इंडिया रिपोर्टर लाइव
हंबनटोटा 22 अगस्त 2023। पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला श्रीलंका के हंबनटोटा में खेला जा रहा है। दोनों टीमें इसे एशिया कप की तैयारी के तौर पर खेल रही हैं। एशिया कप का आगाज 30 अगस्त से होना है। उससे पहले यह वनडे सीरीज खत्म हो जाएगी। पहले मुकाबले में पाकिस्तान की हालत खराब है। उसने शुरुआती दो ओवर में दो विकेट गंवा दिए। इनमें फखर जमान और कप्तान बाबर आजम के विकेट शामिल हैं। इसके बाद मोहम्मद रिजवान भी पवेलियन लौट चुके हैं। 10 ओवर के बाद पाकिस्तान का स्कोर तीन विकेट पर 46 रन है। फिलहाल इमाम उल हक और अगहा सलमान क्रीज पर मौजूद हैं।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान की टीम को पहला झटका पहले ओवर की चौथी गेंद पर लगा जब फजलहक फारूकी ने फखर जमान को मोहम्मद नबी के हाथों कैच कराया। फखर चार गेंदों में दो रन बना सके। इसके बाद दूसरे ओवर में मुजीब उर रहमान ने कप्तान बाबर आजम को एल्बीडब्ल्यू आउट किया। वह खाता भी नहीं खोल सके। आठवें ओवर में मुजीब उर रहमान ने मोहम्मद रिजवान को एल्बीडब्ल्यू आउट किया। वह 22 गेंदों में चार चौके की मदद से 21 रन बना सके। अफगानिस्तान की कप्तानी हशमतुल्लाह शाहिदी कर रहे हैं।
एशिया कप की शुरुआत 30 अगस्त से होने जा रही है। इस बार टूर्नामेंट वनडे फॉर्मेट और हाईब्रिड मॉडल में खेला जा रहा है। पाकिस्तान और श्रीलंका इसकी सह-मेजबानी कर रहे हैं। चार मैच पाकिस्तान में और सुपर-फोर, फाइनल समेत नौ मैच श्रीलंका में खेले जाएंगे। टूर्नामेंट का पहला मैच पाकिस्तान और नेपाल के बीच मुल्तान में खेला जाएगा। भारत, पाकिस्तान और नेपाल को ग्रुप-ए, जबकि बांग्लादेश, अफगानिस्तान और श्रीलंका को ग्रुप-बी में रखा गया है।
भारत अपना पहला मैच पाकिस्तान के खिलाफ दो सितंबर को पल्लीकल स्टेडियम में खेलेगा। वहीं, अफगानिस्तान को अपना पहला मैच तीन सितंबर को बांग्लादेश के खिलाफ लाहौर में खेलेगा। दोनों ग्रुप से शीर्ष चार टीमें सुपर-फोर राउंड में पहुंचेंगी। सुपर-फोर राउंड की शुरुआत छह सितंबर से होगी, जिसमें सभी टीमें आपस में भि़ड़ेंगी। इस राउंड में शीर्ष पर रहने वाली दो टीमें फाइनल में भिड़ेंगी। फाइनल 17 सितंबर को कोलंबो में खेला जाएगा।