हरियाणा में राकेश टिकैत ने बढ़ाई सक्रियता: अब इस आंदोलन में भी कूदने का एलान, 30 मार्च को रोहतक में बड़ी बैठक

Indiareporter Live
शेयर करे

इंडिया रिपोर्टर लाइव

कैथल (पंजाब ) 27 मार्च 2022। हरियाणा में पिछले करीब चार माह से आंदोलनरत आंगनबाड़ी वर्कर्स और हेल्पर्स के समर्थन में संयुक्त किसान मोर्चा समेत विभिन्न संगठनों ने महिला एवं बाल विकास मंत्री कमलेश ढांडा के निर्वाचन क्षेत्र कलायत की अनाज मंडी में संघर्ष की घोषणा कर दी। किसान नेता राकेश टिकैत ने अपना समर्थन दिया है। राज्य तालमेल कमेटी आंगनबाड़ी वर्कर-हेल्पर हरियाणा के तत्वावधान में शनिवार को आयोजित जन महापंचायत में मुख्य वक्ता के रूप में संयुक्त किसान मोर्चा के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत पहुंचे। घंटों चली महापंचायत मेें वर्कर्स और हेल्पर्स की मांगों को पूरा करवाने के लिए आंदोलन तेज करने का निर्णय लिया गया। इसके तहत पहले शिष्टमंडल के जरिये मुख्यमंत्री मनोहर लाल से मांगों के संबंध में बातचीत होगी। बातचीत में सरकार का संतोषजनक रुख नजर नहीं आता तो प्रदेश भर में आंदोलन तेज किया जाएगा। साथ ही आगामी 30 मार्च को रोहतक में महत्वपूर्ण बैठक बुलाई जाएगी। इसमें आंदोलन की अंतिम रणनीति तय की जाएगी। महापंचायत को संबोधित करते हुए टिकैत ने सरकार पर वादाखिलाफी का आरोप लगाया। कहा कि इसी के चलते वर्कर्स और हेल्पर्स को आंदोलन की राह पर चलने को विवश होना पड़ा। सरकार की नीयत आम जन और कर्मियों की मांगों को पूरा करने के बजाय नेतृत्व को कमजोर करने की रही है।

सरकार महिलाओं को डरा-धमकाकर आंदोलन तोड़ने का मंसूबा पाले है। सरकार इस मुगालते में न रहे कि आंगनबाड़ी वर्कर्स का मानदेय काटकर सरकारी खजाने भर जाएंगे। इसलिए सरकार हठधर्मिता छोड़कर आंदोलनरत कर्मियों की मांगों को अविलंब पूरा करे। महापंचायत की अध्यक्षता देवेंद्री शर्मा, कृष्णा ने की। महापंचायत में मुख्य प्रस्ताव आंगनबाड़ी नेता शकुंतला ने रखा और धन्यवाद प्रस्ताव पुष्पा दलाल ने दिया। संयुक्त किसान मोर्चा हरियाणा के नेता इंद्रजीत सिंह, रत्न मान, जोगेंद्र नैन, सत्यवान, अमरजीत, अभिमन्यु कुहाड़, जनवादी महिला समिति की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष जगमति सांगवान, सर्व कर्मचारी संघ के प्रदेश अध्यक्ष सुभाष लांबा, सीटू प्रदेश अध्यक्ष सुरेखा, महासचिव जय भगवान, एआईयूटीयूसी राज्य अध्यक्ष राजेंद्र सिंह, इंटक राज्य महासचिव धरमवीर लोहान, खेत मजदूर यूनियन नेता प्रेम चंद ने संबोधित किया।

Leave a Reply

Next Post

हमारे लोगों ने ही पंजाब में हरवा दिया, गोवा में सेक्युलर ही हो गए खिलाफ: मल्लिकार्जुन खड़गे

शेयर करे इंडिया रिपोर्टर लाइव नई दिल्ली 27 मार्च 2022। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव में करारी हार का ठीकरा अपने ही नेताओं और गठबंधन की पार्टियों पर फोड़ा है। उन्होंने कहा कि पार्टी के अपने ही नेताओं ने पंजाब में परेशानियां खड़ी […]

You May Like

बांग्लादेश की शेख हसीना को प्रत्यर्पित करने की मांग पर भारत ने दिखाया कड़ा रुख....|....ईडी ने दाऊद इब्राहिम के भाई इकबाल कास्कर पर की बड़ी कार्रवाई, जब्त किया ठाणे का फ्लैट....|....केंद्रीय गृहमंत्री बोले- सुरक्षा ढांचे को मजबूत करे आईबी, भविष्य की चुनौतियों के लिए तैयार रहे....|....इस बार गणतंत्र नहीं, वीर बाल दिवस पर मिलेगा बहादुर बच्चों को पुरस्कार; राष्ट्रपति करेंगी सम्मानित....|....वक्फ संशोधन विधेयक को लेकर राज्यों से सुझाव लेगी संयुक्त संसदीय समिति, 26-27 दिसंबर को होगी अहम बैठक....|....संभल, वाराणसी के बाद जौनपुर में मंदिर विवाद, शाही पुल की दीवार के अंदर मां काली की मूर्ति होने का दावा....|....सीएम आतिशी के सामने होंगी अलका!... 28 सीटों पर बनी बात; आज आ सकती है कांग्रेस की दूसरी लिस्ट....|....विष्णु के सुशासन में महिलाओं को मिल रहा सम्मानः विधायक अमर अग्रवाल ....|....तेलुगु फिल्म से डेब्यू करेंगी आयरा बंसल ....|....देश के 45 शहरों में रोज़गार मेला, पीएम मोदी 71000 युवाओं को देंगे नियुक्ति पत्र