वाराणसी से हारते हारते बचे पीएम मोदी, प्यार से नफरत की हार हुई : राहुल गांधी

Indiareporter Live
शेयर करे

इंडिया रिपोर्टर लाइव

नई दिल्ली 12 जून 2024। कांग्रेस नेता व सांसद राहुल गांधी आज केरल दौरे पर हैं। उन्होंने मलप्पुरम में एक जनसभा को संबोधित करते हुए लोकसभा में दूसरे कार्यकाल के लिए चुने जाने के लिए लोगों का धन्यवाद किया। राहुल गांधी ने कहा कि नफरत को प्यार और स्नेह ने हराया, अहंकार को विनम्रता ने हराया। 2024 के लोकसभा चुनाव संविधान की रक्षा के लिए लड़ेंगे। मेरी दुविधा यह है कि मुझे वायनाड या रायबरेली से सांसद बनना चाहिए। वायनाड और रायबरेली दोनों ही मेरे फैसले से खुश होंगे। 

संविधान हमारी आवाज है, इसे मत छुओ
एक जनसभा को संबोधित करते हुए वायनाड से कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा, “…इस देश का हर एक इतिहास और परंपरा हमारे संविधान द्वारा संरक्षित है।” राहुल गांधी ने कहा, “केरल, उत्तर प्रदेश और अन्य सभी राज्यों के लोगों ने प्रधानमंत्री को दिखा दिया कि वह भारत के लोगों को यह नहीं बता सकते कि वे क्या चाहते हैं। भारत के लोगों ने प्रधानमंत्री से यह भी कहा कि संविधान हमारी आवाज है, इसे मत छुओ।

लोगों ने संदेश दिया- हम नफरत और हिंसा को पसंद करते
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी कहते हैं, “चुनावों से पहले आपने भाजपा नेताओं को यह कहते हुए देखा कि वे संविधान को फाड़ देंगे। चुनाव के बाद आपने प्रधानमंत्री को संविधान के साथ ऐसा करते (संविधान को माथे से लगाते) देखा।” उन्होंने कहा, “सच्चाई यह है कि प्रधानमंत्री वाराणसी में बाल-बाल बच गए और वे खुद भी वाराणसी में हार गए होते। अयोध्या में भाजपा की हार हुई। अयोध्या के लोगों ने संदेश दिया है कि हम नफरत और हिंसा को पसंद करते हैं।

मलप्पुरम जिले में रोड शो
इससे पहले कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बुधवार को उत्तरी केरल के मलप्पुरम जिले में रोड शो किया। गांधी ने लगातार दूसरी बार वायनाड लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र से भारी अंतर से जीत हासिल की है। लोकसभा चुनाव के नतीजों के बाद यह गांधी का राज्य का पहला दौरा है। वायनाड लोकसभा सीट के तहत आने वाले एडवन्ना में राहुल के रोड शो के दौरान यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट (यूडीएफ) के हजारों कार्यकर्ता और समर्थक एकत्र हुए। इससे पहले पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं ने कोझिकोड हवाई अड्डे पर उनका भव्य स्वागत किया।

Leave a Reply

Next Post

18वीं लोकसभा का पहला सत्र 24 जून से, राज्यसभा का सत्र 27 जून से : किरेन रिजिजू

शेयर करे इंडिया रिपोर्टर लाइव नई दिल्ली 12 जून 2024। केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने बुधवार को बताया कि 18वीं लोकसभा का पहला सत्र 24 जून से शुरू होकर 3 जुलाई को समाप्त होगा। 9 दिवसीय विशेष सत्र के दौरान लोकसभा अध्यक्ष का चुनाव किया जाएगा और नए […]

You May Like

"आयुष्मान कार्ड न होने पर भी मरीजों को मिलेगा 15 लाख रुपये तक मुफ्त इलाज", सीएम चंपई का ऐलान....|....पीएम हसीना बोलीं- तीस्ता परियोजना पर भारत और चीन दोनों के प्रस्तावों पर विचार करेगा बांग्लादेश....|....चार दिन बाद खुले कामाख्या मंदिर के कपाट, दर्शन के लिए उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़....|....अमरनाथ यात्रा पर छाया आतंकी साया,  सुरक्षा को लेकर सुरक्षाबल चप्पे-चप्पे पर रख रहे इस तरह नजर....|....19 दिन से अंतरिक्ष में फंसी सुनीता विलियम्स, जुलाई में घर वापसी की उम्मीद....|....कर्नाटक के मंगलुरु में बड़ा हादसा, दीवार गिरने से एक ही परिवार के 4 लोगों की दर्दनाक मौत....|....असदुद्दीन ओवैसी के 'जय फिलिस्तीन' के नारे पर मचा सियासी बवाल, राष्ट्रपति के पास पहुंचा मामला....|....राउज एवेन्यू कोर्ट में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की तबीयत बिगड़ी, दिए गए चाय और बिस्कुट....|....चीन और भारत के मजबूत संबंध दोनों के लिए बेहतर, चीनी राजदूत बोले- यह विश्व शांति के लिए भी जरूरी....|....'भारत यूएन जैसे बहुपक्षीय मंचों पर अफ्रीका की बड़ी भूमिका का समर्थक', खास मौके पर बोले जयशंकर