गंभीर का मैक्सवेल पर तंज, कहा- इतनी टीमों के लिए खेलना यानी प्रदर्शन में निरंतरता नहीं

indiareporterlive
शेयर करे

इंडिया रिपोर्टर लाइव

नई दिल्ली 7 अप्रैल 2021। ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल इंडियन प्रीमियर लीग ्र में इस बार रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की ओर से खेलेंगे। यह आईपीएल में उनकी चौथी फ्रैंचाइजी है। टीम इंडिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर ने टूर्नमेंट में इस खिलाड़ी के प्रदर्शन में निरंतरता के अभाव को लेकर सवाल उठाए हैं।

गंभीर ने 2018 में कुछ समय के लिए दिल्ली डेयरडेविल्स की टीम के लिए मैक्सवेल की कप्तानी की थी। उन्होंने कहा कि मैक्सवेल को उनकी पिछली टीमों में भी किसी अन्य खिलाड़ी के मुकाबले ज्यादा आजादी मिलती रही है लेकिन टीमों ने उन्हें इस वजह से रीटेन नहीं किया है क्योंकि उनके प्रदर्शन में निरंतरता का अभाव है।

गंभीर ने ईएसपीएनक्रिकइंफो के साथ बातचीत में कहा, ‘सच कहूं तो अगर मैक्सवेल ने आईपीएल में इतना ही अच्छा किया होता तो वह इतनी ज्यादा टीमों के लिए नहीं खेले होते।’ उन्होंने आगे कहा, ‘वह इतनी ज्यादा फ्रैंचाइजी के लिए इसलिए खेले हैं क्योंकि वह अपने प्रदर्शन में बिलकुल भी निरंतर नहीं रहे हैं। हम इस बारे में बात नहीं कर सकते कि पिछली फ्रैंचाइजी में उन्हें खुलकर खेलने की आजादी नहीं मिली… जब वह दिल्ली के लिए खेलते थे तो उन्हें काफी आजादी मिली थी। ज्यादातर फ्रैंचाइजी और कोच- क्योंकि यह सोचते हैं कि उनमें एक्स फैक्टर है- वे मैक्सवेल को ऐसा मंच देने की कोशिश करते हैं जहां वह कामयाब हो सकें। सबसे दुर्भाग्य की बात यह है कि इतना मंच होते हुए भी वह 2014 के एक सीजन के सिवाय कामयाब नहीं पाए हैं, जहां उन्होंने धमाल मचा दिया था। अगर उन्होंने ऐसा किया होता तो मुझे नहीं लगता कि कोई भी फ्रैंचाइजी उन्हें रिलीज करती। आप आंद्रे रसल को देखें। कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए उन्होंने कैसा प्रदर्सन किया है और इसके बाद फ्रैंचाइजी ने भी उनका साथ निभाया है।

आईपीएल में मैक्सवेल इससे पहले- मुंबई इंडियंस, दिल्ली डेयरडेविल्स और किंग्स इलेवन पंजाब के लिए खेल चुके हैं। इस ऑलराउंडर के बारे में गंभीर ने आगे कहा कि कोई भी फ्रैंचाइजी किसी खिलाड़ी को इसी वजह से रिलीज करती है क्योंकि उसने अच्छा प्रदर्शन नहीं किया होता। आप जितना अधिक फ्रैंचाइजी के लिए खेलते हैं इससे यही पता चलता है कि आप उस फ्रैंचाइजी के सेटअप में फिट नहीं हो पाए हैं। गंभीर ने कहा, ‘उम्मीद की जानी चाहिए कि इस बार वह अच्छा प्रदर्शन करेंगे क्योंकि हर साल उन्हें ज्यादा से ज्यादा पैसा मिलता रहता है क्योंकि उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के लिए अच्छा प्रदर्शन किया है। तो आरसीबी को उम्मीद होगी कि इस बार वह बहुत अच्छा करेंगे। उन्हें शायद आईपीएल में किसी भी अन्य खिलाड़ी के मुकाबले ज्यादा आजादी मिली है। मुझे लगता है कि वह आईपीएल में उनका लगभग पूरा करियर ही निराशाजनक रहा है लेकिन उम्मीद है कि इस बार बाजी पलटेगी।

Leave a Reply

Next Post

तसलीमा नसरीन ने इंग्लिश क्रिकेटर मोईन अली पर किया विवादास्पद ट्वीट

शेयर करे इंडिया रिपोर्टर लाइव नई दिल्ली 7 अप्रैल 2021। बांग्लादेश में जन्मीं लेखिका तसलीमा नसरीन एक बार फिर विवादों में हैं। और इस बार वजह है इंग्लैंड के क्रिकेटर मोईन अली को लेकर किया गया उनका ट्वीट। अपने विवादास्पद ट्वीट में तसलीमा ने कहा था कि अगर अली क्रिकेटर […]

You May Like

करीब आ रहे बांग्लादेश-पाकिस्तान; दोनों के कूटनीतिक-व्यापारिक रिश्ते भारत के लिए कितने चिंताजनक....|....कजाखस्तान में 67 लोगों को ले जा रहा विमान दुर्घटनाग्रस्त, 30 से ज्यादा की मौत; 28 को बचाया गया....|....बांग्लादेश की शेख हसीना को प्रत्यर्पित करने की मांग पर भारत ने दिखाया कड़ा रुख....|....ईडी ने दाऊद इब्राहिम के भाई इकबाल कास्कर पर की बड़ी कार्रवाई, जब्त किया ठाणे का फ्लैट....|....केंद्रीय गृहमंत्री बोले- सुरक्षा ढांचे को मजबूत करे आईबी, भविष्य की चुनौतियों के लिए तैयार रहे....|....इस बार गणतंत्र नहीं, वीर बाल दिवस पर मिलेगा बहादुर बच्चों को पुरस्कार; राष्ट्रपति करेंगी सम्मानित....|....वक्फ संशोधन विधेयक को लेकर राज्यों से सुझाव लेगी संयुक्त संसदीय समिति, 26-27 दिसंबर को होगी अहम बैठक....|....संभल, वाराणसी के बाद जौनपुर में मंदिर विवाद, शाही पुल की दीवार के अंदर मां काली की मूर्ति होने का दावा....|....सीएम आतिशी के सामने होंगी अलका!... 28 सीटों पर बनी बात; आज आ सकती है कांग्रेस की दूसरी लिस्ट....|....विष्णु के सुशासन में महिलाओं को मिल रहा सम्मानः विधायक अमर अग्रवाल