‘हथियारों के निर्यात में वैश्विक नेतृत्व करें’, मिसाइल प्रौद्योगिकी की समीक्षा कर बोले रक्षा राज्यमंत्री

Indiareporter Live
शेयर करे

इंडिया रिपोर्टर लाइव

हैदराबाद 15 जनवरी 2024। केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट ने रविवार को हैदराबाद में डीआरडीओ के डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम मिसाइल परिसर का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने अनुसंधान केंद्र इमारत (आरसीआई) में चल रही मिसाइल प्रौद्योगिकियों और संबंधित कार्यक्रमों की समीक्षा की। मौके पर मिसाइल और सामरिक प्रणाली के महानिदेशक (डीजीएमएसएस) यू राजा बाबू ने उन्हें विभिन्न तकनीकी विकासों के बारे में जानकारी दी।

सफल मिशनों के लिए वैज्ञानिकों को बधाई
डीआरडीएल, एएसएल और आरसीआई के लैब निदेशकों ने उनके द्वारा विकसित महत्वपूर्ण प्रणालियों और प्रौद्योगिकियों के बारे में बताया। मंत्री ने डीआरडीओ प्रतिष्ठानों द्वारा स्वदेशी रूप से विकसित मिसाइल प्रणालियों और महत्वपूर्ण प्रौद्योगिकियों का प्रदर्शन देखा। भट्ट ने अग्नि-प्राइम, आकाश, आकाश-एनजी, वशोरैड्स, प्रलय आदि सहित हाल के सफल मिशनों के लिए सभी डीआरडीओ के वैज्ञानिकों को बधाई दी।

डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम मिसाइल परिसर की सराहना
अजय भट्ट ने विभिन्न अत्याधुनिक तकनीकों को स्वदेशी बनाने और आत्मनिर्भर भारत के राष्ट्रीय लक्ष्य के अनुरूप देश में रक्षा औद्योगिक आधार को मजबूत करने के लिए डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम मिसाइल परिसर की सराहना की।

बुनियादी ढांचे का उपयोग…
उन्होंने कहा, ‘रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) के पास मौजूद ज्ञान और बुनियादी ढांचे का उपयोग एमएसएमई और निजी उद्योगों द्वारा किया जाना चाहिए, जिससे हमारे देश में एक आत्मनिर्भर रक्षा औद्योगिक पारिस्थितिकी तंत्र की स्थापना होगी।’

उन्होंने कहा कि डीआरडीओ को दूसरे देशों को हथियार प्रणालियां निर्यात करने में विश्व नेता के रूप में उभरना चाहिए। उन्होंने जोर देकर यह भी कहा कि आज रक्षा केवल भूमि, समुद्र या आकाश तक सीमित नहीं है, बल्कि इसमें अंतरिक्ष भी शामिल है।

Leave a Reply

Next Post

उत्तर भारत के मैदानी इलाकों में कोहरे से हालात खराब, मौसम विभाग की चेतावनी- अभी और स्थिति बिगड़ेगी

शेयर करे इंडिया रिपोर्टर लाइव नई दिल्ली 15 जनवरी 2024। सिंधु-गंगा का मैदानी इलाका इन दिनों भयंकर कोहरे की चपेट में है। सिंधु गंगा के मैदानी इलाके में पश्चिम में पाकिस्तान से लेकर पूर्व में बंगाल की खाड़ी तक का इलाका शामिल है। सैटेलाइट तस्वीरों से इसका पता चला है। […]

You May Like

दुनिया के हालात बदलेंगे यूपी के डिफेंस सेक्टर की तस्वीर, 25 हजार करोड़ के रक्षा उत्पादों का होगा निर्यात....|....फिल्म के प्रमोशन में अक्षय कुमार ने फैंस से की अपील, बोले- ‘केसरी 2’ का ना करें अपमान, फोन रखें दूर....|....'भाजपा समाज को बांट रही, हम इसे बर्दाश्त नहीं करेंगे', मुस्लिम धर्म गुरुओं के साथ बैठक में ममता....|....ड्रग्स का उत्पादन, वितरण और उपभोग पर कड़ी नजर, इन दवा दुकानों की सूची गृह सचिव को उपलब्ध कराने का आदेश....|...."झारखंड कल्याण की चिंता छोड़ परिवार कल्याण पर सिमटा JMM महाधिवेशन", प्रतुल शाहदेव का हमला....|....रोहित शर्मा को लेकर आई बड़ी खबर, एमसीए ने लिया बड़ा फैसला....|....यात्रा में घोड़ा-खच्चर बीमार हुए तो होंगे क्वारंटीन, कोटमा और फाटा में स्थापित किए गए सेंटर....|....'सभी याद रखें सोनिया-राहुल जमानत पर बाहर', नेशनल हेराल्ड केस में भाजपा का हमला, ममता को भी सुनाई खरी-खरी....|....नए वक्फ कानून पर सुनवाई आज; मंत्री रिजिजू बोले- भरोसा है, अदालत विधायी मामले में दखल नहीं देगी....|....'पाकिस्तान ने तालिबान पर दोहरा चरित्र अपनाया, आतंकवाद पर अपने ही जाल में फंसा', जयशंकर की खरी-खरी