इंडिया रिपोर्टर लाइव
नई दिल्ली 12 मार्च 2024। आईपीएल 2024 की शुरुआत में अब 10 दिन से भी कम समय बचा है। टूर्नामेंट के 17वें संस्करण में हार्दिक पांड्या मुंबई इंडियंस की कप्तानी करते नजर आएंगे। उन्हें रोहित शर्मा की जगह टीम की कमान सौंपी गई है। स्टार ऑलराउंडर के नेतृत्व में गुजरात ने आईपीएल 2022 का खिताब हासिल किया था। इसके अगले सीजन में टीम ने फाइनल का सफर तय किया लेकिन चेन्नई से उसे खिताबी मैच में हार का सामना करना पड़ा। अब हार्दिक मुंबई के लिए खेलते नजर आएंगे। इस बीच ऑस्ट्रेलिया के पूर्व स्पिनर ने गुजरात के पूर्व कप्तान को लेकर बड़ा बयान दिया है।
गुजरात को नहीं खलेगी हार्दिक की कमी
माना जा रहा है कि गुजरात टाइटंस को हार्दिक पांड्या की कमी खल सकती है। हालांकि, दिग्गज गेंदबाज ब्रैड हॉग ने कहा है कि स्टार ऑलराउंडर के बगैर भी टीम अच्छी स्थिति में है। पू्र्व क्रिकेटर का मानना है कि हार्दिक का टीम में नहीं होना कोई बहुत बड़ा नुकसान नहीं है। हॉग ने कहा, “मुझे नहीं लगता कि हार्दिक पंड्या वास्तव में (गुजरात टाइटंस के लिए) इतनी बड़ी क्षति है। हां, वह मध्य क्रम में एक गुणवत्ता वाले ऑलराउंडर हैं, लेकिन वे इसे कवर कर सकते हैं। उनके पास वास्तव में अच्छे गेंदबाज हैं। वह शीर्ष क्रम में बल्लेबाजी के लिए मौजूद, लेकिन मुझे नहीं लगता कि वह वहां सबसे उपयुक्त था, इसलिए टीम के लिए उसके बिना बेहतर है।”
हॉग ने दी मुंबई को खास सलाह
भारत के लिए हार्दिक ने अपने अब तक के करियर में 92 टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों में 1348 रन और 73 विकेट हासिल किए हैं। उन्होंने मुंबई के लिए 2015 में डेब्यू किया। 92 आईपीएल मैचों में पांड्या ने 1476 रन बनाए और 42 विकेट चटकाए हैं। हॉग ने मुंबई को हार्दिक से निचले क्रम में बल्लेबाजी कराने की सलाह दी। उन्होंने आगे कहा, “निचले क्रम में एक भारतीय ऑलराउंडर को बल्लेबाजी कराना मुंबई के लिए बेहतर है और मुझे लगता है कि हार्दिक यहीं बल्लेबाजी करेंगे। मुझे लगता है कि हम हार्दिक को मुंबई इंडियंस के साथ अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए देखेंगे।