यूपी: 28 अक्तूबर से प्रदेश के सभी जिलों में शुरू होगा दीपावली मेला, जमाखोरों और मिलावट करने वालों पर होगी कार्रवाई

Indiareporter Live
शेयर करे

इंडिया रिपोर्टर लाइव

लखनऊ 24 अक्टूबर 2021। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश भर के लोगों को दिवाली मेले से जुड़ने की अपील की है। इसके साथ ही उन्होंने त्योहारों के मौसम में मिलावट और जमाखोरी करने वालों को भी चेतावनी दी। शनिवार को मुख्यमंत्री ने कहा कि सभी जिलों में 28 अक्तूबर से दीपावली मेला शुरू हो रहा है। अधिक से अधिक लोगों को इस कार्यक्रम से जोड़ने के लिए स्थानीय जनप्रतिनिधियों को मेले में आमंत्रित किया जाएगा। उन्होंने निर्देश दिया कि पर्व को देखते हुए खाद्य सामग्री की गुणवत्ता पर नजर रखी जाए। मिलावट रोकने के लिए अभियान चलाया जाएगा। जमाखारों के खिलाफ भी छापेमारी की जाए।

बीमारियों से प्रभावित जिलों में विशेष सतर्कता के निर्देश

वहीं मौसमी बीमारियों के मद्देनजर उन्होंने डेंगू और मलेरिया से प्रभावित जिले में विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने एटा, मैनपुरी और कासगंज में तत्काल चिकित्सा विशेषज्ञों की टीम भेजने को कहा है। यह टीम मौका मुआयना करने के साथ ही स्थानीय चिकित्सकों की टीम को बीमारी रोकने के उपाय बताएगी। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को ये निर्देश शनिवार को अपने सरकारी आवास पर उच्च स्तरीय बैठक में कोविड सहित अन्य बीमारियों की समीक्षा के दौरान दिए। उन्होंने रोगियों के उपचार के लिए सभी चिकित्सालयों में दवा से लेकर अन्य व्यवस्थाएं दुरुस्त करने के निर्देश दिए। सभी जिलों में स्वच्छता, सैनिटाइजेशन व फॉगिंग का कार्य कराने और लोगों को बीमारी से बचाव के बारे में जागरूक करने के लिए कहा।

अतिवृष्टि से फसलों के नुकसान का सर्वे जल्द पूरा हो

मुख्यमंत्री ने निर्देश दिया है कि विभिन्न जिलों में हुई अतिवृष्टि से फसलों के नुकसान का सर्वे जल्द से जल्द पूरा किया जाए। उन्होंने प्रभारी मंत्रियों से कहा कि वे अपने-अपने जिले में फसल नुकसान का स्थलीय निरीक्षण करें और किसानों से बातचीत करें। उन्होंने कहा कि निराश्रित गोवंश सड़कों पर विचरण न करने पाए, इसके लिए उन्हें गोआश्रय स्थलों में संरक्षित किया जाए। उन्होंने जिलाधिकारी के निर्देशन में मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी को यह कार्यवाही करने के निर्देश दिए। इसमें राजस्वकर्मियों के सहयोग लिया जाएगा।

Leave a Reply

Next Post

KBC 13: शो में पहुंचे कपल से अमिताभ बच्चन हुए परेशान, बोले- ‘ऐ भाई कोई बचाएगा हमको’

शेयर करे इंडिया रिपोर्टर लाइव ‘कौन बनेगा करोड़पति 13’ में अमिताभ बच्चन अपनी होस्टिंग से शो को और इंटरेस्टिंग बना देते हैं। कभी वह कंटेस्टेंट से मस्ती करते दिखते हैं तो कभी अपना कोई पुराना किस्सा शेयर करते हैं। शो के नए एपिसोड का प्रोमो सामने आया है जिसमें कपल […]

You May Like

केजरीवाल सरकार का सख्त आदेश, दिल्ली में एक जनवरी तक पटाखों के निर्माण व ऑनलाइन बिक्री पर बैन....|....सूरत में गणेश पंडाल में पथराव और झड़प, पुलिस ने 33 लोगों को हिरासत में लिया....|....भारत ने कनाडा से वीजा प्रोसेसिंग में पारदर्शिता का किया आह्वान, कहा- स्टडी वीजा के लिए परेशान हो रहे हैं छात्र....|....वो कोयला है...सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन पर क्रिकेटर योगराज सिंह का बड़ा बयान....|....'एक देशद्रोही आरएसएस को नहीं जान सकता', राहुल गांधी की टिप्पणी को लेकर भड़के गिरिराज सिंह....|....रेलवे ने विनेश और बजरंग पूनिया को दी बड़ी राहत, इस्तीफा स्वीकार....|....'लोकसभा नतीजों के बाद कोई भी प्रधानमंत्री से नहीं डरता', विदेशी धरती से पीएम मोदी पर बरसे राहुल गांधी....|....मुंबई में बोले शाह- पारसी समुदाय का देश के विकास में अहम योगदान; बच्चों को मातृभाषा सिखाने की अपील....|....जिरिबाम में हुए हमले को लेकर मणिपुर पुलिस का बड़ा खुलासा; कहा- काफी दूर से आए होंगे हमलावर....|....दहशतगर्दों के घुसपैठ के मंसूबे नाकाम, सेना ने ढेर किए दो आतंकी; भारी मात्रा में हथियार बरामद