इंडिया रिपोर्टर लाइव
मेलबर्न 28 दिसंबर 2021। ऑस्ट्रेलिया ने एशेज सीरीज का तीसरा मैच जीतकर 34वीं बार यह सीरीज अपने नाम की है। पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के तीसरे मैच में कंगारू टीम ने इंग्लैंड को पारी और 14 रनों से हराया। इस मैच की दूसरी पारी में इंग्लैंड की टीम सिर्फ 68 रन बना सकी। ऑस्ट्रेलिया के लिए पहला टेस्ट मैच खेल रहे तेज गेंदबाज स्कॉट बोलैंड ने दूसरी पारी में छह विकेट लिए और प्लेयर ऑफ द मैच बने। इस जीत के साथ ही ऑस्ट्रेलिया ने पांच मैच की टेस्ट सीरीज के तीन मैच जीत लिए हैं और सीरीज में अजेय बढ़त बना ली है।
इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया और इंग्लैंड को पहली पारी में 185 रन पर समेट दिया। कप्तान जो रूट के अलावा इंग्लैंड का कोई भी बल्लेबाज अर्धशतकीय पारी नहीं खेल पाया। रूट ने सबसे ज्यादा 50 रन बनाए। वहीं बेयरस्ट्रो ने 35 और स्टोक्स ने 25 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया के लिए कप्तान कमिंस और स्पिनर नाथन लियोन ने तीन-तीन विकेट लिए, जबकि स्टार्क को दो और बोलैंड-ग्रीन को एक-एक विकेट मिला।
ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 267 रन बनाए
इंग्लैंड के 185 रनों के जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने 267 रन बनाए। कंगारू टीम के ओपनर हैरिस ने सबसे ज्यादा 76 रन बनाए। उनके अलावा ट्रविस हेड ने 27, कप्तान कमिंस ने 21 और स्टार्क ने 24 रन की पारी खेली। इसके अलावा कोई भी बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल पाया। इस सीरीज में पहली बार इंग्लैंड के गेंदबाज लय में नजर आए। एंडरसन ने सबसे ज्यादा चार, रॉबिंसन और वुड ने दो जबकि स्टोक्स और लीच ने एक-एक विकेट लिया।
दहाई का आंकड़ा नहीं छू पाए इंग्लैंड के आठ बल्लेबाज
दूसरी पारी में इंग्लैंड के बल्लेबाजों ने बहुत ही निराशाजनक प्रदर्शन किया और पूरी टीम सिर्फ 68 रन में सिमट गई। कप्तान जो रूट ने सबसे ज्यादा 28 रन बनाए। उनके अलावा बेन स्टोक्स ने 11 रन की पारी खेली। इन दोनों के अलावा इंग्लैंड का कोई भी बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा नहीं छू पाया। तीन बल्लेबाज तो अपना खाता तक नहीं खोल सके। ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज स्कॉट बोलैंड ने दूसरी पारी में छह विकेट लिए और प्लेयर ऑफ द मैच बने। इस मैच में इंग्लैंड से पलटवार की उम्मीद की जा रही थी, लेकिन जो रूट की टीम ठीक से तीन दिन भी नहीं टिक सकी।
टेस्ट चैंपियनशिप की अंकतालिका में ऑस्ट्रेलिया टॉप पर
इस जीत के साथ ही ऑस्ट्रेलिया की टीम टेस्ट चैंपियनशिप की अंकतालिका में पहले पायदान पर पहुंच चुकी है। ऑस्ट्रेलिया ने अब तक तीन मैच खेले हैं और तीनों में जीत हासिल की है। कंगारू टीम ने ये तीनों मैच इसी सीरीज में जीते हैं। वहीं श्रीलंका दो मैचों में दो जीत के साथ दूसरे पायदान पर है। भारत अंकतालिका में चौथे पायदान पर पहुंच चुका है। भारतीय टीम ने अब तक छह मैच खेले हैं। इनमें से तीन में उसे जीत मिली है, दो मैच ड्रॉ रहे हैं और एक में हार का सामना करना पड़ा है। टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल से पहले अंकतालिका में शुरुआती दो पायदान पर रहने वाली टीमें फाइनल मैच खेलती हैं।