स्वदेशी 5जी-4जी प्रौद्योगिकी देश में इसी साल होगी शुरू, मंत्री बोले- एक करोड़ कॉल का साथ में परीक्षण

Indiareporter Live
शेयर करे

इंडिया रिपोर्टर लाइव

नई दिल्ली 24 जनवरी 2023। भारत में विकसित 5जी और 4जी दूरसंचार प्रौद्योगिकी की शुरुआत देश में इसी साल यानी 2023 से हो जाएगी। इस दौरान हम करीब 50,000 से 70,000 टावर और स्थलों पर इसे शुरू करेंगे। 2024 से पूरी दुनिया को इन प्रौद्योगिकी की पेशकश की जाएगी। दूरसंचार मंत्री अश्विनी वैष्णव ने सोमवार को कहा, सिर्फ पांच देशों के पास ‘एंड-टु-एंड’ 4जी और 5जी दूरसंचार प्रौद्योगिकी उपलब्ध है। भारत ने भी निजी-सार्वजनिक भागीदारी के जरिये अपनी प्रौद्योगिकी विकसित की है। इसमें एक साथ एक करोड़ कॉल आने पर स्थिति को संभालने का परीक्षण किया गया है।

बिजनेस-20(बी-20) मंच को संबोधित करते हुए वैष्णव ने कहा कि निजी-सार्वजनिक भागीदारी को साथ लेकर चलने के हमारे रुख की वजह से हमें समाधान मिला है। इसमें मूल (कोर) को विकसित किया गया है। सार्वजनिक क्षेत्र और सार्वजनिक कोष ने इसमें निवेश किया। बाकी निजी भागीदारी से प्राप्त हुआ।  कोरोना संकट के वक्त पूरी दुनिया थम गई थी। अर्थव्यवस्थाएं ठप पड़ गई थीं। ऐसे में पीएम मोदी ने जो रुख अपनाया, वह उपभोग पर केंद्रित था और वित्तीय क्षेत्र का बड़ा हिस्सा निवेश में लगा दिया गया। मैं देख सकता हूं कि आने वाले पांच से छह साल में दुनिया में हर जगह भारत की मिसाल दी जाएगी। -अश्विनी वैष्णव, दूरसंचार मंत्री

एपल देश में बढ़ाएगा विनिर्माण : गोयल
वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि आईफोन कंपनी एपल भारत में विनिर्माण बढ़ाने की योजना बना रही है। उन्होंने कहा, अनुकूल कारोबारी माहौल भारत में वैश्विक कंपनियों को उनका आधार बनाने में मदद कर रहा है। भारत में कानून व्यवस्था दुरुस्त है। सरकारी नीतियां और व्यापारिक मॉडल पारदर्शी हैं, जिससे भारत विदेशी निवेशकों के लिए उपयुक्त स्थान है। -बी-20 में कुछ विदेशी कंपनियों की सफलता की कहानी साझा करते हुए मंत्री ने कहा, एपल पहले से ही अपने कुल विनिर्माण का 5-7 फीसदी भारत में करती है। अगर मैं गलत नहीं हूं तो वह भारत में 25% तक विनिर्माण का लक्ष्य बना रही है। -एपल के लिए भारत में फॉक्सकॉन, विस्ट्रॉन और पेगाट्रॉन आईफोन बनाती हैं।

पीएम गति शक्ति की लागत घटाने में बड़ी भूमिका : डीपीआईआईटी
निवेश एवं आंतरिक व्यापार संवर्द्धन विभाग (डीपीआईआईटी) के सचिव अनुराग जैन ने कहा, पीएम गति शक्ति पहल लॉजिस्टिक की लागत कम करने, दक्षता बढ़ाने और कारोबार को फायदा पहुंचाने में अहम भूमिका निभाएगी। पहल के जरिये लॉजिस्टिक लागत को कम कर कारोबार को फायदा पहुंचाने का लक्ष्य है।
-पीएम गति शक्ति पोर्टल पर मौजूदा ढांचागत सुविधाओं के 1,600 से भी अधिक के आंकड़े हैं।

दुनिया के लिए मूल्यवर्द्धन करने वाला होगा बी-20 मंच : चंद्रशेखरन
बी-20 इंडिया के अध्यक्ष एन चंद्रशेखरन ने सोमवार को कहा कि भारत की अगुवाई में इस मंच की महत्वपूर्ण भूमिका है। उसके पास ऐसे एजेंडा पर काम करने का अनूठा मौका है, जो सभी जी-20 देशों व बाकी दुनिया के लिए मूल्यवर्द्धन करने वाला होगा। टाटा संस के चेयरमैन ने कहा, मंच ने 9 क्षेत्रों की पहचान की है। इनमें सात के लिए विशेष कार्यसमूह बने हैं। बाकी दो के लिए कार्रवाई समूहों का गठन किया गया है।

Leave a Reply

Next Post

मझधार में फंसा पाकिस्तान: IMF की शर्त मानी तो शरीफ को लग सकता है चुनावी झटका, न मानी तो दिवालिया होने का खतरा

शेयर करे इंडिया रिपोर्टर लाइव इस्लामाबाद 24 जनवरी 2023। भारी आर्थिक संकट से जूझ रही पाकिस्तान सरकार अब बीच मंझधार में फंसती नजर आ रही है। दरअसल, कंगाली की मार झेल रही शहबाज सरकार को फिलहाल आर्थिक मदद की सख्त जरूरत है जिसके लिए उसे अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) के […]

You May Like

बांग्लादेश में हिंदू नेता की बेरहमी से हत्या, भारत ने अल्पसंख्यकों की सुरक्षा पर उठाए सवाल....|....सड़क किनारे खड़े डंपर से टकराई कार, चार की मौत और महिला समेत दो घायल, जिला अस्पताल रेफर....|....ताइवान पर ड्रैगन की दोहरी रणनीति, ADIZ में घुसे 14 चीनी विमान; जवाब में ताइपे की कड़ी नजरबंदी....|....महबूबा ने भाजपा पर साधा निशाना: कहा- 'कब्रें खोदना बंद करें; मुगलों के वंशज हम में नहीं रजवाड़ों में मिलेंगे'....|....'दुनिया की शीर्ष सैन्य शक्ति बनेगा भारत', राजनाथ बोले- 2029 तक तीन लाख करोड़ के रक्षा उत्पादन का लक्ष्य....|....भारत में स्थापित होगा इंटरनेशनल बिग कैट अलायंस का मुख्यालय, सरकार खर्च करेगी 150 करोड़ रुपये....|....लगातार मजबूत हो रहा भारत का रक्षा क्षेत्र, वार्षिक उत्पादन 1.75 लाख करोड़ पहुंचने की संभावना....|....पंचायत चुनाव के उम्मीदवारों को धमकाने के आरोपों पर CM सरमा का जवाब, कहा- कांग्रेस ने असम को बदनाम किया....|....संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में विस्तार की वकालत, IGN अध्यक्ष बोले- भारत सीट का प्रमुख दावेदार....|....चेन्नई लायंस ने इंडियनऑयल अल्टीमेट टेबल टेनिस नीलामी में चीनी पैडलर फैन सिकी को सबसे अधिक कीमत पर खरीदा