इंडिया रिपोर्टर लाइव
बिलासपुर 06 फरवरी 2021। राज्य मानसिक चिकित्सालय सेंदरी बिलासपुर में कोविड-19 में उत्कृष्ट कार्य करने वालों का सम्मान कार्यक्रम आयोजित किया गया। मुख्य आतिथ्य डाॅ. प्रमोद महाजन, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी बिलासपुर एवं डाॅ. बी. आर. नंदा अस्पताल अधीक्षक के द्वारा कोविड-19 में उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारी कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में मनोरोग विशेषज्ञ, अन्य विशेषज्ञ, चिकित्सा अधिकारी, नोडल अधिकारी, मेट्रन, सायकेट्री नर्स, स्टाॅफ नर्स, कार्यालयीन स्टाॅफ, वार्ड ब्वाय, एवं वार्ड आया को सम्मानित किया गया।