करते हैं। मोदीजी ने इस पहल की शुरुआत हमारे छात्रों के लिए की है।
सीरिया में मानवता और लोगों के विकास के लिए पहल
उन्होंने कहा कि विभिन्न विश्वविद्यालयों और विभिन्न पाठ्यक्रमों में अध्ययन करने के लिए लगभग 1,000 छात्र भारत आए हैं। भारत इस माध्यम से सीरिया की सहायता कर रहा है। सीरिया में मानवता और लोगों के विकास के लिए यह काफी अच्छी पहल है। ये छात्र एक दिन सीरिया वापस आएंगे और देश के विकास की नई पटकथा लिखेंगे।