यूपी: 28 अक्तूबर से प्रदेश के सभी जिलों में शुरू होगा दीपावली मेला, जमाखोरों और मिलावट करने वालों पर होगी कार्रवाई

Indiareporter Live
शेयर करे

इंडिया रिपोर्टर लाइव

लखनऊ 24 अक्टूबर 2021। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश भर के लोगों को दिवाली मेले से जुड़ने की अपील की है। इसके साथ ही उन्होंने त्योहारों के मौसम में मिलावट और जमाखोरी करने वालों को भी चेतावनी दी। शनिवार को मुख्यमंत्री ने कहा कि सभी जिलों में 28 अक्तूबर से दीपावली मेला शुरू हो रहा है। अधिक से अधिक लोगों को इस कार्यक्रम से जोड़ने के लिए स्थानीय जनप्रतिनिधियों को मेले में आमंत्रित किया जाएगा। उन्होंने निर्देश दिया कि पर्व को देखते हुए खाद्य सामग्री की गुणवत्ता पर नजर रखी जाए। मिलावट रोकने के लिए अभियान चलाया जाएगा। जमाखारों के खिलाफ भी छापेमारी की जाए।

बीमारियों से प्रभावित जिलों में विशेष सतर्कता के निर्देश

वहीं मौसमी बीमारियों के मद्देनजर उन्होंने डेंगू और मलेरिया से प्रभावित जिले में विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने एटा, मैनपुरी और कासगंज में तत्काल चिकित्सा विशेषज्ञों की टीम भेजने को कहा है। यह टीम मौका मुआयना करने के साथ ही स्थानीय चिकित्सकों की टीम को बीमारी रोकने के उपाय बताएगी। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को ये निर्देश शनिवार को अपने सरकारी आवास पर उच्च स्तरीय बैठक में कोविड सहित अन्य बीमारियों की समीक्षा के दौरान दिए। उन्होंने रोगियों के उपचार के लिए सभी चिकित्सालयों में दवा से लेकर अन्य व्यवस्थाएं दुरुस्त करने के निर्देश दिए। सभी जिलों में स्वच्छता, सैनिटाइजेशन व फॉगिंग का कार्य कराने और लोगों को बीमारी से बचाव के बारे में जागरूक करने के लिए कहा।

अतिवृष्टि से फसलों के नुकसान का सर्वे जल्द पूरा हो

मुख्यमंत्री ने निर्देश दिया है कि विभिन्न जिलों में हुई अतिवृष्टि से फसलों के नुकसान का सर्वे जल्द से जल्द पूरा किया जाए। उन्होंने प्रभारी मंत्रियों से कहा कि वे अपने-अपने जिले में फसल नुकसान का स्थलीय निरीक्षण करें और किसानों से बातचीत करें। उन्होंने कहा कि निराश्रित गोवंश सड़कों पर विचरण न करने पाए, इसके लिए उन्हें गोआश्रय स्थलों में संरक्षित किया जाए। उन्होंने जिलाधिकारी के निर्देशन में मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी को यह कार्यवाही करने के निर्देश दिए। इसमें राजस्वकर्मियों के सहयोग लिया जाएगा।

Leave a Reply

Next Post

KBC 13: शो में पहुंचे कपल से अमिताभ बच्चन हुए परेशान, बोले- ‘ऐ भाई कोई बचाएगा हमको’

शेयर करे इंडिया रिपोर्टर लाइव ‘कौन बनेगा करोड़पति 13’ में अमिताभ बच्चन अपनी होस्टिंग से शो को और इंटरेस्टिंग बना देते हैं। कभी वह कंटेस्टेंट से मस्ती करते दिखते हैं तो कभी अपना कोई पुराना किस्सा शेयर करते हैं। शो के नए एपिसोड का प्रोमो सामने आया है जिसमें कपल […]

You May Like

भारत के सख्त एक्शन पर से पाक में खलबली, राजनयिक संबंधों पर बुलाई NSC बैठक....|....देश का सबसे बड़ा ऑपरेशन: नक्सलियों की खैर नहीं, 1,000 को घेरा, 5 को किया ढेर....|....पाकिस्तान नागरिकों को 48 घंटे में भारत छोड़ने के आदेश, अटारी बाॅर्डर पर लगी भीड़....|....उधमपुर में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़, सेना का एक जवान बलिदान; गोलीबारी जारी....|....पहलगाम हमले पर पाक फिल्म इंडस्ट्री से आया पहला रिएक्शन, इस एक्ट्रेस ने जताया दुख; बोलीं- दर्द सिर्फ उनका नहीं....|....'ISIS कश्मीर' ने भारतीय कोच गौतम गंभीर को दी जान से मारने की धमकी, दिल्ली पुलिस से की शिकायत....|....आईसीएल फिनकॉर्प ने की 100 करोड़ रुपये के एनसीडी की घोषणा ....|....पहलगाम आतंकी हमला: कांग्रेस ने कहा – दोषियों को मिले सख्त सजा, पीड़ितों को न्याय मिले....|....पहलगाम हमले के बाद भारत-नेपाल सीमा पर हाई अलर्ट, बढ़ाई गई चौकसी....|....पहलगाम आतंकी हमले से पूरी दुनिया स्तब्ध, मुस्लिम देशों का पाकिस्तान को कड़ा संदेश-"हम भारत के साथ"