गृह मंत्री अमित शाह की अरुणाचल यात्रा से बौखलाया चीन, बताया- संप्रभुता का उल्लंघन

Indiareporter Live
शेयर करे

इंडिया रिपोर्टर लाइव

नई दिल्ली 10 अप्रैल 2023। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह सोमवार 10 अप्रैल को अरुणाचल प्रदेश के दौरे पर हैं. इस बीच चीन ने अमित शाह के इस दौरे पर ऐतराज जाहिर किया है. चीन के विदेश मंत्रालय ने एक बयान जारी करके कहा है कि अमित शाह की यात्रा उसके क्षेत्रीय संप्रभुता का उल्‍लंघन है. चीन ने यह भी कहा कि वह गृह मंत्री शाह की अरुणाचल प्रदेश यात्रा का पुरजोर विरोध करता है. बता दें कि गृह मंत्री अरुणाचल के गांव किबिथू की यात्रा पर हैं. यह गांव भारत और चीन की सीमा पर स्थित है।

गृह मंत्री अमित शाह का यह दौरा ऐसे समय पर हो रहा है, जब पिछले सप्‍ताह ही चीन ने पूर्वी अरुणाचल प्रदेश में 11 जगहों के नाम बदल दिए थे. चीन ने दावा किया था कि वे दक्षिणी तिब्‍बत में कुछ भौगोलिक नामों का मानकीकरण कर रहा है. भारत ने चीन के इस कदम का कड़ा विरोध किया था।

भारतीय विदेश मंत्रालय किया था कड़ा विरोध
भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्‍ता अरिंदम बागची ने कहा था कि यह पहली बार नहीं है, जब चीन ने इस तरह का प्रयास किया है. बागची ने कहा, ‘हम इस प्रयास को पूरी तरह से खारिज करते हैं. अरुणाचल प्रदेश भारत का अभिन्‍न अंग था, है और आगे भी रहेगा.’ उन्‍होंने कहा कि चीन के नाम बदलने से जमीनी हकीकत नहीं बदल जाएगी।

‘वाइब्रेंट विलेज प्रोग्राम’ की शुरुआत
बता दें कि अरुणाचल प्रदेश में अमित शाह केंद्र की ओर से चलाई जा रही विकास योजनाओं का शुभारंभ किया. गांव किबिथू में गृह मंत्री ने ‘वाइब्रेंट विलेज प्रोग्राम’ (VVP) की शुरुआत की. इसी बजट में सरकार ने वाइब्रेंट विलेज प्रोग्राम की घोषणा की थी. किबिथू गांव से चीनी सीमा महज एक किलोमीटर दूर है. गृह मंत्री अरुणाचल प्रदेश के अंजॉ जिले के किबिथू में आईटीबीपी कर्मियों से बातचीत भी करेंगे।


बजट में की थी वाइब्रेंट विलेज प्रोग्राम की घोषणा
गृह मंत्रालय की ओर से शनिवार को जारी एक बयान में कहा गया था कि पीएम मोदी के नेतृत्व में भारत सरकार ने वित्तीय वर्ष 2022-23 से 2025-26 के लिए 4,800 करोड़ रुपये के केंद्रीय आवंटन के साथ ‘वाइब्रेंट विलेज प्रोग्राम’ (वीवीपी) को मंजूरी दी है. इसमें 2500 करोड़ रुपये विशेष रूप से सड़क संपर्क के लिए निर्धारित किए गए हैं।

Leave a Reply

Next Post

पीएम मोदी ने सिखों के लिए जो किया, उससे खालिस्तान आंदोलन खात्मे की कगार पर, वित्त मंत्री से बोले अमेरिकी सिख

शेयर करे इंडिया रिपोर्टर लाइव नई दिल्ली 11 अप्रैल 2023। सिख अमेरिकियों के एक प्रतिनिधिमंडल ने यहां यात्रा पर आई वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से कहा है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की तरफ से सिख समुदाय के हित में उठाए गए कदमों के कारण पृथक खालिस्तानी आंदोलन कमजोर हुआ है। […]

You May Like

बांग्लादेश की शेख हसीना को प्रत्यर्पित करने की मांग पर भारत ने दिखाया कड़ा रुख....|....ईडी ने दाऊद इब्राहिम के भाई इकबाल कास्कर पर की बड़ी कार्रवाई, जब्त किया ठाणे का फ्लैट....|....केंद्रीय गृहमंत्री बोले- सुरक्षा ढांचे को मजबूत करे आईबी, भविष्य की चुनौतियों के लिए तैयार रहे....|....इस बार गणतंत्र नहीं, वीर बाल दिवस पर मिलेगा बहादुर बच्चों को पुरस्कार; राष्ट्रपति करेंगी सम्मानित....|....वक्फ संशोधन विधेयक को लेकर राज्यों से सुझाव लेगी संयुक्त संसदीय समिति, 26-27 दिसंबर को होगी अहम बैठक....|....संभल, वाराणसी के बाद जौनपुर में मंदिर विवाद, शाही पुल की दीवार के अंदर मां काली की मूर्ति होने का दावा....|....सीएम आतिशी के सामने होंगी अलका!... 28 सीटों पर बनी बात; आज आ सकती है कांग्रेस की दूसरी लिस्ट....|....विष्णु के सुशासन में महिलाओं को मिल रहा सम्मानः विधायक अमर अग्रवाल ....|....तेलुगु फिल्म से डेब्यू करेंगी आयरा बंसल ....|....देश के 45 शहरों में रोज़गार मेला, पीएम मोदी 71000 युवाओं को देंगे नियुक्ति पत्र