पंजाब: सिद्धू ने फिर उठाई सीएम चेहरा घोषित करने की मांग, कहा- जनता की दुविधा दूर करें, कांग्रेस 70 सीटें जीतेगी

Indiareporter Live
शेयर करे

इंडिया रिपोर्टर लाइव

चंडीगढ़ 24 जनवरी 2022। अपने 13 सूत्रीय पंजाब मॉडल को सूबे के भविष्य की तस्वीर के रूप में पेश कर रहे पंजाब प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रधान नवजोत सिंह सिद्धू ने रविवार को स्पष्ट कर दिया कि उनका पंजाब मॉडल या तो कांग्रेस के चुनाव घोषणापत्र का हिस्सा होगा या फिर घोषणापत्र नहीं होगा। उन्होंने कहा कि पंजाब मॉडल है तो नवजोत सिद्धू है। इसके साथ ही उन्होंने पंजाब चुनाव में कांग्रेस का मुख्यमंत्री चेहरा घोषित किए जाने की मांग को फिर से बुलंद करते हुए कहा कि पंजाब की जनता दुविधा में है और अगर यह दुविधा दूर हो गई तो पार्टी इस चुनाव में 70 सीटें जीतकर फिर से सरकार बनाएगी। चंडीगढ़ में रविवार को पत्रकारों के साथ अनौपचारिक बातचीत के दौरान सिद्धू ने जहां पंजाब मॉडल के एजेंडे को फिर से विस्तारपूर्वक रखा, वहीं राज्य में पार्टी और सरकार से जुड़े मुद्दे भी इशारों-इशारों में उठाए। उन्होंने कहा कि पंजाब की जनता के सामने आज यह सवाल है कि प्रदेश को दलदल से बाहर कौन और कैसे निकालेगा। 

इसके लिए रोडमैप होना चाहिए और अगर इस रोडमैप को घोषणापत्र के रूप में पेश किया गया तो कांग्रेस की जीत पक्की है। जनता उसी पर भरोसा करेगी जो रोडमैप पेश करेगा कि खजाना कैसे भरेगा, विदेश का रुख कर रहे युवाओं को पंजाब में रोजगार कैसे मिल सकेगा, युवाओं को उद्यमी कैसे बनाया जा सकता है और कृषि क्षेत्र को फिर से कैसे प्रफुल्लित कर किसानों का जीवन सुधारा जा सकता है। लोगों की यह दुविधा दूर करनी ही होगी। अपने पंजाब मॉडल को घोषणापत्र में शामिल करने के सवाल पर सिद्धू ने कहा कि अब तो चुनाव ही 25 दिन दूर रह गए हैं और घोषणापत्र भी 5-7 दिन दूर है। सब कुछ सामने आ जाएगा। अगर यह घोषणापत्र है तो नवजोत सिद्धू की राजनीति है और अगर यह घोषणापत्र न हुआ तो फिर क्या कहूं। हालांकि सिद्धू ने यह भी कहा कि उनकी घोषणापत्र कमेटी के चेयरमैन प्रताप सिंह बाजवा के साथ एक घंटे तक बैठक हुई है इसलिए जल्द ही घोषणापत्र के जरिये सब कुछ सामने आ जाएगा।

पोंटी चड्ढा ने कैप्टन को कर्ज से उबारा
कैप्टन अमरिंदर सिंह पर बड़ा सियासी हमला करते हुए सिद्धू ने कहा कि एक समय कैप्टन के पास रंग पुताई के पैसे भी नहीं थे। मशरूम फार्म के लिए 2 करोड़ का कर्ज लिया जो बढ़कर 12 करोड़ रुपये हो गया था। तब शराब कारोबारी पोंटी चड्ढा ने कैप्टन की तकदीर बदली, जब कैप्टन को पार्टी का प्रधान बनाया गया था। सिद्धू ने आरोप लगाया कि पोंटी चड्डा और कैप्टन के बीच तब करोड़ों की डील हुई। उन्होंने यह भी कहा कि पोंटी चड्ढा ने कैप्टन को कितना पैसा दिया, इसका तो कोई ब्योरा उनके पास नहीं है लेकिन इसके बाद कैप्टन के सारे कर्ज उतर गए थे। गाड़ियां बदल गईं थीं।

Leave a Reply

Next Post

चीन को चेतावनी: यूक्रेन संकट के दौरान ताइवान में दखल न दें, अमेरिका ने ड्रैगन को किया आगाह

शेयर करे इंडिया रिपोर्टर लाइव नई दिल्ली 24 जनवरी 2022। रूस व यूक्रेन के बीच सैन्य तकरार के बढ़ते खतरे के बीच अमेरिका ने चीन को चेताया है। अमेरिका ने चीन को आगाह किया है कि वह इस मौके का फायदा ताइवान में अपना दखल बढ़ाने के तौर पर न […]

You May Like

'भारतीय सेना के पांच बहादुर जवानों की शहादत पर दुख हुआ', लद्दाख हादसे पर बोले राजनाथ सिंह....|....उन्नाव में बड़ा सड़क हादसा; ओवरटेक करते समय रोडवेज बस और ऑटो में जोरदार भिड़ंत, 3 लोगों की मौत, तीन घायल....|....चीन में भारतीय युवक का अपहरण, 1 करोड़ फिरौती न मिलने पर चौथी मंजिल से फैंक कर की हत्या....|....भारतीय महिला टीम ने टेस्ट क्रिकेट में बनाया सबसे बड़ा स्कोर, ऑस्ट्रेलिया का रिकॉर्ड तोड़ा....|....नकली शराब से मौतों के बाद जागी स्टालिन सरकार, नियम और कड़े करने के लिए संशोधन विधेयक पेश किया....|....आतंक के खिलाफ जंग में भारत का कद बढ़ा, एफएटीएफ ने रेगुलर फॉलोअप वाले टॉप-5 देशों में किया शुमार....|....चीन और फिलिपींस के समुद्री विवाद पर बोला भारत; कहा- बलपूर्वक स्थिति बदलने का विरोध करते हैं....|....रूस के साथ जंग खत्म करने को तैयार यूक्रेनी राष्ट्रपति जेलेंस्की, बोले- एक बड़ी योजना पर चल रहा काम....|....एक छोटी सी लापरवाही ने लील ली छह जिंदगियां, मुंबई-नागपुर एक्सप्रेसवे पर भीषण हादसा....|....आतिशी के खिलाफ मानहानि का मामला, वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पेश हुईं; अब 23 जुलाई को होगी सुनवाई