
इंडिया रिपोर्टर लाइव
बेंगलुरु 07 दिसंबर 2023। मुस्लिम धर्मगुरू सैयद तनवीर हाशमी को लेकर वरिष्ठ भाजपा विधायक बसनगौड़ा पाटिल यतनाल के बयान पर विवाद बढ़ गया है। अब उनके बयान को लेकर कर्नाटक के सीएम सिद्धारमैया ने चुनौती दी है। सिद्दारमैया ने कहा है कि यतनाल अपने इस आरोप को साबित करें कि मुस्लिम धर्मगुरू सैयद तनवीर हाशमी के आतंकी समूह आईएसआईएस के साथ संबंध हैं। सिद्धारमैया ने यह भी कहा कि भाजपा नेता को इस संबंध में केंद्रीय एजेंसियों से जांच करानी चाहिए। उन्होंने कहा कि यतनाल की अपनी पार्टी भी केंद्र में है तो उन्हें इसमें कोई परेशानी नहीं आएगी।
यतनाल ने लगाए थे ये आरोप
दरअसल, कर्नाटक में भाजपा विधायक बसनगौड़ा पाटिल यतनाल ने बीते बुधवार को अपनी एक पोस्ट में आरोप लगाया था कि तनवीर पीर (हाशमी) एक आतंकी समर्थक है। उनके पूरे मध्य पूर्व के आतंकी संगठनों से संबंध हैं। इसके साथ ही उन्होंने मुस्लिम धर्मगुरु के साथ राज्य के सीएम सिद्धारमैया द्वारा मंच साझा करने पर भी हमला बोला था। उन्होंने लिखा था कि सिद्धारमैया ने ‘आईएसआईएस के जाने-माने हमदर्द’ हाशमी के साथ मंच साझा किया था। इसके साथ ही भाजपा विधायक ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर की गई अपनी पोस्ट में कुछ तस्वीरें भी साझा की थीं। जिनके बारे में उन्होंने बताया था कि ये तस्वीरें उसकी मध्य पूर्व की हालिया यात्राओं की हैं। जहां तनवीर पीर (हाशमी) ने आतंकी समर्थकों और कट्टरपंथी इस्लामिक गुर्गों से मुलाकात की थी।
शाह को भी लिखा था पत्र
इस मामले में भाजपा विधायक ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को भी पत्र लिखा था। जिसमें उन्होंने लिखा था, ‘यह मेरी जानकारी में आया है कि पीर (हाशमी) पहले मध्य पूर्वी देशों में कट्टरपंथी इस्लामी संगठन के नेताओं से मिल चुके हैं। इससे भी अधिक चिंताजनक बात यह है कि यह पहली बार नहीं है जब पीर ने सीएम से मुलाकात की है। पूर्व में वे दोनों कई बार मुलाकात कर चुके है।’ इसके अलावा, विधायक ने दावा किया कि उन्हें विश्वसनीय जानकारी मिली है कि पीर भारत में अशांति पैदा करने के इरादे से मुस्लिम देशों से धन ला रहा है। उन्होंने पत्र में यह भी कहा कि मेरा दृढ़ विश्वास है कि यह हमारे देश के सर्वोत्तम हित में है कि पीर की केंद्रीय एजेंसियों द्वारा गहन जांच की जाए। क्योंकि मुझे संदेह है कि स्थानीय पुलिस उसके खिलाफ कोई कार्रवाई करने से बचने के लिए राज्य प्रशासन के साथ मिलीभगत कर रही है।
सिद्दारमैया ने किया आरोपों पर पलटवार
इन आरोपों पर पत्रकारों से बात करते हुए सीएम सिद्धारमैया ने पलटवार किया। उन्होंने कहा कि वह पीर हाशमी को कई सालों से जानते हैं। उन्होंने कहा कि यतनाल नफरत और अल्पसंख्यक विरोधी राजनीति करते हैं। उन्हें चुनाव जीतने के लिए ऐसा नहीं करना चाहिए। इस दौरान सीएम ने उन्हें झूठा करार दिया। सिद्धारमैया ने कहा कि अब हाशमी ने उनसे अपना आरोप साबित करने के लिए कहा है तो उन्हें ऐसा करने दीजिए। आखिरकार केंद्र में उनकी सरकार है।