कमलेश तिवारी हत्याकांड : 3 दिन के अंदर पुलिस अधिकारियों के तीन अलग-अलग बयान?

indiareporterlive
शेयर करे

इंडिया रिपोर्टर लाइव

सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी कमलेश के परिजनों से बात मुलाकात की है. लेकिन इस पूरे घटनाक्रम के बीच पुलिस की ओर से आए बयानों पर भी सवाल उठ रहे  हैं.  

लखनऊ: लखनऊ में हिंदू समाज पार्टी के नेता कमलेश तिवारी हत्याकांड मामले में पुलिस ने अब तक 5 लोगों को हिरासत में लिया है. जिसमें तीन लोग सूरत से और 2 लोग उत्तर प्रदेश से हैं. हालांकि जिन 2 लोगों ने इस हत्याकांड को अंजाम दिया है वह अभी गिरफ्त से दूर हैं. उत्तर प्रदेश के डीजीपी ओपी सिंह का कहना है कि कमलेश की हत्या उनके पैगंबर को लेकर दिए गए एक बयान की वजह से की गई है. वहीं पुलिस को इस मामले में कुछ सबूत मिले हैं. जिसमें सीसीटीवी फुटेज, तमंचा, होटल से बरामद भगवा रंग का कुर्ता शामिल हैं. इसके साथ ही सूरत की एक दुकान का डिब्बा भी शामिल है. लेकिन इस बीच कमलेश तिवारी का परिजनों का कहना है कि उनको पुलिस की जांच में पूरी तरह से विश्वास नहीं हो रहा है. कमलेश के बेटे सत्यम तिवारी का कहना है कि जिन लोगों को पुलिस ने पकड़ा है अगर उनके खिलाफ कोई सबूत है तो मामले की जांच एएनआई करे. वहीं परिवार ने इस हत्याकांड में एक बीजेपी नेता का भी नाम लिया है. मामले में फजीहत होते देख उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से परिवार के बेटे को सरकारी नौकरी, सुरक्षा और आवास देने का आश्वासन दिया है. सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी कमलेश के परिजनों से बात मुलाकात की है. लेकिन इस पूरे घटनाक्रम के बीच पुलिस की ओर से आए बयानों पर भी सवाल उठ रहे  हैं.  

एसएसपी कलानिधि नैथानी ने 18 अक्टूबर को कहा

 शुरुआती जांच में यह आपसी रंजिश का मामला लगता है. लोग उनसे मिलने आए थे, और उनसे कुछ दुश्मनी थी. ऐसा लगता है कि ये लोग कमलेश तिवारी को जानते थे. ऐसा लगता है कि किसी जानने वाले ने ही तिवारी की हत्या की है.

डीजीपी ओपी सिंह ने 19 अक्टूबर को कहा

 इस हत्याकांड में गुजरात तक कनेक्शन मिलने के बाद भी अभी तक आरोपियों का किसी आतंकवादी समूह से जुड़े होने के सबूत नहीं मिले हैं. पहली नजर में यह हत्या तिवारी की हत्या उनके साल 2015 में दिए गए बयान की वजह से हुई है. हालांकि इस मामले में सभी आरोपियों के पकड़े जाने के बाद ही साफ हो सकेगा. 
 
डीजीपी ओपी सिंह ने 21अक्टूबर को कहा

  मैं किसी भी संभावना से इनकार नहीं कर रहा हूं.’ (जब उनसे सवाल किया गया कि क्या किसी आतंकवादी संगठन से भी रिश्ता है जिस पर वह एक दिन पहले इनकार कर चुके थे) उन्होंने कहा- देखिए, कई तरह के आतंकी मॉड्यूल हैं. कुछ स्वयंभू मॉड्यल्स हैं. स्लीपर मॉड्यूल भी हैं. कुछ मॉड्यूल आतंकी संगठनों से भी जुड़े हैं. हम कोण से जांच कर रहे हैं. जब बाकी आरोपियों को पकड़ लेंगे, तभी पूरा सच जान पाएंगे.

Leave a Reply

Next Post

लंदन के मेयर सादिक़ ख़ान कश्मीर पर भारत विरोधी मार्च के ख़िलाफ़

शेयर करेलंदन के मेयर सादिक़ ख़ान ने कश्मीर मुद्दे को लेकर दिवाली पर भारत विरोधी मार्च की योजना की निंदा की है. इंडिया रिपोर्टर लाइव सादिक़ ख़ान ने कहा कि इससे ब्रिटेन की राजधानी लंदन में अलगाव को बढ़ावा मिलेगा. ख़ान ने आयोजकों और इसमें हिस्सा लेने वालों से रैली […]

You May Like

बांग्लादेश की शेख हसीना को प्रत्यर्पित करने की मांग पर भारत ने दिखाया कड़ा रुख....|....ईडी ने दाऊद इब्राहिम के भाई इकबाल कास्कर पर की बड़ी कार्रवाई, जब्त किया ठाणे का फ्लैट....|....केंद्रीय गृहमंत्री बोले- सुरक्षा ढांचे को मजबूत करे आईबी, भविष्य की चुनौतियों के लिए तैयार रहे....|....इस बार गणतंत्र नहीं, वीर बाल दिवस पर मिलेगा बहादुर बच्चों को पुरस्कार; राष्ट्रपति करेंगी सम्मानित....|....वक्फ संशोधन विधेयक को लेकर राज्यों से सुझाव लेगी संयुक्त संसदीय समिति, 26-27 दिसंबर को होगी अहम बैठक....|....संभल, वाराणसी के बाद जौनपुर में मंदिर विवाद, शाही पुल की दीवार के अंदर मां काली की मूर्ति होने का दावा....|....सीएम आतिशी के सामने होंगी अलका!... 28 सीटों पर बनी बात; आज आ सकती है कांग्रेस की दूसरी लिस्ट....|....विष्णु के सुशासन में महिलाओं को मिल रहा सम्मानः विधायक अमर अग्रवाल ....|....तेलुगु फिल्म से डेब्यू करेंगी आयरा बंसल ....|....देश के 45 शहरों में रोज़गार मेला, पीएम मोदी 71000 युवाओं को देंगे नियुक्ति पत्र