
इंडिया रिपोर्टर लाइव
बॉलीवुड की सिंघम कहलाने वाले अजय देवगन कई फिल्मों में काम कर रहे हैं। ऑन स्क्रीन के साथ अजय इन दोनों कैमरे के पीछे भी खूब मेहनत कर रहे हैं। इसी बीच अब अजय देवगन ने अपनी आगामी फिल्म मेडे (Mayday ) का पहला शूटिंग शेड्यूल पूरा कर लिया है। खुद इस बात की जानकारी अजय ने अपने सोशल मीडिया पर दी है।
दरअसल अजय ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर एक तस्वीर शेयर की है। जिसमें अजय सेट पर बेहद सीरियस मोड़ में नजर आ रहे हैं। तस्वीर के साथ अजय ने कैप्शन में लिखा – हमेशा बेहद सेट पर होना संतोषजनक होता है । एक श्चोत शेड्यूल लगभग पूरा हुआ , अगला भी जल्द पूरा होगा। बता दें कि अजय देवगन अपनी फिल्म ‘मेडे’ को डायरेक्ट कर रहे हैं। इस फिल्म में अमिताभ बच्चन भी लीड रोल में नजर आने वाले हैं। अजय इस फिल्म को लेकर बेहद उत्साहित भी हैं, इसीलिए निर्देशन की बागडोर भी उन्होंने खुद उठाई है। फिल्म की शूटिंग भी हैदराबाद में शुरू हुई है ।
वहीं इस फिल्म में इंटरनेट सेंसेशन कैरी मिनाती भी अपना बॉलीवुड डेब्यू करने जा रहे हैं। उन्हें अजय देवगन-अमिताभ बच्चन स्टारर फिल्म मेडे ऑफर हुई है। इसमें अजय नागर एक अहम भूमिका निभाने वाले हैं।
इस फिल्म से अजय और अमिताभ सात साल बाद पर्दे पर साथ नजर आएंगे। आखिरी बार दोनों को सत्याग्रह में देखा गया था। इन दोनों के अलावा फिल्म में रकुल प्रीत, अंगिरा धर और आकांक्षा सिंह भी अहम किरदार में होंगी। वहीं यह फिल्म अगले साल यानी 29 अप्रैल 2022 में रिलीज होगी। इसके अलावा अजय मैदान, भुज द प्राइड ऑफ इंडिया, वेल्ले में भी नजर आएंगे।