इंडिया रिपोर्टर लाइव
पलामू 24 दिसम्बर 2021 । झारखंड के पलामू जिले के नीलाम्बर-पिताम्बरपुर थाना क्षेत्र के करमा गांव में एक प्रेमी युवक को पेड़ में उल्टा बांधकर बेदम पिटाई करने का मामला सामने आया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार यह घटना 14 दिसंबर की है। 13 दिसंबर को खुस्तर अंसारी नाम का युवक यहां गांव की लड़की से मिलने आया था। लड़के के साथ युवक को देखकर लोग आक्रोशित हो गए और उसको पैर बांधकर एक पेड़ से उल्टा लटका दिया और उसकी पिटाई तबतक होती रही जबतक कि वह बेहोश नहीं हो गया। किसी ने इस घटना का पूरा वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया, जिसके बाद मामले में पांच नामजद समेत 17 लोगों पर एफआईआर दर्ज की गई।
युवक की पिटाई का वीडियो वायरल
11 सेकेंड के इस वीडियो में लड़का एक पेड़ से उल्टा लटका दिख रहा है। जिसके पास लोगों की भीड़ खड़ी हैं। युवक मौजूदा भीड़ से नहीं मारने की गुहार लगा रहा है, लेकिन उसकी बातों को अनसुना कर उसकी पिटाई की जा रही है
मॉब लिंचिंग के खिलाफ विधेयक पास
झारखंड विधानसभा से मॉब लिंचिंग पर शिकंजा कसने के लिए ‘भीड़ हिंसा एवं मॉब लिंचिंग निवारण विधेयक’ पास हुआ है, लेकिन अगले ही दिन पलामू के इस वीडियो के सामने आने के बाद भीड़तंत्र की हैवानियत साफ झलक रही है।