इंडिया रिपोर्टर लाइव
बॉलीवुड की खूबसूरत एक्ट्रेस दिशा पाटनी (Disha Patani) आज से अपनी अगली फिल्म की शूटिंग के लिए तैयार हो गई हैं. जी हां दिशा पाटनी की यह अगली फिल्म ‘एक विलेन’ की सीक्वल ‘एक विलेन रिटर्न्स’ जोरो-शोरो से शुरू हो गई है। हां, दिशा पटानी (दिशा पटानी) ने हाल ही में एक फोटो शेयर की है जिसमें वह हुडी विलेन रिटर्न्स पहने नजर आ रही हैं। जिसके बाद फिल्म के क्लैप शॉट के साथ फिल्म की पूरी स्टारकास्ट ने भी फिल्म की शूटिंग शुरू कर दी थी और इसकी आधिकारिक घोषणा भी कर दी है।
हमें सबसे पहले दिशा पटनी के जरिए फिल्म की घोषणा मिली, फोटो शेयर करते हुए दिशा ने कैप्शन में लिखा- ‘सो सो गो।’ साथ ही फिल्म की साड़ी कास्ट को भी टैग किया। वहीं, क्लैपशॉट के साथ पूरी स्टारकास्ट की फोटो शेयर करके बालाजी मोशन पिचर्स ने लिखा- नई पारी की शुरुआत …
-विज्ञापन-https://imasdk.googleapis.com/js/core/bridge3.444.1_en.html#goog_1547535478
जॉन अब्राहम, दिशा पटानी और तारा सुतारिया पहली बार फिल्म में एक साथ नजर आने वाले हैं। सभी सितारों ने अपने सोशल मीडिया पर फिल्म के लॉन्च की घोषणा की है।
आदित्य रॉय कपूर को भी फिल्म में मुख्य भूमिका में दिखाया गया था, लेकिन कुछ कारणों के कारण उन्हें फिल्म से बाहर कर दिया गया। मोहित सूरी एक विलेन रिटर्न्स का निर्देशन कर रहे हैं। भूषण कुमार और एकता कपूर इस फिल्म का निर्माण कर रहे हैं।
अगर हम इस फिल्म की रिलीज डेट की बात करें तो यह फिल्म 11 फरवरी 2022 को रिलीज होने वाली है। फिल्म का पहला भाग काफी हिट रहा था, अब फैन्स भी इस सीक्वल का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
वर्कफ्रंट की बात करें तो दिशा पटाणी जल्द ही सलमान खान के साथ ‘राधे’ में नजर आएगी | वहीं दूसरी ओर जॉन अब्राहम (जॉन अब्राहम) इन दिनों अपने प्रोजेक्ट्स को लेकर काफी चर्चा में हैं। जॉन की मच अवेटेड फिल्म ‘मुंबई सागा’ (मुंबई सागा) की चुनिंदा डेट की अनाउंसमेंट हो गई है। जॉन अब्राहम और इमरान हाशमी की फिल्म गैंगस्टर ड्रामा ‘मुंबई सागा’ 19 मार्च को सिनेमाघरों में प्रदर्शित होने के लिए तैयार है।