महा विकास अघाड़ी में आई दरार! संजय राउत का बड़ा संकेत- पार्टी अकेले लड़ सकती है बीएमसी चुनाव

Indiareporter Live
शेयर करे

इंडिया रिपोर्टर लाइव

मुंबई 21 दिसम्बर 2024। महाराष्ट्र में सियासी गलियारों में लगातार हलचल मची हुई है। इस बीच, उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली शिवसेना के नेता संजय राउत ने संकेत दिया कि उनकी पार्टी मुंबई नगर निगम (बीएमसी) चुनाव में अकेले उतर सकती है, हालांकि वे महा विकास आघाड़ी (एमवीए) का साथ नहीं छोड़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि पार्टी कार्यकर्ता बीएमसी चुनाव में अकेले उतरने की मांग कर रहे हैं, क्योंकि इस चुनाव में उम्मीदवारों की संख्या लोकसभा और विधानसभा चुनावों से ज्यादा है। उन्होंने आगे कहा, ‘उद्धव ठाकरे और अन्य पार्टी नेताओं के बीच इस बारे में बातचीत चल रही है। कार्यकर्ता चाहते हैं कि हम अकेले चुनाव लड़ें।’

2022 के बाद अबतक नहीं हुए चुनाव
शिवसेना ने 1997 से 2022 तक लगातार बीएमसी पर अपना नियंत्रण बनाए रखा था। पिछला मुंबई नगर निगम चुनाव मार्च 2022 में समाप्त हुआ था और अब तक नए चुनाव नहीं हुए हैं।

पहले भी लड़ते थे अकेल और अब भी…
राउत ने कहा कि मुंबई में शिवसेना की शक्ति अप्रतिबंधित है और अगर उन्हें विधानसभा चुनावों में अधिक सीटें मिलतीं तो वे जीत सकते थे। उन्होंने कहा कि जब अविभाजित शिवसेना भाजपा के साथ गठबंधन में थी, तब भी वे बीएमसी और अन्य स्थानीय चुनावों में अकेले चुनाव लड़ते थे और अब भी इसी तरह से चुनाव लड़ने की कोशिश की जा रही है।

पिछले सप्ताह, उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा था कि शिवसेना बीएमसी चुनाव महायुति (गठबंधन) के तहत लड़ेगी, जिसमें भाजपा, शिवसेना और एनसीपी शामिल हैं।

राम मंदिर आंदोलन में उद्धव शिवसेना, कांग्रेस ने भी योगदान दिया: राउत
आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत की टिप्पणी पर प्रतिक्रिया देते हुए शिवसेना (यूबीटी) सांसद संजय राउत ने शनिवार को कहा कि राम मंदिर देश के इतिहास में एक आंदोलन था और न केवल भाजपा और पीएम मोदी ने इसमें योगदान दिया, बल्कि आरएसएस, शिवसेना, वीएचपी और यहां तक कि कांग्रेस सहित सभी ने इस आंदोलन में योगदान दिया।

राउत ने भागवत पर निशाना साधा और कहा कि उन्होंने ही ऐसे लोगों को सत्ता में लाया और अब उन्हें इसकी जिम्मेदारी लेनी चाहिए। उन्होंने कहा, ‘राम मंदिर इस देश के इतिहास में एक आंदोलन था। मेरा मानना है कि सभी ने उस आंदोलन में योगदान दिया। न केवल भाजपा और पीएम मोदी ने इसमें योगदान दिया, बल्कि आरएसएस, भाजपा, शिवसेना, वीएचपी, बजरंग दल और कांग्रेस ने भी इस आंदोलन में योगदान दिया। यह सही है कि कोई भी व्यक्ति केवल मंदिर बनाकर नेता नहीं बन सकता। यह देश एक मंदिर है, आपको इसे बनाना चाहिए…मोहन भागवत, आप ही ऐसे लोगों को सत्ता में लाए। इसलिए अब आप जिम्मेदारी लें।’

Leave a Reply

Next Post

सुरक्षा बलों ने नाकाम की बड़ी आतंकी साजिश, पूर्वोत्तर को अलग करने का था प्लान, निशाने पर थी 'चिकन नेक'

शेयर करे इंडिया रिपोर्टर लाइव कोलकाता 21 दिसंबर 2024। आतंकवादी संगठन अंसार अल इस्लाम बांग्लादेश के आठ सदस्य पश्चिम बंगाल को पूर्वोत्तर राज्यों से जोड़ने वाले चिकन नेक को निशाना बनाने की योजना बना रहे थे। एक अधिकारी ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि इन आठ सदस्यों को हाल […]

You May Like

बड़ा झटका: इस देश मे भारत-पाकिस्तान समेत 14 देशों का वीजा किया बैन, जानें वजह?....|....नवी मुंबई में दिग्गजों की टक्कर, रियल मैड्रिड ने बार्सिलोना को हराया, मोरिएंटेस और बैरल ने दागे गोल....|....शुभमन ने जमकर की सिराज की तारीफ, गेंदबाजों को गेमचेंजर बताया; कमिंस ने हैदराबाद कि पिच पर उठाए सवाल....|....रामनवमी पर खेत में मिली हनुमान प्रतिमा, किसान का दावा- सपने में आए थे बालाजी, लोग बोले- चमत्कार....|....अधिकतर राज्यों में इसी सप्ताह अध्यक्ष का एलान करेगी भाजपा; राष्ट्रीय अध्यक्ष के लिए चुनावी प्रक्रिया जारी....|....दत्तात्रेय होसबले बोले- पश्चिमी शासन में आध्यात्मिकता का अभाव, भारत में धर्मराज्य की गहरी जड़ें....|....पड़ोसी देशों के विकास में अहम भूमिका निभा रहा भारत; बीते 10 सालों में पेश की वसुधैव कुटुम्बकम की मिसाल....|....कांग्रेस का अधिवेशन कल से अहमदाबाद में; विदेश नीति और निजी क्षेत्र में आरक्षण होगा मुख्य मुद्दा....|....लखनऊ के लिए बुरी खबर, कप्तान ऋषभ पंत और दिग्वेश राठी पर BCCI का बड़ा एक्शन... ठोका लाखों का जुर्माना....|....मोदी-यूनुस मुलाकात के संबंध में बांग्लादेश का बयान ‘‘शरारतपूर्ण और राजनीति से प्रेरित''