इंडिया रिपोर्टर लाइव
नई दिल्ली 03 जुलाई 2024। मेडिकल प्रवेश परीक्षा, नीट ( NEET) लीक होने के मामला चर्चा में है। इस मामले की जांच चल रही है। इस बीच साउथ सुपरस्टार और अब राजनीति में सक्रिय दलपति विजय ने इस पर टिप्पणी की है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट साझा करते हुए कहा कि लोगों का भरोसा अब इस परीक्षा से उठ गया है। साथ ही उन्होंने इस परीक्षा से छुटकारा ही इसका समाधान बताया है।
परीक्षा लीक से बचने का बताया उपाय
न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, पार्टी के एक कार्यक्रम में बोलते हुए टीवीके प्रमुख और अभिनेता विजय ने कहा, ‘लोगों का NEET परीक्षा पर से भरोसा उठ गया है। देश को NEET की जरूरत नहीं है। NEET से छूट ही इसका एकमात्र समाधान है। मैं राज्य विधानसभा में NEET के खिलाफ पारित प्रस्ताव का तहे दिल से स्वागत करता हूं। मैं केंद्र सरकार से तमिलनाडु के लोगों की भावनाओं का सम्मान करने का अनुरोध करता हूं। शिक्षा को समवर्ती सूची से राज्य सूची में लाया जाना चाहिए’।
केंद्र सरकार से किया अनुरोध
उन्होंने सरकार से अनुरोध करते हुए कहा, ‘मैं केंद्र सरकार से अनुरोध करता हूं कि वह तमिलनाडु के लोगों की भावनाओं का सम्मान करे। शिक्षा को समवर्ती सूची से राज्य सूची में लाया जाना चाहिए।’ मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, विजय ने यह भी कहा कि अंतरिम समाधान के तौर पर भारतीय संविधान में संशोधन करके ‘विशेष समवर्ती सूची’ बनाई जानी चाहिए और शिक्षा और स्वास्थ्य को इसके अंतर्गत जोड़ा जाना चाहिए।
कई ब्लॉकबस्टर फिल्मों में किया है काम
विजय का फिल्मी करियर काफी अच्छा रहा है। विजय ने बाल कलाकार के रूप में अभिनय की पारी शुरू की। सबसे पहले वे तमिल फिल्म वेत्री (1984) में एक बाल कलाकार के रूप में नजर आए। उन्होंने छह फिल्में बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट कीं। इसके बाद उन्होंने बतौर अभिनेता कई ब्लॉकबस्टर फिल्मों में काम किया है।