इंडिया रिपोर्टर लाइव
नई दिल्ली 25 फरवरी 2023। पूर्वोत्तर में इन दिनों चुनावी बयार बह रही है। आने वाली 27 तारीख को वहां के दो राज्यों नगालैंड और मेघालय में मतदान होना है। इसके लिए भाजपा ताबड़तोड़ प्रचार में लगी है। ना केवल भाजपा के बड़े नेता बल्कि खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वहां रैलियां कर रहे हैं। इसी बीच शुक्रवार को नगालैंड में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने नगालैंड बीजेपी अध्यक्ष तेमजेन इमना अलांग की जमकर तारीफ की। जिसके बाद सोशल मीडिया पर अपने अलग अंदाज के लिए जाने जानेवाले इमना अलांग ने प्रधानमंत्री के लिए कुछ ऐसा कह दिया, जिसको लेकर फिर वो चर्चा में आ गए हैं।
नगालैंड के भाजपा प्रमुख तेमजेन इमना को लेकर क्या बोले पीएम मोदी?
नगालैंड में शुक्रवार को अपनी जनसभा के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राज्य के भाजपा प्रमुख की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा कि ‘आपके नेता तेमजेन इमना ने सोशल मीडिया पर धमाल मचाया हुआ है। उन्हें पूरा देश सुनता है। वह डिजिटल प्लेटफॉर्म पर नगालैंड और नॉर्थईस्ट के लोगों की बात शानदार तरीके से रख रहे हैं। मैं भी सोशल मीडिया पर उनको देखता हूं।’
पीएम मोदी से तारीफ सुन गदगद हुए तेमजेन इमना
मंच से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अपनी तारीफ सुनने के तेमजेन भी काफी खुश नजर आए। उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी का वीडियो ट्विटर पर शेयर करके आभार भी जताया है। वीडियो के साथ उन्होंने जो कैप्शन लिखा अब उसकी चारों ओर चर्चा हो रही है। उन्होंने लिखा, ‘गुरुजी ने बोल दिया!बस हम तो धन्य हो गए!
पहले भी वायरल हो चुके हैं इमना के पोस्ट
इससे पहले, उन्होंने जनसंख्या नियंत्रण को लेकर कुछ ऐसा बोला था जिसने खूब सुर्खियां बटोरी थीं, दरअसल, विश्व जनसंख्या दिवस के मौके पर उन्होंने ट्वीट कर जनसंख्या नियंत्रण का विकल्प सुझाया था। उन्होंने कहा कि ‘आइये हम जनसंख्या वृद्धि के मुद्दों के प्रति समझदार हों और सीमित बच्चे पैदा करने के बारे में सोंचें। या फिर मेरी तरह सिंगल रहकर हम जनसंख्या नियंत्रण के लिए एक स्थायी समाधान दे सकते हैं। उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि आइये सिंगल रहने के आंदोलन में शामिल होइये।’ उसके पहले अलांग ने अपनी छोटी आंखों को लेकर भी कुछ ऐसा कहा था, जिसका सोशल मीडिया पर वीडियो तेजी से वायरल हुआ। गौरतलब है कि नगालैंड की 60 सदस्यीय विधानसभा सीटों पर 27 फरवरी को चुनाव होगा। वर्तमान में राज्य में बीजेपी-एनडीपीपी गठबंधन की सरकार है।