पाकिस्तान भारत से फिर शुरू करेगा व्यापार, इमरान ने भारत संग व्यापार को दी मंजूरी

indiareporterlive
शेयर करे

इकॉनोमिक कॉर्डिनेशन ने की थी अपील

19 माह बाद किया भारत से व्यापार बहाली का फैसला

इंडिया रिपोर्टर लाइव

इस्लामाबाद 31 मार्च 2021। भारत और पाकिस्तान के बीच व्यापार को लेकर इमरान खान की कैबिनेट ने बड़ा फैसला लिया है. आर्थिक मामलों से जुड़ी कैबिनेट ने भारत के साथ ट्रेड को मंजूरी दी है. अब पाकिस्तान जून 2021 तक भारत से कपास का आयात करेगा.

इकॉनोमिक कॉर्डिनेशन ने की थी अपील

दरअसल, पाकिस्तान की कैबिनेट इकॉनोमिक कॉर्डिनेशन कमेटी ने बुधवार को अपनी एक रिपोर्ट पेश की. इस रिपोर्ट में भारत के साथ कपास और चीनी का ट्रेड शुरू करने की अपील की गई थी.  कमेटी की इस रिपोर्ट को मंजूरी मिलने के बाद पाकिस्तान आधिकारिक रूप से भारत से व्यापार शुरू करने की तैयारी में है.

19 माह से बंद है ट्रेड

भारत और पाकिस्तान के बीच आपसी संबंधों की नाराजगी जगजाहिर है. साल 2019 में अगस्त में जम्मू कश्मीर से धारा 370 हटने के बाद पाकिस्तान और तिलमिला उठा था. पाकिस्तान ने भारत के साथ ट्रेड बंद कर दिया था. उधर भारत ने भी पुलवामा हमले के बाद से पाकिस्तान से आने वाली सभी वस्तुओं पर 200 प्रतिशत ड्यूटी लगा दी थी. जिसके चलते दोनों देशों के बीच व्यापार लगभग ठप हो गया था. पाकिस्तान चीनी और कपास के आयात के पक्ष में इसलिए आया है क्योंकि पाकिस्तान को इन दोनों के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ रही थी.

इससे पहले मई 2020 में पाकिस्तान ने भारत से आयात होने वाली दवाइयों और रॉ मैटेरियल पर लगे प्रतिबंध को भी हटा लिया था. पाकिस्तान ने यह फैसला कोरोना महामारी को देखते हुए लिया था जिससे की मुल्क के लोगों को दवाओं और स्वास्थ्य संबंधी अन्य चीजों की कमी का सामना ना करना पड़े.

कम हो रही हैं तल्खियां?

पड़ोसी मुल्कों के बीच की तल्खियां बीते कुछ समय से कम होता नजर आ रहा है. पहले पाकिस्तानी सेना के प्रमुख कमर बाजवा ने भारत के साथ अच्छे रिश्तों की पैरवी की थी. इसके बाद इमरान खान का भी बयान सामने आया था.हाल ही में पीएम मोदी ने पाकिस्तान के पीएम के कोरोना संक्रमित होने के बाद उनके जल्द स्वस्थ्य होने की कामना की थी. इसके अलावा पीएम मोदी ने पाकिस्तान के प्रमुख को नेशनल डे पर बधाई दी थी. हालांकि, जवाब में इमरान खान ने फिर जम्मू-कश्मीर के मसले का राग अलाप था।

Leave a Reply

Next Post

कोविड-19 के संक्रमण को देखते हुए कलेक्टर द्वारा आदेश जारी

शेयर करेनगरीय क्षेत्रों में व्यापारिक प्रतिष्ठानों के संचालन का निर्धारित किया गया समय इंडिया रिपोर्टर लाइव बिलासपुर 31 मार्च 2021। वर्तमान में कोरोना पाॅजिटिव प्रकरणों की संख्या में लगातार वृद्धि होने फलस्वरूप जिला प्रशासन के द्वारा प्रत्येक स्तर पर पूर्व में अधिरोपित प्रतिबंधों का कड़ाई से पालन सुनिश्चित कराने हेतु […]

You May Like

दुनिया के हालात बदलेंगे यूपी के डिफेंस सेक्टर की तस्वीर, 25 हजार करोड़ के रक्षा उत्पादों का होगा निर्यात....|....फिल्म के प्रमोशन में अक्षय कुमार ने फैंस से की अपील, बोले- ‘केसरी 2’ का ना करें अपमान, फोन रखें दूर....|....'भाजपा समाज को बांट रही, हम इसे बर्दाश्त नहीं करेंगे', मुस्लिम धर्म गुरुओं के साथ बैठक में ममता....|....ड्रग्स का उत्पादन, वितरण और उपभोग पर कड़ी नजर, इन दवा दुकानों की सूची गृह सचिव को उपलब्ध कराने का आदेश....|...."झारखंड कल्याण की चिंता छोड़ परिवार कल्याण पर सिमटा JMM महाधिवेशन", प्रतुल शाहदेव का हमला....|....रोहित शर्मा को लेकर आई बड़ी खबर, एमसीए ने लिया बड़ा फैसला....|....यात्रा में घोड़ा-खच्चर बीमार हुए तो होंगे क्वारंटीन, कोटमा और फाटा में स्थापित किए गए सेंटर....|....'सभी याद रखें सोनिया-राहुल जमानत पर बाहर', नेशनल हेराल्ड केस में भाजपा का हमला, ममता को भी सुनाई खरी-खरी....|....नए वक्फ कानून पर सुनवाई आज; मंत्री रिजिजू बोले- भरोसा है, अदालत विधायी मामले में दखल नहीं देगी....|....'पाकिस्तान ने तालिबान पर दोहरा चरित्र अपनाया, आतंकवाद पर अपने ही जाल में फंसा', जयशंकर की खरी-खरी