कप्तान रोहित ने रचा इतिहास, इस मामले में धोनी-सरफराज की बराबरी की, शिवम दुबे के नाम बड़ी उपलब्धि

Indiareporter Live
शेयर करे

इंडिया रिपोर्टर लाइव

इंदौर 15 जनवरी 2024। अफगानिस्तान पर इंदौर में खेले गए दूसरे टी20 में जीत के साथ ही भारत ने तीन मैचों की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त ले ली है। इस मैच में जीत के साथ ही कप्तान रोहित शर्मा ने इतिहास रच दिया है। उन्होंने कई रिकॉर्ड बनाए हैं। हिटमैन ने पाकिस्तान के पूर्व कप्तान सरफराज अहमद और भारत के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के रिकॉर्ड की बराबरी की है। वहीं, शिवम दुबे ने विराट कोहली की बराबरी की है। 36 साल के रोहित ने लगातार 10 द्विपक्षीय टी20 सीरीज जीतने वाले दुनिया के सिर्फ दूसरे कप्तान बन गए हैं। इससे पहले सरफराज ने यह रिकॉर्ड बनाया था। अफगानिस्तान पर सीरीज जीत रोहित की बतौर कप्तान 12वीं द्विपक्षीय टी20 सीरीज जीत थी। यह भी एक नया रिकॉर्ड है। इसके साथ ही उन्होंने धोनी के बतौर कप्तान सबसे ज्यादा टी20 जीतने के रिकॉर्ड की भी बराबरी कर ली। धोनी की कप्तानी में टीम इंडिया ने 72 मैच खेले थे और 41 जीते थे। रोहित की कप्तानी में भारतीय टीम ने 53 मैच खेले हैं और 41 जीते हैं। तीसरे नंबर पर 30 जीत के साथ विराट कोहली हैं।

शिवम दुबे ने की कोहली की बराबरी
भारत की जीत के हीरो में से एक रहे शिवम दुबे ने नाबाद 63 रन की पारी खेली और एक विकेट भी लिया। पिछले मैच में भी उन्होंने नाबाद 60 रन बनाए थे और एक विकेट लिया था और एक खास सूची में शामिल हुए थे। शिवम एक टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में अर्धशतक लगाने और विकेट लेने वाले कुछ खास भारतीय खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल हो गए थे। हालांकि, अब दूसरी बार ऐसा करके उन्होंने विराट कोहली की बराबरी कर ली है। अब उनसे आगे सिर्फ युवराज सिंह हैं, जिन्होंने तीन बार ऐसा किया था। उन्होंने 2009 और 2012 में यह उपलब्धि हासिल की थी। वहीं, विराट कोहली ऐसा दो बार कर चुके हैं। उन्होंने 2012 और 2016 में यह रिकॉर्ड बनाया था।

मैच की बात करें तो भारतीय कप्तान रोहित ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था। पहले बल्लेबाजी करते हुए अफगानिस्तान ने 20 ओवर में सभी विकेट खोकर 172 रन बनाए। गुलबदिन नईब ने सबसे ज्यादा 57 रन बनाए। अपनी 35 गेंद की पारी में उन्होंने पांच चौके और चार छक्के लगाए। वहीं, नजीबुल्लाह जादरान ने 21 गेंद में 23 रन और करीम जनत 10 गेंद में 20 रन बनाकर आउट हुए। वहीं, मुजीब उर रहमान ने नौ गेंद में दो चौके और दो छक्के की मदद से 21 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली। भारत की ओर से अर्शदीप सिंह ने तीन विकेट लिए। वहीं, रवि बिश्नोई और अक्षर पटेल को दो-दो विकेट मिले। शिवम दुबे को एक विकेट मिला।

भारत की पारी
जवाब में भारत ने 15.4 ओवर में चार विकेट गंवाकर लक्ष्य हासिल कर लिया। रोहित लगातार दूसरे टी20 में खाता खोले बिना आउट हुए। वहीं, 14 महीने बाद टी20 में वापसी कर रहे विराट कोहली ने 16 गेंद में पांच चौके की मदद से 29 रन की पारी खेली। यशस्वी जायसवाल ने शिवम दुबे के साथ मिलकर तीसरे विकेट के लिए 92 रन की साझेदारी निभाई। यशस्वी ने 34 गेंद में पांच चौके और छह छक्के की मदद से 68 रन की तूफानी पारी खेली। जितेश खाता नहीं खोल सके। वहीं, दुबे 32 गेंद में पांच चौके और चार छक्के की मदद से 63 रन बनाकर नाबाद रहे। रिंकू नौ रन बनाकर नाबाद रहे। अफगानिस्तान की ओर से करीम जनत ने दो विकेट लिए। वहीं, फजलहक फारूकी और नवीन उल हक को एक-एक विकेट मिला।

Leave a Reply

Next Post

'हथियारों के निर्यात में वैश्विक नेतृत्व करें', मिसाइल प्रौद्योगिकी की समीक्षा कर बोले रक्षा राज्यमंत्री

शेयर करे इंडिया रिपोर्टर लाइव हैदराबाद 15 जनवरी 2024। केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट ने रविवार को हैदराबाद में डीआरडीओ के डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम मिसाइल परिसर का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने अनुसंधान केंद्र इमारत (आरसीआई) में चल रही मिसाइल प्रौद्योगिकियों और संबंधित कार्यक्रमों की समीक्षा की। मौके […]

You May Like

बहराइच में भीषण हादसा: बस ने ऑटो में मारी टक्कर, एक ही परिवार के छह लोगों की मौत... आठ की हालत नाजुक....|....नासा के अधिकारी-कर्मचारियों को भी नहीं बख्श रहे ट्रंप, अब भारतीय मूल की डीईआई प्रमुख को किया बर्खास्त....|....धोनी बने सबसे उम्रदराज प्लेयर ऑफ द मैच, बतौर फील्डर बल्लेबाजों को आउट करने के मामले में भी रचा इतिहास....|....अंबेडकर जयंती के जुलूस के दौरान डीजे की आवाज को लेकर विवाद, गोलीबारी में एक की मौत....|....बिहार में भीषण सड़क हादसा, JDU नेता समेत 2 लोगों की मौत, कार के उड़े परखच्चे....|....दिल्ली की हवा पर गडकरी जताई चिंता, कहा- दिल्ली में तीन दिन रहने से इन्फेक्शन हो सकता है.......|....अमेरिका में पहली बार ‘हिंदूफोबिया’ पर कसा शिकंजा, घृणा अपराधों की सूची में किया गया शामिल....|....पाकिस्तानी नौका का पीछा करके पकड़ी 1800 करोड़ का ड्रग, तटरक्षक बल और गुजरात एटीएस को मिली कामयाबी....|....चीनी चिकित्सा उपकरणों का आयात 33% बढ़ा, AIMED ने केंद्र से की सुरक्षा शुल्क लगाने की अपील....|....रॉबर्ट वाड्रा की ईडी सामने पेशी, जमीन सौदे मामले में ईडी ने दूसरी बार भेजा था समन