स्वदेशी 5जी-4जी प्रौद्योगिकी देश में इसी साल होगी शुरू, मंत्री बोले- एक करोड़ कॉल का साथ में परीक्षण

Indiareporter Live
शेयर करे

इंडिया रिपोर्टर लाइव

नई दिल्ली 24 जनवरी 2023। भारत में विकसित 5जी और 4जी दूरसंचार प्रौद्योगिकी की शुरुआत देश में इसी साल यानी 2023 से हो जाएगी। इस दौरान हम करीब 50,000 से 70,000 टावर और स्थलों पर इसे शुरू करेंगे। 2024 से पूरी दुनिया को इन प्रौद्योगिकी की पेशकश की जाएगी। दूरसंचार मंत्री अश्विनी वैष्णव ने सोमवार को कहा, सिर्फ पांच देशों के पास ‘एंड-टु-एंड’ 4जी और 5जी दूरसंचार प्रौद्योगिकी उपलब्ध है। भारत ने भी निजी-सार्वजनिक भागीदारी के जरिये अपनी प्रौद्योगिकी विकसित की है। इसमें एक साथ एक करोड़ कॉल आने पर स्थिति को संभालने का परीक्षण किया गया है।

बिजनेस-20(बी-20) मंच को संबोधित करते हुए वैष्णव ने कहा कि निजी-सार्वजनिक भागीदारी को साथ लेकर चलने के हमारे रुख की वजह से हमें समाधान मिला है। इसमें मूल (कोर) को विकसित किया गया है। सार्वजनिक क्षेत्र और सार्वजनिक कोष ने इसमें निवेश किया। बाकी निजी भागीदारी से प्राप्त हुआ।  कोरोना संकट के वक्त पूरी दुनिया थम गई थी। अर्थव्यवस्थाएं ठप पड़ गई थीं। ऐसे में पीएम मोदी ने जो रुख अपनाया, वह उपभोग पर केंद्रित था और वित्तीय क्षेत्र का बड़ा हिस्सा निवेश में लगा दिया गया। मैं देख सकता हूं कि आने वाले पांच से छह साल में दुनिया में हर जगह भारत की मिसाल दी जाएगी। -अश्विनी वैष्णव, दूरसंचार मंत्री

एपल देश में बढ़ाएगा विनिर्माण : गोयल
वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि आईफोन कंपनी एपल भारत में विनिर्माण बढ़ाने की योजना बना रही है। उन्होंने कहा, अनुकूल कारोबारी माहौल भारत में वैश्विक कंपनियों को उनका आधार बनाने में मदद कर रहा है। भारत में कानून व्यवस्था दुरुस्त है। सरकारी नीतियां और व्यापारिक मॉडल पारदर्शी हैं, जिससे भारत विदेशी निवेशकों के लिए उपयुक्त स्थान है। -बी-20 में कुछ विदेशी कंपनियों की सफलता की कहानी साझा करते हुए मंत्री ने कहा, एपल पहले से ही अपने कुल विनिर्माण का 5-7 फीसदी भारत में करती है। अगर मैं गलत नहीं हूं तो वह भारत में 25% तक विनिर्माण का लक्ष्य बना रही है। -एपल के लिए भारत में फॉक्सकॉन, विस्ट्रॉन और पेगाट्रॉन आईफोन बनाती हैं।

पीएम गति शक्ति की लागत घटाने में बड़ी भूमिका : डीपीआईआईटी
निवेश एवं आंतरिक व्यापार संवर्द्धन विभाग (डीपीआईआईटी) के सचिव अनुराग जैन ने कहा, पीएम गति शक्ति पहल लॉजिस्टिक की लागत कम करने, दक्षता बढ़ाने और कारोबार को फायदा पहुंचाने में अहम भूमिका निभाएगी। पहल के जरिये लॉजिस्टिक लागत को कम कर कारोबार को फायदा पहुंचाने का लक्ष्य है।
-पीएम गति शक्ति पोर्टल पर मौजूदा ढांचागत सुविधाओं के 1,600 से भी अधिक के आंकड़े हैं।

दुनिया के लिए मूल्यवर्द्धन करने वाला होगा बी-20 मंच : चंद्रशेखरन
बी-20 इंडिया के अध्यक्ष एन चंद्रशेखरन ने सोमवार को कहा कि भारत की अगुवाई में इस मंच की महत्वपूर्ण भूमिका है। उसके पास ऐसे एजेंडा पर काम करने का अनूठा मौका है, जो सभी जी-20 देशों व बाकी दुनिया के लिए मूल्यवर्द्धन करने वाला होगा। टाटा संस के चेयरमैन ने कहा, मंच ने 9 क्षेत्रों की पहचान की है। इनमें सात के लिए विशेष कार्यसमूह बने हैं। बाकी दो के लिए कार्रवाई समूहों का गठन किया गया है।

Leave a Reply

Next Post

मझधार में फंसा पाकिस्तान: IMF की शर्त मानी तो शरीफ को लग सकता है चुनावी झटका, न मानी तो दिवालिया होने का खतरा

शेयर करे इंडिया रिपोर्टर लाइव इस्लामाबाद 24 जनवरी 2023। भारी आर्थिक संकट से जूझ रही पाकिस्तान सरकार अब बीच मंझधार में फंसती नजर आ रही है। दरअसल, कंगाली की मार झेल रही शहबाज सरकार को फिलहाल आर्थिक मदद की सख्त जरूरत है जिसके लिए उसे अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) के […]

You May Like

बांग्लादेश की शेख हसीना को प्रत्यर्पित करने की मांग पर भारत ने दिखाया कड़ा रुख....|....ईडी ने दाऊद इब्राहिम के भाई इकबाल कास्कर पर की बड़ी कार्रवाई, जब्त किया ठाणे का फ्लैट....|....केंद्रीय गृहमंत्री बोले- सुरक्षा ढांचे को मजबूत करे आईबी, भविष्य की चुनौतियों के लिए तैयार रहे....|....इस बार गणतंत्र नहीं, वीर बाल दिवस पर मिलेगा बहादुर बच्चों को पुरस्कार; राष्ट्रपति करेंगी सम्मानित....|....वक्फ संशोधन विधेयक को लेकर राज्यों से सुझाव लेगी संयुक्त संसदीय समिति, 26-27 दिसंबर को होगी अहम बैठक....|....संभल, वाराणसी के बाद जौनपुर में मंदिर विवाद, शाही पुल की दीवार के अंदर मां काली की मूर्ति होने का दावा....|....सीएम आतिशी के सामने होंगी अलका!... 28 सीटों पर बनी बात; आज आ सकती है कांग्रेस की दूसरी लिस्ट....|....विष्णु के सुशासन में महिलाओं को मिल रहा सम्मानः विधायक अमर अग्रवाल ....|....तेलुगु फिल्म से डेब्यू करेंगी आयरा बंसल ....|....देश के 45 शहरों में रोज़गार मेला, पीएम मोदी 71000 युवाओं को देंगे नियुक्ति पत्र