फिल्म ‘सेल्फी’ के मजदूरों को अब तक नहीं मिला वेतन, यूनियन ने दिया बायकॉट का अल्टीमेटम

शेयर करे

इंडिया रिपोर्टर लाइव

मुंबई 27 मई 2023। निर्माता करण जौहर की बतौर निर्देशक अगली फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ का फर्स्ट लुक जारी होने के बाद से उनकी फिल्म कंपनी धर्मा प्रोडक्शंस फिर से सुर्खियों में हैं, लेकिन इसी कंपनी की बनाई फिल्म ‘सेल्फी’ में काम करने वाले मजदूरों के वेतन का भुगतान अब तक नहीं हुआ है। फिल्म में काम करने वाले मजदूरों ने अब फिल्म स्टूडियोज सेटिंग एंड अलाइड मजदूर यूनियन से अपना पैसा दिलाने के लिए मदद की गुहार लगाई है।

फिल्म स्टूडियोज सेटिंग एंड अलाइड मजदूर यूनियन की तरफ से जारी एक बयान के मुताबिक, अभिनेता अक्षय कुमार और इमरान हाशमी अभिनीत फिल्म ‘सेल्फी’ की शूटिंग के दौरान सेट लगाने वाले कर्मचारियों में से अधिकतर का अब तक पैसा नहीं मिला है। यही स्थिति मिथुन चक्रवर्ती, संजय दत्त, जैकी श्रॉफ और सनी देओल स्टारर फिल्म ‘बाप’ और आदित्य रॉय कपूर स्टारर फिल्म ‘ओम’ की भी है। आरोप है कि इन फिल्मों में काम करने वाले सेटिंग मजदूरों का पैसा अब तक नहीं दिया गया है। इस बारे में मजदूरों ने बीजेपी नेता और सांसद सनी देओल से भी मदद की गुहार लगाई लेकिन इसका कोई असर नहीं हुआ।

यूनियन के प्रेसिडेंट अशोक दूबे ने जानकारी दी है कि फिल्म स्टूडियोज सेटिंग एंड अलाइड मजदूर यूनियन के सेटिंग मेंबर्स ने फिल्म ‘ओम’ फिल्म के लिए जनवरी से लेकर अप्रैल 2021 तक काम किया। इसका 21.50 लाख रुपये से अधिक का बकाया निर्माता अहमद खान ने अब तक नहीं दिया है। पेपर डॉल एंटरटेनमेंट नामक उनकी कंपनी की एक और फिल्म ‘बाप’ में काम करने वाले मजदूरों का भी करीब इतना ही पैसा फिल्म के निर्माता पर बाकी है। इस बकाये को लेकर मामला मजदूरों और फिल्म के कला निर्देशक में गर्मागर्मी भी हो चुकी है, तब ये मामला पुलिस स्टेशन तक पहुंच गया था।

यूनियन के बयान के मुताबिक, इसके अलावा धर्मा प्रोडक्शन की फिल्म ‘सेल्फी’ में काम करने वाले मजदूरों के करीब 13.50 लाख रुपये का भुगतान अब तक नहीं हुआ है। इस फिल्म के लिए सेट लगाने का ठेका भी पेपर डॉल एंटरटेनमेंट के पास ही था। दूबे के मुताबिक 14 जुलाई 2021 को कामगार आयुक्त कार्यालय ने सभी फिल्म निर्माताओं को लिखित निर्देश दिए थे कि मजदूरों का भुगतान सीधे फिल्म निर्माता ही करेंगे लेकिन अब भी तमाम निर्माता अपना काम ठेकेदारों से करा रहे हैं। बकाया भुगतान जल्द न मिलने पर यूनियन ने पेपर डॉल एंटरटेनमेंट और निर्माता अहमद खान के साथ काम न करने की चेतावनी भी इस बयान में जारी की है।

Leave a Reply

Next Post

भारत-अमेरिका के बीच हुई वार्ता, नये रक्षा क्षेत्र विकसित करने में सहयोग पर जताई प्रतिबद्धता

शेयर करे इंडिया रिपोर्टर लाइव नई दिल्ली 27 मई 2023। अमेरिकी प्रधान उप सहायक रक्षा सचिव अंतरिक्ष नीति विपिन नारंग और इमर्जिंग कैपेबिलिटीज पॉलिसी ऑफिस के निदेशक माइकल होरोविट्ज ने नई दिल्ली में यूएस-इंडिया एडवांस्ड डोमेन डिफेंस डायलॉग (एडी3) के उद्घाटन के लिए भारतीय अधिकारियों के साथ बैठक की। अमेरिकी […]

You May Like

दुनिया के हालात बदलेंगे यूपी के डिफेंस सेक्टर की तस्वीर, 25 हजार करोड़ के रक्षा उत्पादों का होगा निर्यात....|....फिल्म के प्रमोशन में अक्षय कुमार ने फैंस से की अपील, बोले- ‘केसरी 2’ का ना करें अपमान, फोन रखें दूर....|....'भाजपा समाज को बांट रही, हम इसे बर्दाश्त नहीं करेंगे', मुस्लिम धर्म गुरुओं के साथ बैठक में ममता....|....ड्रग्स का उत्पादन, वितरण और उपभोग पर कड़ी नजर, इन दवा दुकानों की सूची गृह सचिव को उपलब्ध कराने का आदेश....|...."झारखंड कल्याण की चिंता छोड़ परिवार कल्याण पर सिमटा JMM महाधिवेशन", प्रतुल शाहदेव का हमला....|....रोहित शर्मा को लेकर आई बड़ी खबर, एमसीए ने लिया बड़ा फैसला....|....यात्रा में घोड़ा-खच्चर बीमार हुए तो होंगे क्वारंटीन, कोटमा और फाटा में स्थापित किए गए सेंटर....|....'सभी याद रखें सोनिया-राहुल जमानत पर बाहर', नेशनल हेराल्ड केस में भाजपा का हमला, ममता को भी सुनाई खरी-खरी....|....नए वक्फ कानून पर सुनवाई आज; मंत्री रिजिजू बोले- भरोसा है, अदालत विधायी मामले में दखल नहीं देगी....|....'पाकिस्तान ने तालिबान पर दोहरा चरित्र अपनाया, आतंकवाद पर अपने ही जाल में फंसा', जयशंकर की खरी-खरी