रायपुर जिले के 57 चिकित्सालयों में कोरोना के निःशुल्क टीकाकरण की व्यवस्था

indiareporterlive
शेयर करे

इंडिया रिपोर्टर लाइव

रायपुर 26 मार्च 2021। रायपुर जिले में 57 चिकित्सालयों में कोरोना के जांच और निःशुल्क वैक्सीन लगाने की व्यवस्था की गई है। पात्र नागरिक अपना फोटो पहचान पत्र दिखाकर किसी भी कोविड टीकाकरण केन्द्र में कोविड टीकाकरण लगवा सकते हैं।

ये चिकित्सालय है एम.एम.आई. नारायणा हॉस्पिटल, छत्तीसगढ़ डेंटल एण्ड मल्टी सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल, आरोग्य हॉस्पिटल, यशोदा चिल्ड्रेन हॉस्पिटल, कान्हा चिल्ड्रेन हॉस्पिटल, वरदान हॉस्पिटल, कालडा बर्न प्लास्टिक सर्जरी केंद्र, मां शारदा आरोग्यधाम हॉस्पिटल, बालको मेडिकल सेंटर, लालमती मल्टी स्पेशलिटी एच.डी.सी., हरिकिशन हॉस्पिटल, देवी लक्ष्मी हॉस्पिटल, आस्था विनायक मैटरनिटी केंद्र, विद्या हॉस्पिटल किडनी केंद्र, रूपजीवन हॉस्पिटल, वैदेही हॉस्पिटल, सना हॉस्पिटल, बिहान हॉस्पिटल, अंजली चिल्ड्रेन हॉस्पिटल, आशादीप हॉस्पिटल, आयुष्मान मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल, जैन हॉस्पिटल, ममता नर्सिंग होम मल्टी स्पेशलिटी, निरोग्यम हॉस्पिटल पी.वी.टी. एल.टी.डी., श्रेयांस हॉस्पिटल एण्ड रिसर्च सेंटर, बालाजी मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल पी.वी.टी.एल.टी.डी., सुयश इंस्ट्टीयूट ऑफ मेडिकल साईस पी.वी.टी. एल.टी.डी., स्वास्तिक नर्सिंग, वी केयर सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल, उर्मिला मेमोरियल हॉस्पिटल, दानी केयर हॉस्पिटल, एकता इंस्टिट्यूट ऑफ चाईल्ड हेल्थ, रामकृष्ण केयर हॉस्पिटल, छत्तीसगढ़ मेडिकल आर.सी., साई पैकरा हॉस्पिटल, मेघा पॉलीक्लीनिक, अग्रसेन हॉस्पिटल, कंवर नर्सिंग होम, एन.के.डी. हॉस्पिटल मैटरनिटी केंद्र, सोनी मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल एम.एच., संत गरीबदास आई हॉस्पिटल, शाह नर्सिंग होम, सर्व ट्रामा हॉस्पिटल, ओम हॉस्पिटल, उपाध्याय हॉस्पिटल, राम हॉस्पिटल, अग्रवाल हॉस्पिटल, अरिहंत हॉस्पिटल, आयुष मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल, छत्तीसगढ़ हॉस्पिटल मेडिकल रिसर्च सेंटर, मां शारदा नर्सिंग होम, मित्तल इंस्ट्टीयूट ऑफ मेडिकल साइंस, नारायणा हॉस्पिटल, अनंत साई हॉस्पिटल, मेडिसाईन हॉस्पिटल, संकल्प मेडिकल एण्ड रिसर्च इंस्ट्टीयूट पी.वी.टी. एल.टी.डी, वी वाय इंस्ट्टीयूट ऑफ मेडिकल साइंस पी.वी.टी. एल.टी.डी।

उल्लेखनीय है कि 60 वर्ष से अधिक के वरिष्ठ नागरिक के अलावा 45 वर्ष से अधिक आयु के गंभीर मरीजों का कोविड टीकाकरण किया जा रहा है। टीकाकरण के लिए 45 वर्ष से 59 वर्ष के मध्य वाले नागरिकों को न्यूनतम एम.बी.बी.एस वाले डाक्टर का निर्धारित प्रारूप में प्रमाण पत्र उपलब्ध कराना होगा। नागरिक आधार कार्ड, वोटर आई डी कार्ड, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस,एन.पी.आर कार्ड, पेंशन दस्तावेज में कोई एक दस्तावेज लाकर टीकाकरण करवा सकता है। इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए इस नं 7869019063 में सुबह 8 बजे से रात 8 बजे तक संपर्क किया जा सकता है। इस संबंध में निकटतम स्वास्थ्य केंद्र से  अथवा निःशुल्क हेल्पलाइन नंबर -104 पर भी संपर्क किया जा सकता है।

Leave a Reply

Next Post

कोविड केयर सेंटर्स को दोबारा खोलने और निजी अस्पतालों में भी कोरोना के इलाज के संबंध में स्वास्थ्य विभाग ने सभी जिलों को जारी किए निर्देश

शेयर करे इंडिया रिपोर्टर लाइव रायपुर 26 मार्च 2021। स्वास्थ्य विभाग ने प्रदेश के सभी जिलों में पूर्व में संचालित कोविड केयर सेंटर्स (आइसोलेशन सेंटर्स) को दोबारा चालू करने और अनुमति प्राप्त निजी चिकित्सालयों में कोरोना संक्रमितों के इलाज हेतु आवश्यक समन्वय के लिए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारियों को […]

You May Like

दुनिया के हालात बदलेंगे यूपी के डिफेंस सेक्टर की तस्वीर, 25 हजार करोड़ के रक्षा उत्पादों का होगा निर्यात....|....फिल्म के प्रमोशन में अक्षय कुमार ने फैंस से की अपील, बोले- ‘केसरी 2’ का ना करें अपमान, फोन रखें दूर....|....'भाजपा समाज को बांट रही, हम इसे बर्दाश्त नहीं करेंगे', मुस्लिम धर्म गुरुओं के साथ बैठक में ममता....|....ड्रग्स का उत्पादन, वितरण और उपभोग पर कड़ी नजर, इन दवा दुकानों की सूची गृह सचिव को उपलब्ध कराने का आदेश....|...."झारखंड कल्याण की चिंता छोड़ परिवार कल्याण पर सिमटा JMM महाधिवेशन", प्रतुल शाहदेव का हमला....|....रोहित शर्मा को लेकर आई बड़ी खबर, एमसीए ने लिया बड़ा फैसला....|....यात्रा में घोड़ा-खच्चर बीमार हुए तो होंगे क्वारंटीन, कोटमा और फाटा में स्थापित किए गए सेंटर....|....'सभी याद रखें सोनिया-राहुल जमानत पर बाहर', नेशनल हेराल्ड केस में भाजपा का हमला, ममता को भी सुनाई खरी-खरी....|....नए वक्फ कानून पर सुनवाई आज; मंत्री रिजिजू बोले- भरोसा है, अदालत विधायी मामले में दखल नहीं देगी....|....'पाकिस्तान ने तालिबान पर दोहरा चरित्र अपनाया, आतंकवाद पर अपने ही जाल में फंसा', जयशंकर की खरी-खरी