जिला स्तरीय वन अधिकार समिति द्वारा 55 वन संसाधन हक के दावों का अनुमोदन

indiareporterlive
शेयर करे

जिले में अब तक 343 वन संसाधन हक दावों की स्वीकृति

इंडिया रिपोर्टर लाइव

उत्तर बस्तर कांकेर 17 अक्टूबर 2020। जिला स्तरीय वन अधिकार मान्यता समिति की बैठक में आज 55 वन संसाधन हक के दावों का अनुमोदन किया गया है, इसके पूर्व जिले में 288 वन संसाधन हक से संबंधित मान्यता पत्रों का वितरण किया जा चुका है। इस प्रकार कांकेर जिले में अब तक 343 वन संसाधन हक की स्वीकृति दी जा चुकी है, जो छत्तीसगढ़ में सर्वाधिक है।

कलेक्टर के.एल. चौहान की अध्यक्षता में आज जिला स्तरीय वन अधिकार समिति की बैठक आयोजित की गई, जिसमें वन अधिकार समिति के सदस्य एवं जिला पंचायत अध्यक्ष हेमंत ध्रुव, जिला पंचायत एवं वन अधिकार समिति के सदस्य नरोत्तम पडोटी और श्रीमती श्यामा पट्टावी तथा वन मण्डलाधिकारी कांकेर अरविन्द पी.एम., वन मण्डलाधिकारी पश्चिम भानुप्रतापपुर आर.सी. मेश्राम और वन मंण्डलाधिकार पूर्व भानुप्रतापपुर मनीष कश्यप, आदिवासी विकास विभाग के उपायुक्त एम.एस ध्रुव की उपस्थिति थे। जिला स्तरीय समिति की बैठक में जिले के अनुविभागीय स्तरीय वन अधिकार समितियों से प्राप्त वन संसाधन हक के प्रकरणों पर विचार विमर्श कर स्वीकृति प्रदान की गई। समीक्षा के दौरान बताया गया कि जिले के वन मण्डल कांकेर में 134 और वन मण्डल पूर्व भानुप्रतापपुर में 134 तथा वन मण्डल पश्चिम भानुप्रतापपुर में अब तक 75 वन संसाधन हक के दावों का अनुमोदन किया जा चुका है। कलेक्टर श्री चौहान ने शेष प्रकरणों को भी शीघ्र निराकृत करने के लिए वन विभाग एवं राजस्व विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया है।

उल्लेखनीय है कि कांकेर जिले में अब तक 05 हजार 823 सामुदायिक वन अधिकार मान्यता पत्र वितरित किये जा चुके है, इसके अलावा 27 हजार 831 व्यक्तिगत वन अधिकार मान्यता पत्रों का वितरण किया गया हैं। जिला स्तरीय वन अधिकार मान्यता समिति की आज आयोजित बैठक में 55 वन संसाधन हक के दावों को अनुमोदन किया गया, इसके पूर्व जिले में 288 वन संसाधन हक से संबंधित मान्यता पत्रों की स्वीकृति दी जा चुकी है।

Leave a Reply

Next Post

दस्तावेजों के पंजीयन के लिए ऑनलाइन अपॉइंटमेंट पोर्टल में सुधार : रायपुर में एक और उपपंजीयन कार्यालय खुलेगा

शेयर करेरायपुर में पंजीयन कार्यालय में दस्तावेजों की अधिकता होने के कारण यहां पांचवा उपपंजीयक कार्यालय खोलने की स्वीकृति इंडिया रिपोर्टर लाइव रायपुर 17 अक्टूबर 2020।  छत्तीसगढ़ के महानिरीक्षक पंजीयन अधीक्षक एवं अधीक्षक मुद्रांक ने बताया है कि हाल ही में विभिन्न पंजीयन कार्यालयों में पंजीयन होने वाले दस्तावेजों की […]

You May Like

भारतीय महिला टीम ने दक्षिण अफ्रीका को 10 विकेट से हराया, गेंदबाजों ने बरपाया कहर....|....नए मुख्य कोच पर आया बड़ा अपडेट, जय शाह ने बताया कब होगा एलान, सीनियर खिलाड़ियों पर भी कही यह बात....|....लोकसभा में माइक बंद करने के विपक्ष के आरोपों पर भड़के ओम बिरला, तीखा वार कहा- आसन के पास.......|....'आजादी के 77 साल बाद आपराधिक न्याय प्रणाली पूरी तरह से स्वदेशी', नए कानूनों पर अमित शाह का बयान....|....टीम इंडिया पर हुई पैसों की बारिश, इनाम में मिलेंगे 125 करोड़ रुपये, BCCI सचिव जय शाह ने किया ऐलान....|....'INDIA गठबंधन अब ये 'बुलडोजर न्याय' संसदीय प्रणाली पर नहीं चलने देगा', 3 नए आपराधिक कानूनों पर बोले मल्लिकार्जुन खरगे....|....दिल दहला देने वाला वीडियो: लोनावाला में छुट्टियां मनाने आए एक ही परिवार के 5 लोग झरने में बहे, 3 शव बरामद....|....फांसी के फंदे पर झूलती मिली 5 लोगों के परिवार की लाश....|....रोहित शर्मा ने पीएम मोदी को कहा धन्यवाद, भारतीय टीम की जीत पर जताई थी खुशी, फोन पर भी हुई बात....|....संन्यास के बाद दिनेश कार्तिक को मिली बड़ी जिम्मेदारी, बनाए गए इस टीम के मेंटर और बल्लेबाजी कोच