बेमौसमी बारिश का कहर: कपास से लेकर धान की फसल बरबाद, जमीन पर गिरने लगे बासमती 1121 के दाने

Indiareporter Live
शेयर करे

इंडिया रिपोर्टर लाइव

जालांधर(पंजाब) 25 अक्टूबर 2021। शनिवार रात को बारिश व ओलावृष्टि के कारण पंजाब में किसानों को दोहरी मार पड़ी है। जहां मंडियों में खुले में पड़ी धान की फसल पानी में तैरती दिख रही थी वहीं खेतों में तैयार खड़ी धान, मक्की, कपास, गन्ना सहित सब्जियों की फसलों को काफी नुकसान हुआ है। नुकसान बासमती की फसल को भी हुआ है और 1121 के दाने जमीन पर गिरने लगे हैं। बासमती की कटाई अब संभव नहीं है, फसल जमीन पर बिछ गई है।

नवंबर में पंजाब में मटर की फसल भी मंडी में आने लगती है, उसको भी भारी नुकसान पहुंचा है। सेम फली का भी नुकसान हुआ है। साथ ही पलमन धान की फसल की कटाई चल रही थी, जो अब देरी से होने की संभावना है। नमी वाला मौसम होने के कारण धान में नमी तो पहले ही नहीं कम हो रही, अब बारिश व ओलावृष्टि से धान की नमी और बढ़ जाएगी। जिससे किसानों को फसल मंडी में बेचने में दिक्कत का सामना करना पड़ेगा। करवाचौथ व्रत के दिन रविवार को लुधियाना, जालंधर सहित कई जिलों में जमकर बारिश हुई। शनिवार देर रात करीब 12 बजे 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार के साथ पहले आंधी आई। जिससे खेतों में खड़ी धान व बासमती की फसल जमीन पर बिछ गई। इसके बाद करीब एक बजे एकाएक बारिश ने दस्तक दी। 

तेज बारिश के बीच करीब चार बजे ओलावृष्टि भी शुरू हो गई, जो सुबह छह बजे तक जारी रही। किसान नेता बलवंत सिंह शाहकोट ने कहा कि धान में नमी कम और खरीद एजेंसियों का नखरा ज्यादा होता है जिससे वे परेशान हैं। अब उनकी मांग है कि धान मंडी में पहुंचते ही खरीद लिया जाए ताकि वे लोग आगे की खेती में काम कर सके। धान खरीद में एजेंसी द्वारा मुश्किल पैदा करना और धान में ज्यादा नमी बताकर किसानों को तंग करने से गेहूं की बिजाई पर भी असर होगा। दरअसल, खरीद एजेंसियां एफसीआई धान के नमूनों में 17 फीसदी नमी को स्वीकृति योग्य सीमा बताती है और जबकि पंजाब में 18 से 22 फीसदी और हरियाणा में 18.2 से 22.7 फीसदी के बीच नमी पाई गई है। अब बारिश होने से यह नमी मंडी में पड़ी धान की फसल की नमी 25 फीसदी तक हो जाएगी, जिससे खरीद नहीं हो सकेगी। पंजाब में इस साल करीब 30 लाख हेक्टेयर रकबे में धान की रोपाई की गई है। यह रकबा पिछले सीजन के मुकाबले करीब तीन लाख हेक्टेयर ज्यादा है। 

रकबे में बढ़ोतरी के कारण इस बार धान की 20 से 30 लाख टन ज्यादा पैदावार होने की उम्मीद है। इस कारण धान की पैदावार 190 लाख टन से 200 लाख टन का आंकड़ा छू सकती है। अभी तक मंडियों में सिर्फ 65 लाख टन ही मंडियों में धान आ सका है। बाकि धान की फसल अभी खेतों में ही पड़ा है। अभी सरकार की खरीद प्रक्रिया चल रही है। धान की कटाई व खरीद दोनों देरी से शुरू हुए हैं और खरीद के बाद से तीन बार बारिश के कारण किसानों की फसल की कटाई में देरी होती जा रही है। किसान नेता बलवंत सिंह का कहना है कि आगे ही केंद्र सरकार ने खरीद देरी से शुरू की है दूसरा बेमौसमी बारिश से धान की फसल का नुकसान हुआ है। 

Leave a Reply

Next Post

निदेशक तकनीकी (योजना/परियोजना) एस.के. पाल को बेस्ट डायरेक्टर का कारपोरेट अवार्ड

शेयर करेएसईसीएल को मिला जियो माईनटेक-गोल्ड नरेनबो पुरस्कार इंडिया रिपोर्टर लाइव बिलासपुर(छ.ग) 25 अक्टूबर 2021। जियो माईनटेक संस्थान द्वारा भुवनेश्वर उड़ीसा में आयोजित 21वीं वार्षिक जियो माईनटेक सिम्पोजियम के दौरान मिनी रत्न उपक्रम एसईसीएल को गोल्ड नरेनबो पुरस्कार 2020-21 प्रदान किया गया है। कम्पनी के निदेशक तकनीकी (योजना/परियोजना) एस.के. पाल को […]

You May Like

बांग्लादेश की शेख हसीना को प्रत्यर्पित करने की मांग पर भारत ने दिखाया कड़ा रुख....|....ईडी ने दाऊद इब्राहिम के भाई इकबाल कास्कर पर की बड़ी कार्रवाई, जब्त किया ठाणे का फ्लैट....|....केंद्रीय गृहमंत्री बोले- सुरक्षा ढांचे को मजबूत करे आईबी, भविष्य की चुनौतियों के लिए तैयार रहे....|....इस बार गणतंत्र नहीं, वीर बाल दिवस पर मिलेगा बहादुर बच्चों को पुरस्कार; राष्ट्रपति करेंगी सम्मानित....|....वक्फ संशोधन विधेयक को लेकर राज्यों से सुझाव लेगी संयुक्त संसदीय समिति, 26-27 दिसंबर को होगी अहम बैठक....|....संभल, वाराणसी के बाद जौनपुर में मंदिर विवाद, शाही पुल की दीवार के अंदर मां काली की मूर्ति होने का दावा....|....सीएम आतिशी के सामने होंगी अलका!... 28 सीटों पर बनी बात; आज आ सकती है कांग्रेस की दूसरी लिस्ट....|....विष्णु के सुशासन में महिलाओं को मिल रहा सम्मानः विधायक अमर अग्रवाल ....|....तेलुगु फिल्म से डेब्यू करेंगी आयरा बंसल ....|....देश के 45 शहरों में रोज़गार मेला, पीएम मोदी 71000 युवाओं को देंगे नियुक्ति पत्र