अस्त्र मिसाइल निर्माण के लिए DRDO, BDL को मंजूरी; कई स्वदेशी परियोजनाओं की ली जाएगी मदद

Indiareporter Live
शेयर करे

इंडिया रिपोर्टर लाइव

नई दिल्ली 05 अगस्त 2024। भारतीय वायु सेना (आईएएफ) ने हवा से हवा में मार करने वाली 200 अस्त्र मार्क 1 मिसाइल के निर्माण के लिए रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (डीआरडीओ) और भारत डायनेमिक्स लिमिटेड (बीडीएल) को मंजूरी दे दी है। अस्त्र मार्क 1 मिसाइल डीआरडीओ ने विकसित किया है और बीडीएल इसकी निर्माण एजेंसी है। वायु सेना के अधिकारियों ने बताया कि आईएएफ के उप प्रमुख एयर मार्शल आशुतोष दीक्षित की हालिया हैदराबाद दौरे के दौरान बीडीएल को निर्माण मंजूरी दी गई। वायु सेना उप प्रमुख डीआरडीओ के रक्षा अनुसंधान और विकास प्रयोगशाला गए थे जो अस्त्र मिसाइल के निर्माण के लिए नोडल प्रयोगशाला है। रक्षा अधिग्रहण परिषद ने 2022-23 में 2,900 करोड़ रुपये की इस परियोजना को मंजूरी दी थी। अस्त्र मिसाइल को रूसी मूल के लड़ाकू विमान सुखोई 30 और स्वदेशी एलसीए तेजस के साथ लगाया जाएगा।

रक्षा अनुसंधान एवं विकास प्रयोगशाला (डीआरडीएल) इस परियोजना के लिए नोडल प्रयोगशाला है। उत्पादन के बाद एस्ट्रा मिसाइलों को रूसी मूल के Su-30 और स्वदेशी LCA तेजस लड़ाकू विमान दोनों पर एकीकृत किया जाएगा।

स्वदेशी परियोजनाओं की ली जा रही है मदद
भारतीय वायु सेना मिसाइलों के लिए कई स्वदेशी परियोजनाओं में मदद कर रही है और हवा से जमीन पर मार करने वाली मिसाइलों सहित तीन से चार ऐसे कार्यक्रम पूरे होने वाले हैं। डीआरडीओ और आईएएफ द्वारा एस्ट्रा कार्यक्रम को धीरे-धीरे आगे बढ़ाया जा रहा है और वे अब लगभग 130 किलोमीटर पर हथियार प्रणाली के मार्क 2 का परीक्षण करने पर विचार कर रहे हैं।

300 किलोमीटर की मारक क्षमता वाली लंबी दूरी की एस्ट्रा का परीक्षण और विकास करने की भी योजनाएं चल रही हैं।

भारतीय वायुसेना पहली बार मल्टीनेशनल एयर एक्सरसाइज ‘तरंग शक्ति’ करेगी
भारतीय वायुसेना पहली बार मल्टीनेशनल एयर एक्सरसाइज ‘तरंग शक्ति’ करने जा रही है। यह एक्सरसाइज दो चरणों में होगी। पहला चरण 06-14 अगस्त तक चलेगा, जबकि दूसरा चरण 29 अगस्त-14 सितंबर तक चलेगा। इस एक्सरसाइज में 10 देश हिस्सा लेंगे, और 18 देश पर्यवेक्षक के तौर पर भागीदारी करेंगे। इस एक्सरसाइज में भारतीय नौसेना भी अपने MiG-29K एयरक्राफ्ट के साथ इसमें हिस्सा लेगी।

Leave a Reply

Next Post

हिंसा भड़कने से बांग्लादेश में अब तक कम से कम 300 लोगों की मौत, पूरे देश में लगा कर्फ्यू

शेयर करे इंडिया रिपोर्टर लाइव ढाका 05 अगस्त 2024। बांग्लादेश में आरक्षण के खिलाफ छात्रों का प्रदर्शन लगातार जारी है। यहां रविवार शाम छह बजे कर्फ्यू लगा हुआ है। एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, अब तक हिंसा में कम से कम 300 लोगों की मौत हो चुकी है, हालांकि इस संबंध में […]

You May Like

दुनिया के हालात बदलेंगे यूपी के डिफेंस सेक्टर की तस्वीर, 25 हजार करोड़ के रक्षा उत्पादों का होगा निर्यात....|....फिल्म के प्रमोशन में अक्षय कुमार ने फैंस से की अपील, बोले- ‘केसरी 2’ का ना करें अपमान, फोन रखें दूर....|....'भाजपा समाज को बांट रही, हम इसे बर्दाश्त नहीं करेंगे', मुस्लिम धर्म गुरुओं के साथ बैठक में ममता....|....ड्रग्स का उत्पादन, वितरण और उपभोग पर कड़ी नजर, इन दवा दुकानों की सूची गृह सचिव को उपलब्ध कराने का आदेश....|...."झारखंड कल्याण की चिंता छोड़ परिवार कल्याण पर सिमटा JMM महाधिवेशन", प्रतुल शाहदेव का हमला....|....रोहित शर्मा को लेकर आई बड़ी खबर, एमसीए ने लिया बड़ा फैसला....|....यात्रा में घोड़ा-खच्चर बीमार हुए तो होंगे क्वारंटीन, कोटमा और फाटा में स्थापित किए गए सेंटर....|....'सभी याद रखें सोनिया-राहुल जमानत पर बाहर', नेशनल हेराल्ड केस में भाजपा का हमला, ममता को भी सुनाई खरी-खरी....|....नए वक्फ कानून पर सुनवाई आज; मंत्री रिजिजू बोले- भरोसा है, अदालत विधायी मामले में दखल नहीं देगी....|....'पाकिस्तान ने तालिबान पर दोहरा चरित्र अपनाया, आतंकवाद पर अपने ही जाल में फंसा', जयशंकर की खरी-खरी