‘परमाणु हमला किया तो किम जोंग शासन का होगा अंत’, बाइडन ने उत्तर कोरिया को दी चेतावनी

Indiareporter Live
शेयर करे

इंडिया रिपोर्टर लाइव

वांशिगटन 27 अप्रैल 2023। दक्षिण कोरिया और अमेरिका ने किम जोंग के शासन को खत्म करने की चेतावनी दी है। राष्ट्रपति जो बाइडन और दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति यून सुक येओल का कहना है कि अगर उत्तर कोरिया परमाणु हथियारों का इस्तेमाल करता है तो इसकी प्रतिक्रिया विनाशकारी होगी। उसे अपने शासन के अंत का सामना करना पड़ेगा। ओवल ऑफिस वार्ता के बाद बाइडन ने दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति के साथ एक संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में कहा कि दक्षिण कोरिया का सुरक्षा कवच अमेरिका है। उत्तर कोरिया के आक्रामक मिसाइल परीक्षणों के सामने परमाणु-सशस्त्र को मजबूत किया जा रहा है। इस तरह की कार्रवाई करने वाले किसी भी शासन का अंत होगा।

40 साल बाद तैनात होगा परमाणु सशस्त्र पनडुब्बी
वहीं, अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन और दक्षिण कोरियाई राष्ट्रपति यून सुक येओल ने बुधवार को व्हाइट हाउस में एक ऐतिहासिक और नए समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं। बताया जा रहा है कि इसका उद्देश्य उत्तर कोरिया के हमले को रोकना है। 

अमेरिका के एक अधिकारी ने बताया कि समझौते के तहत 40 साल के बाद अमेरिका पहली बार दक्षिण कोरिया में परमाणु बैलिस्टिक पनडुब्बी का बेड़ा स्थापित कर सकेगा। उन्होंने कहा कि यह कदम उत्तर कोरिया से मिल रही धमकियों को देखते हुए लिया गया है। अमेरिका ने 1980 के दशक के बाद इस तरह की नई प्रतिबद्धता जताई है।

अमेरिका में आए हुए हैं यून

दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति यून और उनकी पत्नी किम केओन अमेरिका में अपनी दूसरी राजकीय यात्रा पर हैं। इस दौरान उन्होंने उत्तर कोरिया को कड़े शब्दों में चुनौती दी है। यून आज कांग्रेस के संयुक्त सत्र को संबोधित करेंगे और अमेरिकी उपराष्ट्रपति कमला हैरिस और विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकेन के साथ दोपहर का भोजन करेंगे। शुक्रवार को वह बोस्टन में मैसाचुसेट्स प्रौद्योगिकी संस्थान एमआईटी और हार्वर्ड विश्वविद्यालय जाएंगे। बाद में शनिवार को स्वदेश लौटने आएंगे। यून ने कहा कि उनकी प्राथमिकता शांति बनाए रखना है। परमाणु हमले की स्थिति बनी तो उत्तर कोरिया को तगड़ा जवाब दिया जाएगा। 

Leave a Reply

Next Post

'कोई कितना भी बड़ा गठबंधन बना ले, भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई जारी रहेगी', पीएम मोदी का सख्त संदेश

शेयर करे इंडिया रिपोर्टर लाइव नई दिल्ली 27 अप्रैल 2023। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को कहा कि भ्रष्टाचार के खिलाफ उनकी सरकार की कार्रवाई से कुछ लोग नाराज हैं, लेकिन वह भ्रष्टाचार, भाई-भतीजावाद के खिलाफ इस लड़ाई से पीछे नहीं हटेंगे, भले ही उनके विरोधी उनके खिलाफ कितना भी […]

You May Like

बांग्लादेश की शेख हसीना को प्रत्यर्पित करने की मांग पर भारत ने दिखाया कड़ा रुख....|....ईडी ने दाऊद इब्राहिम के भाई इकबाल कास्कर पर की बड़ी कार्रवाई, जब्त किया ठाणे का फ्लैट....|....केंद्रीय गृहमंत्री बोले- सुरक्षा ढांचे को मजबूत करे आईबी, भविष्य की चुनौतियों के लिए तैयार रहे....|....इस बार गणतंत्र नहीं, वीर बाल दिवस पर मिलेगा बहादुर बच्चों को पुरस्कार; राष्ट्रपति करेंगी सम्मानित....|....वक्फ संशोधन विधेयक को लेकर राज्यों से सुझाव लेगी संयुक्त संसदीय समिति, 26-27 दिसंबर को होगी अहम बैठक....|....संभल, वाराणसी के बाद जौनपुर में मंदिर विवाद, शाही पुल की दीवार के अंदर मां काली की मूर्ति होने का दावा....|....सीएम आतिशी के सामने होंगी अलका!... 28 सीटों पर बनी बात; आज आ सकती है कांग्रेस की दूसरी लिस्ट....|....विष्णु के सुशासन में महिलाओं को मिल रहा सम्मानः विधायक अमर अग्रवाल ....|....तेलुगु फिल्म से डेब्यू करेंगी आयरा बंसल ....|....देश के 45 शहरों में रोज़गार मेला, पीएम मोदी 71000 युवाओं को देंगे नियुक्ति पत्र