40 पर पाकिस्तान को तीसरा झटका, फखर-बाबर और रिजवान आउट, मुजीब को दूसरी सफलता

Indiareporter Live
शेयर करे

इंडिया रिपोर्टर लाइव

हंबनटोटा 22 अगस्त 2023। पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला श्रीलंका के हंबनटोटा में खेला जा रहा है। दोनों टीमें इसे एशिया कप की तैयारी के तौर पर खेल रही हैं। एशिया कप का आगाज 30 अगस्त से होना है। उससे पहले यह वनडे सीरीज खत्म हो जाएगी। पहले मुकाबले में पाकिस्तान की हालत खराब है। उसने शुरुआती दो ओवर में दो विकेट गंवा दिए। इनमें फखर जमान और कप्तान बाबर आजम के विकेट शामिल हैं। इसके बाद मोहम्मद रिजवान भी पवेलियन लौट चुके हैं। 10 ओवर के बाद पाकिस्तान का स्कोर तीन विकेट पर 46 रन है। फिलहाल इमाम उल हक और अगहा सलमान क्रीज पर मौजूद हैं।

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान की टीम को पहला झटका पहले ओवर की चौथी गेंद पर लगा जब फजलहक फारूकी ने फखर जमान को मोहम्मद नबी के हाथों कैच कराया। फखर चार गेंदों में दो रन बना सके। इसके बाद दूसरे ओवर में मुजीब उर रहमान ने कप्तान बाबर आजम को एल्बीडब्ल्यू आउट किया। वह खाता भी नहीं खोल सके। आठवें ओवर में मुजीब उर रहमान ने मोहम्मद रिजवान को एल्बीडब्ल्यू आउट किया। वह 22 गेंदों में चार चौके की मदद से 21 रन बना सके। अफगानिस्तान की कप्तानी हशमतुल्लाह शाहिदी कर रहे हैं।

एशिया कप की शुरुआत 30 अगस्त से होने जा रही है। इस बार टूर्नामेंट वनडे फॉर्मेट और हाईब्रिड मॉडल में खेला जा रहा है। पाकिस्तान और श्रीलंका इसकी सह-मेजबानी कर रहे हैं। चार मैच पाकिस्तान में और सुपर-फोर, फाइनल समेत नौ मैच श्रीलंका में खेले जाएंगे। टूर्नामेंट का पहला मैच पाकिस्तान और नेपाल के बीच मुल्तान में खेला जाएगा। भारत, पाकिस्तान और नेपाल को ग्रुप-ए, जबकि बांग्लादेश, अफगानिस्तान और श्रीलंका को ग्रुप-बी में रखा गया है। 

भारत अपना पहला मैच पाकिस्तान के खिलाफ दो सितंबर को पल्लीकल स्टेडियम में खेलेगा। वहीं, अफगानिस्तान को अपना पहला मैच तीन सितंबर को बांग्लादेश के खिलाफ लाहौर में खेलेगा। दोनों ग्रुप से शीर्ष चार टीमें सुपर-फोर राउंड में पहुंचेंगी। सुपर-फोर राउंड की शुरुआत छह सितंबर से होगी, जिसमें सभी टीमें आपस में भि़ड़ेंगी। इस राउंड में शीर्ष पर रहने वाली दो टीमें फाइनल में भिड़ेंगी। फाइनल 17 सितंबर को कोलंबो में खेला जाएगा।

Leave a Reply

Next Post

धोनी की सीख पर अमल करेंगे ऋतुराज गायकवाड़, कहा- टीम की कप्तानी करना मुश्किल काम

शेयर करे इंडिया रिपोर्टर लाइव नई दिल्ली 22 अगस्त 2023। भारतीय बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ का मानना है कि किसी टीम का नेतृत्व करना आसान काम नहीं है लेकिन वह अगले महीने एशियाई खेलों में भारत की कप्तानी करते समय चेन्नई सुपरकिंग्स में अपने कप्तान महेंद्र सिंह धोनी से मिली सीख […]

You May Like

बांग्लादेश में हिंदू नेता की बेरहमी से हत्या, भारत ने अल्पसंख्यकों की सुरक्षा पर उठाए सवाल....|....सड़क किनारे खड़े डंपर से टकराई कार, चार की मौत और महिला समेत दो घायल, जिला अस्पताल रेफर....|....ताइवान पर ड्रैगन की दोहरी रणनीति, ADIZ में घुसे 14 चीनी विमान; जवाब में ताइपे की कड़ी नजरबंदी....|....महबूबा ने भाजपा पर साधा निशाना: कहा- 'कब्रें खोदना बंद करें; मुगलों के वंशज हम में नहीं रजवाड़ों में मिलेंगे'....|....'दुनिया की शीर्ष सैन्य शक्ति बनेगा भारत', राजनाथ बोले- 2029 तक तीन लाख करोड़ के रक्षा उत्पादन का लक्ष्य....|....भारत में स्थापित होगा इंटरनेशनल बिग कैट अलायंस का मुख्यालय, सरकार खर्च करेगी 150 करोड़ रुपये....|....लगातार मजबूत हो रहा भारत का रक्षा क्षेत्र, वार्षिक उत्पादन 1.75 लाख करोड़ पहुंचने की संभावना....|....पंचायत चुनाव के उम्मीदवारों को धमकाने के आरोपों पर CM सरमा का जवाब, कहा- कांग्रेस ने असम को बदनाम किया....|....संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में विस्तार की वकालत, IGN अध्यक्ष बोले- भारत सीट का प्रमुख दावेदार....|....चेन्नई लायंस ने इंडियनऑयल अल्टीमेट टेबल टेनिस नीलामी में चीनी पैडलर फैन सिकी को सबसे अधिक कीमत पर खरीदा