पत्थलगांव। बंदूक की नोक पर गल्ला व्यापारी से लूट का मामला सामने आया है। बदमाशों ने व्यापारी से 80 हजार रुपए लूट की वारदात को अंजाम दिया है। वहीं, वारदात को अंजाम देने के बाद बदमाश झारखंड की ओर भाग निकले।
मुख्यमंत्री ने प्याज की बढ़ती कीमतों पर लगाम लगाने प्रधानमंत्री को पत्र लिखकर दिए सुझाव
जानकारी के अनुसार आरा साप्ताहिक बाजार में एक गल्ला व्यापारी से कुछ बदमाशों ने बंदूक की नोक पर लूट की वारदात को अंजाम दिया है। व्यापारी ने पुलिस को बताया कि वह हर दिन की तरह अपने दुकान में बैठा था। इस दौरान कुछ लोग पहुंचे और कनपटी पर बंदूक टिकाकर पैसे की मांग की।
जान से मारने की धमकी देकर व्यापारी से करीब 80 हजार रुपए लूट कर फरार हो गए। इधर वारदात से बाजार में सनसनी फैल गई। बताया जा रहा है कि आरोपियों ने भरी भीड़ में वारदात को अंजाम दिया है। लूट की वारदात से हड़कंप मच गया। फिलहाल पुलिस मामला दर्ज करा आरोपियों की तलाशी शुरू कर दी है।