
इंडिया रिपोर्टर लाइव
काठमांडू 05 अगस्त 2023। नेपाल की राजधानी काठमांडू में भारतीय दूतावास और नेपाल के संघीय मामलों और सामान्य प्रशासन मंत्रालय ने शुक्रवार को भारत की सहायता से विकासात्मक परियोजनाओं को शुरू करने के लिए चार समझौता ज्ञापनों (MoU) पर हस्ताक्षर किए । भारतीय अनुदान के तहत शुरू होने वाली इन चार परियोजनाओं में से तीन शिक्षा क्षेत्र में और एक परियोजना जल आपूर्ति और स्वच्छता में होगी, जिनकी कुल अनुमानित लागत 170 मिलियन यानि 17 करोड़ नेपाली रुपए होगी।
काठमांडू में भारतीय दूतावास की एक विज्ञप्ति में कहा गया कि इन परियोजनाओं के लिए भारत सरकार अनुदान सहायता देगी। वर्ष 2003 से अब तक भारत ने नेपाल को स्वास्थ्य, शिक्षा, पेयजल, संचार संपर्क और स्वच्छता के क्षेत्र में लगभग 1220 करोड़ नेपाली रुपये की लागत वाली 546 परियोजनाओं को अनुदान सहायता दी है। इन परियोजनाओं के निर्माण से स्थानीय समुदाय के लिए बेहतर शिक्षा सुविधाएं और जल आपूर्ति और स्वच्छता सुविधाएं प्रदान की जाएंगी और नेपाल में लोगों के जीवन की गुणवत्ता में सुधार होगा।
बयान के अनुसार, 2003 से, भारत ने नेपाल के सभी 7 प्रांतों में स्वास्थ्य, शिक्षा, पेयजल, कनेक्टिविटी, स्वच्छता और अन्य सार्वजनिक उपयोगिताओं के निर्माण के क्षेत्रों में 546 एचआईसीडीपी शुरू की है। इनमें से 483 परियोजनाएँ पूरी हो चुकी हैं और शेष 63 परियोजनाएँ कार्यान्वयनाधीन हैं। सभी प्रोजेक्ट की कुल लागत एनपीआर 1220 करोड़ (INR. 762 करोड़) के आसपास है। ये परियोजनाएं अधिकतर नेपाली सरकार के स्थानीय अधिकारियों के माध्यम से कार्यान्वित की जाती हैं।