ऑस्ट्रेलिया पर चौथे टी20 में जीत से टीम इंडिया ने बनाया खास रिकॉर्ड, पाकिस्तान को पीछे छोड़ा

Indiareporter Live
शेयर करे

इंडिया रिपोर्टर लाइव

नई दिल्ली 02 दिसंबर 2023। भारत टी20 अंतरराष्ट्रीय प्रारूप में सबसे ज्यादा जीत दर्ज करने वाली टीम बन गई है। भारतीय क्रिकेट टीम ने रायपुर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथे टी20 मैच के दौरान यह उपलब्धि हासिल की। भारत ने चौथा मैच 20 रन से जीता और 175 रन के लक्ष्य का पीछा कर रही ऑस्ट्रेलियाई टीम को सात विकेट पर 154 रन पर रोक दिया। भारत ने न केवल पांच मैचों की सीरीज में 3-1 से बढ़त हासिल की बल्कि इस प्रारूप में अपनी 136वीं जीत भी दर्ज की। भारत ने 2006 में इस प्रारूप में डेब्यू के बाद से अब तक 213 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं जिसमें से उसने 136 मैच जीते हैं, 67 हारे हैं और एक मैच टाई रहा है। तीन मैचों का कोई नतीजा नहीं निकला है। इस प्रारूप में भारत का जीत प्रतिशत 67.63 है। इस जीत के साथ ही भारत पाकिस्तान से आगे निकल गया है, जिसके नाम 226 मैचों में 135 जीत दर्ज हैं। टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अन्य शीर्ष टीमें न्यूजीलैंड (200 मैचों में 102 जीत), ऑस्ट्रेलिया (181 मैचों में 95 जीत) और दक्षिण अफ्रीका (171 मैचों में 95 जीत) हैं। मैच की बात करें तो भारत ने ऑस्ट्रेलिया को चौथे टी20 में 20 रन से हरा दिया और पांच मैचों की टी20 सीरीज में 3-1 की अजेय बढ़त बना ली है। रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में नौ विकेट खोकर 174 रन बनाए। इसके जवाब में ऑस्ट्रेलियाई टीम सात विकेट खोकर 154 रन ही बना सकी और मैच के साथ सीरीज भी हार गई। सीरीज का पांचवां और आखिरी मैच तीन दिसंबर को बंगलूरू के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा। 

भारत के लिए सबसे ज्यादा 46 रन रिंकू सिंह ने बनाए। यशस्वी जायसवाल ने 37 और जितेश शर्मा ने 35 रन का योगदान दिया। ऋतुराज गायकवाड़ 32 रन बनाकर आउट हुए। ऑस्ट्रेलिया के लिए बेन ड्वारिशस ने तीन और तनवीर सांघा-जेसन बेहरनडॉर्फ ने दो-दो विकेट लिए। एरोन हार्डी को एक विकेट मिला। इस मुकाबले में टीम इंडिया आखिरी दो ओवर में सिर्फ 13 रन बना पाई और पांच विकेट गंवा दिए। इसी वजह से भारत का स्कोर 200 रन के करीब नहीं पहुंच सका।

ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे ज्यादा नाबाद 36 रन कप्तान मैथ्यू वेड ने बनाए। ट्रेविस हेड ने 31 और मैथ्यू शॉर्ट ने 22 रन का योगदान दिया। बेन मैकडरमॉट और टिम डेविड ने 19-19 रन का योगदान दिया। भारत की जीत में सबसे ज्यादा योगदान स्पिन गेंदबाजों का था। ऑस्ट्रेलिया के शुरुआती चार विकेट भारतीय स्पिनर्स ने ही लिए थे। अक्षर पटेल ने तीन और दीपक चाहर ने दो विकेट लिए। रवि बिश्नोई और आवेश खान को एक-एक विकेट मिला। हालांकि, भारतीय स्पिनर्स ने बेहद कंजूसी के साथ गेंदबाजी की और अक्षर-रवि ने मिलकर आठ ओवर में 33 रन दिए और चार विकेट झटके।

Leave a Reply

Next Post

थापा, संजीत और पंघाल ने जीते स्वर्ण; सचिन लक्ष्य ने भी जीते खिताब

शेयर करे छत्तीसगढ़ रिपोर्टर शिलांग 02 दिसंबर 2023। विश्व चैंपियनशिप और एशियाई खेलों में नहीं चुने गए विश्व चैंपियनशिप (2019) के रजत पदक विजेता अमित पंघाल (51 किग्रा) ने राष्ट्रीय चैंपियनशिप में स्वर्ण जीतकर अपना दबदबा फिर बनाया है। उन्होंने चंडीगढ़ के अंशुल पूनिया को 5-0 से हराया। पंघाल की […]

You May Like

कार्तिक आर्यन धर्मा प्रोडक्शंस और महावीर जैन फिल्म्स की ‘नागजिला’ में इच्छाधारी नाग के रूप में नजर आएंगे....|....'विकसित भारत केवल सपना नहीं, एक साझा राष्ट्रीय मिशन है', अमेरिका में बोलीं वित्त मंत्री....|....नई दिल्ली में गृहमंत्री अमित शाह के साथ सीएम विष्णुदेव साय की बैठक: नक्सल मामले पर बनी विशेष रणनीति....|....मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ईडी ने साउथ सुपरस्टार महेश बाबू को भेजा समन, 27 अप्रैल को पेश होने का आदेश....|....40 साल बाद जेद्दा में पीएम मोदी की ऐतिहासिक यात्रा, भारत-सऊदी में होंगे 6 बड़े समझौते....|....पोप फ्रांसिस के निधन पर भारत में तीन दिन का राजकीय शोक, गृह मंत्रालय ने की घोषणा....|....अपने सबसे बड़े प्रोजेक्ट ‘महाभारत’ पर आमिर ने दी बड़ी अपडेट, जानें कब फ्लोर पर आएगी फिल्म....|....'शुभमन गिल में महान कप्तान बनने के सभी गुण मौजूद', राशिद खान ने गुजरात टाइटंस के कैप्टन की तारीफ की....|....एक राष्ट्र-एक चुनाव पर JPC की बैठक आज, सात घंटे चलेगी; पहला सत्र सुप्रीम कोर्ट के पूर्व न्यायाधीश के साथ....|....10 राज्यों में अगले पांच दिन तक तेज लू; पश्चिम से लेकर पूर्वोत्तर तक तूफान-बारिश के साथ गिरेंगे ओले