इंडिया रिपोर्टर लाइव
बाहुबली’ फेम डायरेक्टर एस.एस.राजामौली की फिल्म ‘RRR’ का इंतज़ार दर्शक बेसब्री से कर रहे हैं। ‘RRR’ को साल 2021 की बहुप्रतीक्षित फिल्मों में से एक माना जा रहा है। अब एस.एस.राजामौली ने दर्शकों की जिज्ञासा को खत्म करते हुए फिल्म की रिलीज़ डेट का ऐलान कर दिया है। साउथ फिल्म इंडस्ट्री के बड़े सितारों से सजी इस फिल्म को दशहरे के मौके पर 13 अक्टूबर 2021 को वर्ल्डवाइड सिनेमाघरों में रिलीज़ किया जाएगा।
फिल्म के डायरेक्टर एस.एस.राजामौली ने अपने ट्विटर अकाउंट पर फिल्म का एक पोस्टर शेयर किया है। पोस्टर में जूनियर NTR और राम चरण तेजा बाइक और घोड़े पर सवारफुल एक्शन अवतार में दिख रहे हैं। राजामौली ने फिल्म की रिलीज़ डेट का ऐलान करते हुए लिखा है “13 अक्टूबर 2021 को आग और पानी की अजेय शक्ति का गवाह बनिए।” आपको बता दें कि, आरआरआर एक पीरियड एक्शन ड्रामा है। इस फिल्म में प्रसिद्ध स्वतंत्रता सेनानियों कोमाराम भीम और अल्लूरी सीतारामाराजू के युवा दिनों का एक काल्पनिक वर्णन किया गया है।
फिल्म में साउथ के सुपरस्टार्स जूनियर एनटीआर और राम चरण मुख्य भूमिकाओं में हैं। जबकि बॉलीवुड के सुपरस्टार्स अजय देवगन और आलिया भट्ट भी विशेष भूमिका में दिखेंगे।
फिल्म के पोस्टर को आलिया भट्ट ने भी शेयर किया है। आलिया ने ट्वीट करते हुए लिखा है “RRR के लिए तैयार रहिए 13 अक्टूरबर 2021 को।”
आपको बता दें, कि RRR की शूटिंग खत्म होने के करीब है। फिल्म को हिंदी और तेलुगु, के अलावा तमिल, मलयालम, कन्नड़ और कई अन्य भारतीय भाषाओं में रिलीज़ किया जाएगा।