इंडिया रिपोर्टर लाइव
वॉशिंगटन 05 जून 2023। अमेरिका की राजधानी वॉशिंगटन डीसी के ऊपर रविवार को एक अज्ञात विमान उड़ता दिखाई दिया। संवेदनशील इलाका होने के चलते अमेरिकी वायुसेना के एफ-16 जेट विमानों ने भी उड़ान भरी। एफ-16 ने अज्ञात विमान के पायलट से संपर्क करने की कोशिश की लेकिन विमान से किसी तरह का कोई जवाब नहीं दिया गया। आखिरकार अज्ञात विमान वॉशिंगटन डीसी के नजदीक स्थित वर्जीनिया के जंगलों में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। अमेरिकी वायुसेना का कहना है कि उन्होंने विमान को निशाना नहीं बनाया।
अमेरिकी वायुसेना के विमान ने संपर्क करने की कोशिश की थी
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, एफ-16 जेट ने सुपरसोनिक स्पीड से उड़ान भरी, जिससे वॉशिंगटन डीसी में विमान की तेज ध्वनि सुनी गई और लोग घबरा गए। यूएस नॉर्थ अमेरिकन एयरोस्पेस डिफेंस कमांड ने बयान जारी कर कहा है कि एफ-16 जेट ने विमान के पायलट का ध्यान बंटाने के लिए आग की लपटे भी छोड़ी लेकिन सारी कोशिशें बेकार गईं। वहीं अज्ञात विमान के अचानक संवेदनशील क्षेत्र में उड़ान भरने के कारण अमेरिकी संसद और राष्ट्रपति भवन में अलर्ट जारी कर दिया गया था। राष्ट्रपति जो बाइडन को भी इसके बारे में जानकारी दी गई है।
विमान में दो महिलाएं एक बच्ची सवार थी
अब मीडिया रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि दुर्घटनाग्रस्त हुआ विमान सेसेना 560 सिटेशन वी, विमान था और वह रविवार शाम करीब 3.20 बजे वर्जीनिया के जॉर्ज वॉशिंगटन नेशनल फॉरेस्ट में क्रैश हो गया। हादसे के वक्त विमान में चार लोग सवार थे, जिनके बारे में अभी तक पता नहीं चल पाया है। वर्जीनिया स्टेट पुलिस दुर्घटनाग्रस्त विमान की तलाश में खोजी अभियान चला रही है। अंधेरा होने की वजह से खोजी अभियान में दिक्कतें आ रही हैं और अब सोमवार को ही दुर्घटनास्थल फिर से अभियान चलाया जाएगा।
जांच में पता चला है कि विमान फ्लोरिडा की कंपनी एनकोर मोटर्स ऑफ मेलबर्न का विमान था। कंपनी की अध्यक्ष बारबरा रुमपेल के पति जॉन रुमपेल ने बताया कि विमान पर उनकी बेटी, उनकी नातिन और उसकी नैनी विमान में सवार थी। ये लोग न्यूयॉर्क के ईस्ट हैम्पटन से नॉर्थ कैरोलिना स्थित अपने घर लौट रहे थे। अभी तक विमान में सवार लोगों का कुछ पता नहीं चल पाया है।